WhatsApp Channels से पैसे कैसे कमाएं? 2025 की पूरी गाइड

WhatsApp Channels से पैसे कैसे कमाएं? दोस्तों अगर आप लोग भी WhatsApp का इस्तमाल करते है और आप को अभी यह नहीं पता है कि WhatsApp अभी कुछ दिनों पहले ही इसमें कुछ नये फीचर्स को लाया है और इस फीचर्स के आने के बाद सभी लोग बहुत ही खुस हुए है.

क्योकि अब अगर कोई व्यक्ति WhatsApp का इस्तमाल अधिक कर रहा है, तो वह अब इससे एक अच्छी कमाई भी कर सकता है. WhatsApp केवल एक दुसरे से बात चित करने के लिए ही नहीं बल्कि यह अब एक कमाई करने का भी रास्ता बन चूका है. क्योकि 2025 में Meta ने इसके अंदर कुछ नये चीजो को और कमाई करने के तरीका को जोड़ा है और जो भी लोग मोबाइल चलते है. अब वो भी इससे बड़ियां कमाई कर सकेगे.

आप लोगो को तो पता ही है कि आज कल के समय में WhatsApp का इस्तमाल हर कोई करता है, चाहे वो किसी से विडियो कॉल बात करे या वॉयस कॉलिंग बात करे या फिर किसी से चैट करे आदि चीजो के लिए इसका इस्ताल किया जाता है. लेकिन आप यदि यह सोच रहे है कि हम WhatsApp Channels से पैसे कैसे कमाएं, तो इसके लिए आपको मेरी इस आर्टिकल को पढ़ना होगा.

WhatsApp Channel क्या है?

WhatsApp Channel एक प्रकार का WhatsApp के अंदर आया हुआ नया फीचर है जिसको Meta ने 2023 के बाद दुनियाभर के अंदर रोलआउट कर दिया था. यह एक प्रकार का One-Way Broadcast Platform है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति या ब्रांड अपने फॉलोअर्स को अपडेट करते है या जानकारी भेजते है या प्रमोशनल कंटेंट को भेजते है.

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें फॉलोअर्स आपको फॉलो कर सकते है परन्तु वह आपको मैसेज नहीं कर सकते है तथा Status और Chat से अलग जगह पर चैनल कंटेंट दिखाई देता है तथा इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि अब 2025 में यह Monetization होने लगा है.

WhatsApp Channels से पैसे कैसे कमाएं इसके 5 सबसे असरदार तरीके :

अगर आपको अभी भी नहीं पता है कि हम लोग अब 2025 में WhatsApp Channels से भी पैसा कमा सकते है, तो इससे पैसा कमाने के लिए मैं आप लोगो को बताउगा कि आप लोग 2025 में किन – किन तरीको से पैसा कमा सकते है. इससे पैसा कमाने के कुछ तरीको को मैं निचे बताया हूँ, जिसको आप एक बार देखले.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि आप Facebook Stars से ₹10000/महीना कैसे कमाएं? जानिए 2025 की आसान गाइड. यदि इसके बारे में जानना चाहते है, तो मेरी इस लेख को पढ़े.

1.Brand Promotion और Sponsorship से कमाई :

2025 में आप अपना कोई WhatsApp Channels को बनाया है और आपके WhatsApp Channels के उपर एक अच्छे – खासे फॉलोअर्स उपलब्ध है, तो बहुत सारे कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार या प्रमोशन करने के लिए आपको पैसे देंगी.

2.Affiliate Marketing से कमाई :

अगर आपके WhatsApp Channels पर अच्छे – खासे फॉलोअर्स उपलब्ध है, तो आप अपने Channels के उपर किसी भी प्रोडक्ट का लिंक को शेयर कर सकते है और उस लिंक की सहायता से यदि कोई प्रोडक्ट बचाता है, तो उसके लिए आपको कुछ कमीशन मिलता है. चाहे आप अपने Channels पर Amazon, Flipkart, Meesho आदि वेबसाइट का लिंक को शेयर कर सकते है तथा पैसा कमा सकते है.

3.Digital Products बेचकर कमाई करें :

आप अपने WhatsApp Channels से कमाना चाहते है, तो आप इसके उपर कोई भी Digital Products को बेचकर कमाई कर सकते है. अगर आप E-book, PDF Guide, या Course को बना लेते है, तो आप इसको ही अपने Channel पर बेच सकते है और कमा सकते है.

4.अपने Products या Services का प्रमोशन करें :

यदि आपके पास किसी प्रकार का बिज़नेस है. जैसे Freelance हो या छोटा बिजनेस हो तो आप लोग उस बिज़नेस को अपने Channel के उपर प्रचार कर के इसके जरिए से ही आप ग्राहकों के पास अपने प्रोडक्ट को पहुंचा सकते है और काफी अधिक पैसा कमा सकते है.

5.Traffic Drive करके पैसे कमाएं :

अगर आप लोगो के पास कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो आप लोग WhatsApp Channel की सहायता से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के उपर ट्रैफिक भेज सकते हैं और वहाँ से आप सभी AdSense या Affiliate से एक अच्छा पैसा कमा सकते है.

WhatsApp Channel कैसे बनाएं और सेटअप करें?

आप सभी WhatsApp Channel से पैसा कमाना चाहते है परन्तु आपको WhatsApp Channel बनाना ही नहीं आता है, तो मैं आपको बताउगा कि आप WhatsApp Channel किस तरह बनता है और उसका सेटअप कैसे किया जाता है. यह बहुत ही आसान है. 2025 में Meta ने इसको पूरी तरह से सभी देशों में लॉन्च कर दिया है और कोई भी इसका इस्तमाल कर सकता है चाहे वो बिजनेस मैन हो या फिर आप कोई कंटेंट क्रिएटर हो या फिर आम यूज़र इसका प्रोयोग सभी कर सकते है. अब मैं आपको Step-by-Step बताउगा की इसको कैसे बनाएं.

  • सबसे पहले की आप अपने WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें.
  • Updates होने के बाद आप WhatsApp को खोले और निचे की तरफ 4 tabs दिखेंगे.
  • उसमे जाकर आप Updates पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपको Create Channel का ऑप्शन दिखाई देगा औ उसके क्लिक करे.
  • अब आप अपना Channel Name, Profile Photo, Channel Description और Category सेलेक्ट करें और अपना जानकारी भरे.
  • अब आपका आपका WhatsApp Channel बन चूका है.
  • Channel बनने के बाद आप अपना नीस ढूंढें और काम करे.
  • डेली 1–2 Short और Impactful पोस्ट करे.
  • चाहे Canva से डिजाइन कर के पोस्ट डाले.
  • अब आप अपने Channel का Promotion करना शुरू करें.

FAQs – WhatsApp Channel Monetization से जुड़े 5 सवाल :

Q1:WhatsApp Channel क्या है और ये WhatsApp Group से कैसे अलग है?

उत्तर: WhatsApp Channel एक Broadcast फीचर है जहाँ एडमिन की पोस्ट सभी फॉलोअर्स को एकतरफा दिखाई जाती हैं, जबकि Group में सभी सदस्य मैसेज भेज सकते हैं.

Q2:क्या WhatsApp Channel को फ्री में बना सकते है?

उत्तर: हाँ, WhatsApp Channel बनाना पूरी तरह फ्री है. बस आपके पास अपडेटेड WhatsApp Business ऐप होना चाहिए.

Q3:WhatsApp Channel से पैसा कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स जरूरी हैं?

उत्तर: इसके लिए कोई सीमा नहीं है, लेकिन यदि आपके WhatsApp Channel पर 1000+ फॉलोअर्स है तो आप उससे एक अच्छी कमाई कर सकते है.

Q4:क्या WhatsApp Channel को अपने Instagram और YouTube से जोड़कर हमे फायदा हो सकता है?

उत्तर: हाँ, WhatsApp Channel को आप एक Funnel की तरह यूज़ कर सकते हैं — Instagram, YouTube या Email Marketing से यूज़र्स लाकर यहाँ Convert कर सकते हैं.

Q5:क्या WhatsApp Channel से Passive Income भी हो सकती है?

उत्तर: बिलकुल, अगर आपने Evergreen Content, Auto-Reply Bots और Pre-Scheduled Promotions का सिस्टम बना लिया है तो आप चैनल से नियमित रूप से कमाई कर सकते हैं.

निष्कर्ष :

दोस्तों WhatsApp Channels अब केवल Chat या बात चित करने का प्लेटफार्म नहीं रहा बल्कि यह 2025 में एक नया कमाई करना का तरीका बन चूका है. आप लोग इससे कई तरीको से कमाई कर सकते है. चाहे तो आप Affiliate Marketing करें, Digital Courses बेचें और भी कई तरीको से आप लोग इससे कमाई कर सकते है.

अब मैं यह उम्मीद कर सकता हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और आप भी अगर इससे पैसा कमाना चाहते है, तो अब देर किस बात की? अभी Channel बनाएं और कमाई करे.

Leave a Comment