स्टूडेंट्स के लिए 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया – पढ़ाई के साथ कमाई का बेहतरीन मौका!

स्टूडेंट्स के लिए 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया : दोस्तों अगर आप लोग कोई स्टूडेंट्स हो और आप लोग यह जरुर सोच रहे होगे की हम भी पढ़ाई के साथ कमाई करे. लेकिन आप लोगो को क्या यह पता है कि आप लोग किस चीज का बिजनेस को शुरू करेगे.

क्या आप लोगो को पता है, तो बहुत अच्छी बात है कि आप लोग इतना तो सोचे है कि आप लोग कौन सा बिजनेस शुरू करेगे. लेकिन आप कोगो को नहीं पता है कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करे, तो आप ज्यादा घबराइए नहीं. मैं आप लोगो को बताउगा की आप लोग कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है और अपने पढ़ी के लिए पैसा भी कमा सकते है.

आज मैं आप लोगो को अपने इस लेख में अपने पढ़ाई के साथ कमाई करने का 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के बारे में बताउगा. जिसको आप लोग आराम से शुरू कर सकते है और पैसा भी कमा सकते है और इसके साथ – साथ में आप लोग अपना बढ़िया से पढ़ाई भी कर सकते है. तो आइये अब हम सभी लोग इस 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया के बारे में निचे अच्छी तरह से जाने.

ब्लॉगिंग करके कमाए :

दोस्तों अगर आप लोग तो ब्लॉगिंग का नाम सुना ही होगा, की ब्लॉगिंग क्या होता है. लेकिन इसके अलवा आपको नहीं पता है कि ब्लॉगिंग क्या होता है, तो आप लोग घबराइये नहीं मैं आप लोगो को न्तौगा की ब्लॉगिंग क्या होता है. यदि आप लोगो को लिखने का शौक है, तो लोग ब्लॉग बनाकर उसके उपर अपना कंटेंट लिखे और अपने ब्लॉग के उपर डाले.

यदि आप ब्लोगिंग करना चाहते है, तो आप अबसे पहले एक अपना वेबसाइट बनाये और इसके उपर आप कंटेंट लिख कर डाले अगर आप यह कम लार लेते है, तो आप इससे बहुत ही काह्चा पैसा कमा सकते है. अब बात करे आपकी कमाई की तो आप AdSense, Affiliate Marketing और Sponsored Posts से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.

इंस्टाग्राम रेसैलिंग करके कमाए :

आप लोग यह सोच रहे है कि इंस्टाग्राम रेसैलिंग क्या होता है, तो मैं आप लोगो को बता दू कि इसका इस्तमाल करके हम लोग एक ही अस्थान यानि अपने घर या फिर आप कोई स्टूडेंट है, तो अपने हॉस्टल से ही कमाई कर सकते है. इसमें हम किसी भी प्रोडक्ट को किसी थर्ड पार्टी से खरीदते है और उसी प्रोडक्ट को हम इंस्टाग्राम के साहयता से एक अच्छे दम में बेच देते है.

यदि हम इसको एक सरल शब्दों में बताये, तो इसमें हम लोग किसी भी सामान को सस्ते दम में खरीदते है और उसी सामान को Instagram के साहयता से एक अच्छे दम पर बेचते है. जिससे की हम इससे एक बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते है. यदि हम इसके एक महीने की कमाई की बात करे तो इससे मूक लोग लगभग ₹30,000 महिना कमा सकते है.

नोट्स सेल करके कमाए :

आज के इस डिजिटल जमाने में स्टूडेंट के लिए कमाई करने का एक सबसे आसान तरीका आ गया है. जिसमे वो लोग अपने नोट्स को सेल करके एक अच्छी कमाई कर सकते है. इसमें उन लोगो को बस यह करना है कि जिन लोगो का लिखावट अच्छा है.

वो लोग अपने कॉपी का PDF या हार्डकॉपी बनवा कर ऑनलाइन प्लेटफार्म के उपर बेच रहे है और वो लोग उससे एक अच्छी कमाई भी कर रहे है. अगर हम लोग उनके एक महीने की कमाई की बात करले, तो उनकी एक महीने की कमाई लगभग ₹10,000 से ₹1 लाख रुपये तक हो जाती है.

प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस से कमाओ :

आप लोगो ने तो इसका नाम शुना ही होगा. यह एक प्रकार का ऐसे बिजनेस है, जिसका डिमांड आज के समय में बहुत ही अधिक है और आप अगर इसको शुरू करना चाहते है, तो आप इसको बहुत ही कम लगत में ही शुरू कर कसते है. इसको आप अपने घर या हॉस्टल से भी शुरू कर सकते है.

जैसा की हमे इसके नाम से ही पता चल रहा है कि प्रिंट ऑन डिमांड यानि मांग के अनुसार प्रिंटिंग. इसमें हम लोग किसी टी-शर्ट, मग, डायरी, मोबाइल कवर, पोस्टर आदि प्रकार के चीजो के उपर अपने या लोगो के अनुसार डिजाइन करके ऑनलाइन प्लेटफार्म के उपर हम इसको बेच सकते है और अगर इसकी एक महीने की कमाई की अत करे, तो इसकी कमाई लगभग ₹37,000+ हो रही है.

दोस्तों जैसा की मैंने आप लोहो को इसके पिछले लेख के अंदर आप लोगो को बताया था कि Transcription Skill क्या है? और आप लोग यदि इसको सीखना चाहते है, तो आप इसको कैसे सीखें सकते है. इसको सिखने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है. इसको आप लोग अपने घर ही सिख सकते है और पैसा काम सकते है.

कॉलेज कैंपस ब्रांड प्रमोशन करके कमाए :

आज के समय में कमाई करने का एक सबसे अच्छा और आसान तरीका स्टूडेंट के लिए यह हो गया है कि वो लोग कॉलेज कैंपस ब्रांड प्रमोशन करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है. क्योकि यह युवाओं के बिच में किसी भी प्रकार के ब्रांड्स को बहुत ही तेजी से वायरल करने का एक सबसे आसान और अच्छा तरीका बन गया है.

जैसे की बड़े – बड़े ब्रांड्स जैसे Swiggy, Zomato, Amazon, Spotify, Paytm आदि प्रकार के कंपनी किसी भी कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ अपने Brand Promoter करते है. ताकि वे उस ब्रांड को अपने कॉलेज के अंदर प्रमोट कर सके. इसके अलवा वो लोग अपने दोस्तों से App डाउनलोड करवाते है और Event ऑर्गनाइज करते है.

सोशल मीडिया के उपर ब्रांड के लिए पोस्ट डालते है तथा इन सभी चीजो के बाद भी वो उस ब्रांड के ऑफर्स को बताते है. अगर अब हम उन लोगो के कमाई की बात करे तो वो लोग एक महीने में लगभग ₹5,000 से ₹30,000 तक आराम से कमा लेते है.

निष्कर्ष :

दोस्तों अगर आप भी किसी कॉलेज के स्टूडेंट है और आप भी यह सोच रही है कि आप कोई पार्ट टाइम बिजनेस करके अपने कॉलेज का फ़ीस निकल ले, तो आप इस 5 बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया आपके लिए एकदम अच्छा और बेहतरीन मौका है. आप इन 5 बिजनेस आइडिया में से किसी एक को बिना पैसे के ही शुरू कर सकते है.

लेकिन इसको शुरू करने के लिए आपको थोड़ा सा समय उया skills की जरूरत होगी. लेकिन मैं आप लोगो से यह जरुर कह सकता हूँ कि यदि आप इसको सही तरीके से कर लेते है, तो आप अपने कॉलेज के बिच में से ही एक अच्छी कमाई कर सकते है. मुझे यह उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top