SSB कैसे ज्वाइन करें? 2025 में SSB Interview की पूरी जानकारी हिंदी में

SSB कैसे ज्वाइन करें? दोस्तों अगर आप भारतीय सेना (Indian Army), वायुसेना (Indian Air Force) या नौसेना (Indian Navy) में अफसर (Officer) बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको SSB Interview क्लियर करना पड़ता है. SSB यानी Service Selection Board भारतीय सशस्त्र बलों का सबसे कठिन और प्रतिष्ठित सिलेक्शन प्रोसेस माना जाता है. इसमें उम्मीदवार के Officer Like Qualities (OLQs) को परखा जाता है.

बहुत से युवा SSB के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण तैयारी सही तरह से नहीं कर पाते है और अगर आप भी इनमे से है, तो अब आप सब परेसान ना होइए क्योकि मैं इस लेख में इससे जुड़े उस सभी बातो को एकदम अच्छे से बताया हूँ जिसको पढ़ कर आप अपने सारे सवालों का जवाब दे सकते है और यह जान जायेगे कि यह कैसे होता है.

SSB क्या है?

SSB (Service Selection Board) भारत में रक्षा सेवाओं के लिए ऑफिसर चयन करने वाली एक संस्था है और यह उम्मीदवार के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता, मानसिक क्षमता और निर्णय लेने की क्षमता को परखती है और SSB इंटरव्यू कुल 5 दिनों तक चलता है और यह दुनिया के सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक है, इसमें जो भी लड़के जाते है उनमे से बहुत ही कम लड़के पास होते है क्योकि इसमें बहुत ही कठीन सवाल पूछे जाते है.

SSB कैसे ज्वाइन करें? (Entry Schemes)

SSB क्लियर करने से पहले आपको Written Exam या Direct Entry के माध्यम से कॉल लेटर मिलता है. 2025 में SSB में शामिल होने के मुख्य तरीके.

Entry TypeExam / SchemeQualificationGender
NDA EntryUPSC NDA12th पास (PCM या बिना PCM)Boys और Girls
CDS EntryUPSC CDSGraduation पासBoys और Girls
AFCAT EntryAFCAT ExamGraduation पासBoys और Girls
Navy B.Tech EntryJEE Main Score12th PCMBoys और Girls
TES Entry (Army)12th PCM और JEEBoys
NCC Special EntryNCC C CertificateGraduation पासBoys और Girls
INET / Navy EntryWritten और SSBGraduation पासBoys और Girls
Army Direct EntryTGC, SSC Techइंजीनियरिंग स्टूडेंटBoys और Girls

इनमें से किसी भी एंट्री के जरिए आप SSB Interview में पहुँच सकते हैं.

यह भी पढ़े : Delhi Police में कैसे शामिल हों? 2025 में भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, सिलेक्शन और सैलरी की पूरी जानकारी

SSB Interview प्रक्रिया – 5 दिनों की पूरी जानकारी

SSB इंटरव्यू कुल 2 स्टेज में बंटा है.

Day 1: Screening Test (चयन प्रक्रिया)

इसमें 2 मुख्य टेस्ट होते हैं.

OIR Test – Verbal & Non-Verbal Intelligence

PPDT (Picture Perception & Discussion Test)

  • ब्लर तस्वीर दिखाकर कहानी लिखनी होती है.
  • ग्रुप डिस्कशन होता है.

पास होने पर ही आप बाकी 4 दिनों के लिए चुने जाते हैं.

Day 2: Psychological Test

यहां आपके दिमाग और सोचने की क्षमता को परखा जाता है:

  • TAT (Thematic Apperception Test)
  • WAT (Word Association Test)
  • SRT (Situation Reaction Test)
  • SD (Self Description Test)

Day 3 & 4: GTO Test (Group Testing Officer)

ये टेस्ट आपकी Leadership, Teamwork, Confidence, Communication देखने के लिए होते हैं.

  • GTO Tasks
  • Group Discussion
  • Group Planning Exercise
  • Progressive Group Task
  • Individual Obstacles
  • Command Task
  • Lecturette
  • Final Group Task

यहां आपका Officer Like Quality (OLQs) सबसे ज्यादा चेक किया जाता है.

Day 5: Personal Interview + Conference

  • अफसरों के पैनल के सामने इंटरव्यू
  • आपके आत्मविश्वास, सोच और भविष्य की प्लानिंग पर सवाल
  • Conference में आपकी अंतिम फिटनेस/परफॉर्मेंस का फैसला होता है.

SSB Medical Test & Final Merit

SSB में Recommend होने के बाद.

  • मेडिकल जांच
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Merit में नाम आने पर आप ज्वाइनिंग लेटर पाते हैं.

SSB की तैयारी कैसे करें? (Preparation Guide)

1. Communication Skills पर काम करें

  • अंग्रेज़ी बोलने की प्रैक्टिस करें
  • ग्रुप डिस्कशन में शामिल हों

2. GTO टेस्ट की प्रैक्टिकल तैयारी करें

  • स्पोर्ट्स और फिजिकल एक्टिविटी करें
  • Team spirit और leadership विकसित करें

3. मनोवैज्ञानिक टेस्ट पर फोकस

  • Positive सोच रखें
  • Fast writing skills सुधारें

4. Current Affairs & Defence Knowledge

  • NDA, CDS, Military Training, रैंक्स पर पढ़ें

5. Honest & Natural बनें

  • SSB में बनावट नहीं चलती
  • जो हैं वही बने रहें

SSB Interview में Officer Like Qualities (OLQs) क्या होती हैं?

SSB 15 OLQ पर आधारित होता है.

OLQsExamples
Effective Intelligenceनिर्णय लेने की क्षमता
Reasoning Abilityतर्कशक्ति
Self Confidenceआत्मविश्वास
Initiativeआगे बढ़ने का उत्साह
Courageजोखिम लेने की क्षमता
Responsibilityकार्य के प्रति जिम्मेदारी
Team Spiritसमूह में काम करने की क्षमता
Social Adaptabilityलोगों से घुलने-मिलने की क्षमता
Planning & Organizingसमय और कार्य का प्रबंधन
Staminaशारीरिक सहनशक्ति

इन गुणों को जितना मजबूत करेंगे, उतनी सफलता मिलेगी.

SSB Centers in India

LocationForces
Allahabad (UP)Army SSB
Bhopal (MP)Army
Bengaluru (Karnataka)Army
DehradunIMA Army
VaranasiNavy
CoimbatoreNavy
MysuruAir Force
GandhinagarAir Force

(आपके एंट्री के अनुसार सेंटर्स अलॉट होते हैं).

SSB Interview की तैयारी के लिए Recommended Books

Book NameAuthor
Let’s Crack SSB InterviewSSB Guru
SSB Interview GuideArihant Experts
OIR & PPDT Practice BookVarious Publishers

SSB में Salary और Training

SSB क्लियर करने के बाद आप अफसर कैंडिडेट के रूप में ट्रेनिंग करते हैं और ट्रेनिंग के दौरान भी अच्छी स्टाइपेंड मिलती है और ट्रेनिंग के दौरान Stipend: ₹56,100/Month (Approx) तथा अफसर बनने के बाद Salary और Perks और भी ज्यादा मिलता है और इसके साथ में आपको बहित सारी चीजे भी मिलती है जैसे कि.

  • Free Accommodation
  • Canteen Facilities
  • Medical Facility
  • Foreign Posting Opportunities
  • सम्मान, प्रतिष्ठा और गौरव

FAQs

Q1. SSB इंटरव्यू क्या है और क्यों लिया जाता है?

उत्तर: SSB इंटरव्यू भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में ऑफिसर चयन के लिए लिया जाता है. इसमें उम्मीदवार की Officer Like Qualities, नेतृत्व, मानसिक और शारीरिक क्षमता को परखा जाता है.

Q2. SSB में शामिल होने के क्या-क्या तरीके हैं?

उत्तर: आप NDA, CDS, AFCAT, NCC Special Entry, TES Entry, Navy Tech Entry, SSC Tech जैसी विभिन्न एंट्री के माध्यम से SSB इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं.

Q3. SSB इंटरव्यू कितने दिनों का होता है?

उत्तर: SSB इंटरव्यू कुल 5 दिन का होता है जिसमें Screening, Psychological Tests, GTO Tasks, Interview और Conference शामिल होते हैं.

Q4. क्या SSB इंटरव्यू के लिए Written Exam जरूरी होता है?

उत्तर: हाँ, ज्यादातर एंट्री जैसे NDA, CDS, AFCAT में Written Exam पास करना आवश्यक होता है। कुछ मामलों में Direct Entry भी होती है जैसे NCC Special Entry या Technical Entry

Q5. SSB में न्यूनतम Qualification क्या चाहिए?

उत्तर: Qualification आपके एंट्री के हिसाब से बदलती है. NDA के लिए 12th पास, CDS/AFCAT के लिए Graduation और Technical Entry के लिए इंजीनियरिंग जरूरी होती है.

निष्कर्ष :

SSB इंटरव्यू सिर्फ एक एग्जाम नहीं, बल्कि आपकी सोच, नेतृत्व, आत्मविश्वास और देशभक्ति का असली परीक्षण है. अगर आप भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में ऑफिसर बनकर राष्ट्र की सेवा करने का सपना देखते हैं, तो सही तैयारी, सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर प्रैक्टिस के साथ सफलता निश्चित है. SSB आपको न सिर्फ एक करियर देता है, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन, गर्व और देश के लिए कुछ कर गुजरने का अवसर भी देता है। इसलिए लक्ष्य तय कीजिए, मेहनत कीजिए और अपने सपने को वर्दी में बदलकर दिखाइए.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment