Transcription Skill क्या है? 2025 में घर बैठे सीखें और पैसे कमाएं? एकदम फ्री में

Transcription Skill : दोस्तों क्या आप Transcription Skill का नाम सुना है. यदि सुना है, तो आप लोगो को पता ही होगा कि यह क्या चीज है और यदि आप लोग इसका नाम नहीं सुना है, तो आज मैं आप लोगो को बताउगा कि यह क्या चीज है और इसकी डिमांड आज कल के समय में इतना अधिक क्यों हो रहा है.

Transcription Skill एक प्रकार का ऐसे skill है, जिसका आज के समय में बहुत ही अधिक लोग इसको पसंद कर रहे है और आप लोग अगर इस skill को सिख लेते है, तो आप लोग इससे अपने घर से ही एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. यदि आप लोग अपने घर से ही पैसा कमाना चाहते है, तो आप लोगो के लिए यह skill एक बहुत ही अच्छा और बडिया तरीका है. जिससे आप लोग हर महीने लाखो और हजारो रुपये कमा सकते है.

अगर आप लोग इस skill को सुखना चाहते है और अपने घर से एक अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है, तो मैं आप लोगो को इस लेख में बताउगा की आप लोग इस skill को कहा से एकदम फ्री में सिख सकते है और इससे अपने घर से एक अच्छा पैसा कमा सकते है. आप यदि इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और जाने की यह क्या है.

Transcription क्या होता है?

अगर हम लोग Transcription skill की बात करे, तो यह एक प्रकार की एसी skill है. जिसका इस्तमाल करके व्यक्ति किसी भी ऑडियो या वीडियो या किसी मनुष्य के द्वारा बोले गए शब्दों को अच्छे से सुनकर उसको एक Text के रूप में बदलता है या लिखता है. उसी skill को हम लोग Transcription skill कहते है.

अब अगर हम लोग बात करे AI की जिसका पूरा नाम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है. तो यह भी पिछले कई सालो में पुरे दुनिया में यह अपना का बहुत ही बड़ा नाम बना चुकी है. इसके अंदर हर प्रकार के कम करने की प्रक्रिया सामिल है. लेकिन अगर हम Transcription की बात करे, तो कही ना कही AI भी इस कम को करने में मनुष्यों से पीछे है. क्योकि मनुष्य के पास AI से अधिक अद्वितीय कौशल है. जो इस कम को कर सकती है.

एक अच्छा Transcription ना केवल ऑडियो या वीडियो को सुनने के बाद उसको अच्छी तरह से लिखते है. बल्कि वो यह भी बता सकता है कि इस शब्द का अर्थ भी एकदम अच्छी तरह से बता सकता है और उसकी व्याख्या भी कर सकता है. क्योकि वह किसी भी शब्द को ना केवल सुनता है, बल्कि वो उस शब्द को अच्छी तरह से समझता भी है और सोच विचार करके ही वो किसी भी शब्द को लिखता है.

अगर अब हम लोग बात करे,की Transcription कितने प्रकार की होती है. तो मैं आप लोगो से बता दू की Transcription तीन प्रकार का होता है.

  • General Transcription
  • Medical Transcription
  • Legal Transcription

फ्री में Transcription कैसे सीखें?

आप लोग अगर Transcription को फ्री में सीखना चाहते है, तो आप इसको एकदम फ्री में भी सिख सकते है. लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहित जरूरी है कि Transcription का मतलब क्या होता है. इसका मतलब यह है कि किसी ऑडियो या वीडियो को सुनकर उसको शब्दों में लिखना और इसमें हम लोगो को सुनने की क्षमता, टाइपिंग स्पीड और सही तरीके से टेक्स्ट लिखना तथा टाइपिंग स्पीड काफी अच्छा होना चाहिए.

आप लोग यदि इसको सीखना चाहते है, तो आप लोग को सिखने के लिए बहुत सारे ऐसे websites और tools है, जो Transcription एकदम फ्री में सिखाते है. तो आप लोग वहा से भी सिख सकते है. यदि आप लोग वहा से नहीं सीखते है, तो आप लोग इसको YouTube से भी सिख सकते है. क्योकि YouTube के उपर बहुत सारे ऐसे चैनल है, जो आप लोगो को यह एकदम फ्री में सीखते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख के अंदर बताया था कि आप लोग यदि Micro Skill को सीखना चाहते है, तो आप लोग इसको एकदम फ्री में ही घर बैठे सिख सकते है और ₹5000/माह की कमाई भी कर सकते है. तो आप लोग अगर इसको सीखना चाहते है, तो मेरी उस लेख को जरुर पढ़े.

Transcription जॉब कैसे करें?

अगर आप लोग Transcription जॉब करने की सोच रहे है, तो इसके लिए आपको Transcription एकदम अच्छी य्ढ़ से आना चाहिए और इसको अच्छी तरह से सिखने के लिए आपको अपने घर पर ही एक अच्छी प्रेक्टिक करनी होगी. अच्छी प्रेक्टिक करने के लिए हमको कुछ महत्पूर्ण चीजो का होना बहुत ही जरूरी है. जैसे की Laptop/Pc, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्सन, हेडफोन और भी आदि प्रकार के चीज होना बहुत ही जरूरी है.

जॉब को पाने के लिए आपको अपना एक बहुत ही अच्छा Resume तथा Portfolio बनाये और किसी भी जॉब प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अपने जॉब के लिए Apply करे. Apply करने के बाद आपको एक छोटा सा Entry Test देना होगा. जिसमे आपको एक 2-3 मिनट का ऑडियो को सुनकर आपको उसको ट्रांसक्राइब करना होगा.यदि आप इस Test में पसा हो जाते है, तो आपको यह जॉब मिल जायेगा और फिर आप उस जॉब को कर सकते है.

Transcription से पैसे कैसे कमाएं?

आप यह सोच रहे है कि हम इससे पैसा कैसे कमाए, तो आप घबराइए नहीं मैं आप लोगो को बताउगा की आप लोग इससे कैसे पैसा कमा सकते है और कितना पैसा कमा सकते है. सबसे पहले आप अपना का Profile बनाये और जॉब के लिए Apply करे. जब आपको जॉब मिल जाता है, तो आप अपने उस जॉब को अपने घर से भी कर सकते है.

यदि आप यह सोच रहे है कि साइट्स आपको पेमेंट कैसे करेगी, तो कुछ साइट्स Per Audio Minute के हिसाब से पेमेंट करती है और कुछ साइट्स Project Based के हिसाब से पेमेंट करती है और इसमें आपको रोज 2–3 घंटे काम के लिए ₹8,000 – ₹15,000 प्रति महीना आपकी सेलरी मिल जाता है.

निष्कर्ष :

दोस्तों Transcription Skill आज के डिजिटल युग में एक घर बैठे कमाई करने का एक बहुत ही बडिया और बेहतरीन तरीका है. इस skill को यदि कोई व्यक्ति सिख लेता है, तो वो व्यक्ति आक के समय में अपने घर से ही एक बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकता है और इसको कोई भी व्यक्ति एकदम फ्री में ही सिख सकता है. चाहे आप एक स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ या part टाइम जॉब करना चाहते है.

मुझे उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आप होगी और आप लोग अगर इसके बारे में और भी अधिक जानना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढले और इसको सिख कर आप भी अपने घर से ही कमा सकते है.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top