सिर्फ गाने बजाकर Spotify कैसे बन गया अरबों का बिज़नेस? जानिए पूरा सच!

सिर्फ गाने बजाकर Spotify कैसे बन गया अरबों का बिज़नेस : दोस्तों क्या आप लोग भी सोच रहे है कि Spotify केवल गाने को सुनकर कैसे इनता कमा सकता है, तो आप सही सोच रहे है. लेकिन क्या आप लोगो को यह पता है कि हम जैसे लोग भी Spotify का इस्तमाल करके इससे पैसा आराम से कमा सकते है. इसमें हम लोगो को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है.

Spotify एक ऑनलाइन म्यूजिक App है. जिसका इस्तमाल करके हम लोग कभी भी कही पर भी कोई सा भी गाने को सुन सकते है. इसका इस्तमाल करना हम ओगो के लिए बहुत ही आसान है. इसका इस्तमाल हम लोग अपने स्मार्टफ़ोन और पीसी इन दोनों चीजो पर कर सकते है और अगर हम इसके यूजर्स की बात करे, तो इसके यूजर्स केवल भारत में ही नहीं बल्कि पुरे देश और विदेश में फैले हुए है.

अगर आप लोग को भी पैसा कमाने की सोच रहे है, तो इससे हम लोग भी पैसा कमा सकते है. लेकिन आप लोगो को इसको चलाना नहीं आता है, तो मैं आप लोगो को इसके बारे में अच्छी तरह से बताउगा जिससे की आप लोग भी पोसा कमा सकते है. तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छी तरह से पढ़िए और इसका इस्तमाल करके पैसा कमाइए.

Spotify क्या है?

Spotify एक ऑनलाइन म्यूजिक App है और यह एक पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म भी है. इसका इस्तमाल हम लोग 24 घंटा कर सकते है और कोई भी गाने को शुन सकते है. इस्पे हम लोगो को हर प्रकार के गाने मिल सकते है. अगर हम अब इसका शुरुआत की बात करे, तो Spotify को सन 2006 में स्वीडन के दो व्यक्ति Daniel Ek और Martin Lorentzon ने मिल कर किया था.

अगर हम लोग Spotify की बात करे, तो यह दुनिया का सबसे बड़ा और फेमस और लोकप्रिय संगीत वाला प्लेटफॉर्म्स में से एक प्लेटफॉर्म्स है. जिसपे हजारो, करोड़ों गाने और पॉडकास्ट एपिसोड और ऑडियो उपलब्द है. इन सभी गाने को हम लोग ऑनलाइन भी सुन सकते है या फिर इसको हम लोग डाउनलोड भी कर सकते है.

Spotify के पैसे कमाने का मुख्य तरीके :

अगर आप लोग सोच रहे है कि हम भी Spotify का इस्तमाल करके पैसा कमाए, तो आप लोगो को इसके लिए सबसे पहले Spotify को समझना होगा की यह है क्या और इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है. इससे पैसा हम लोग कई तरीको से कमा सकते है. जिसको मैं आप लोगो को बताउगा. लेकिन आप यदि इससे पैसा कमाना चाहते है, तो आपको इस लेक्द को अच्छे से पढना होगा.

1.प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से कमाए :

आप लोग Spotify से पैसा कमाने की बात कर रहे है, तो इसकी कमाई का सबसे बड़ा तरीका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है. आप लोग भी इसका इस्तमाल करके पैसा कमा सकते है. इसका इस्तमाल करके यूज़र्स Spotify के प्रीमियम वर्जन को खरीदते है. और यूज़र्स को इसमें Ads-Free Experience, Offline Downloading, और High Quality वाले गाने मिलते है.

2.ऐड्स से कमाए :

अगर आप सोच रहे है कि Spotify और किन तरीको से पैसा कमाता है, तो Spotify का एक बड़ा यूज़र बेस फ्री प्लान है. जिसका इस्तमाल करके यह ऐड्स से पैसा कमाता है. इसमें यह Free Users को गानों के बीच में Audio Ads, Banner Ads, और Video Ads को दिखता है या सुनाता है.

बड़ी – बड़ी कंपनियाँ Spotify को ऐड को चलाने के लिए पैसा देती है. और Spotify इन्हें Targeted Ads के रूप में बेचता है और इससे वो बहुत ही अधिक मात्रा में पैसा कमाता है.

3.Spotify for Artists और Royalties से कमाए :

Spotify प्लेटफ़ॉर्म के उपर जो भी लोग अपने गाने को डालते है. उन लोगो के लिए या फिर कलाकारों और म्यूज़िक लेबल्स के लिए हर बार उनके स्ट्रीम के आधार पर ही उनके पैसा दिया जाता है. Spotify कुल रेवेन्यू का हिस्सा कलाकारों और म्यूज़िक को दे देता है और Spotify streaming data, artist promotion tools के जरिया indirect पैसा कमाता है.

4.पॉडकास्ट से कमाए :

अगर आप सोच रहे है कि यह पॉडकास्ट से कैसे कमा सकता है, तो आप अभी इसके बारे में नहीं जानते होगे कि यह अब पॉडकास्टिंग से भी बड़ा कमाई कर रहा है. Spotify खुद पॉडकास्ट बनवाता है या फिर खुद ही एक्सक्लूसिव को डील करता है.यह पॉडकास्ट विज्ञापनों (Ads) और sponsorships से भी बहुत ही बड़ा कमाई करता है और Spotify का एक टूल का इस्तमाल करके इसके Creator भी इससे पैसा कमा सकते है.

यह भी पढ़े :

2025 में Josh App से ₹500 डेली कैसे कमाए

Spotify पर अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप लोग भी इस्ला इस्तमाल करना चाहते है और आपको इस्पे अकाउंट बनाने नहीं आता है, तो आज मैं आप लोगो को बताउगा की आप अपना Spotify पर अकाउंट कैसे बनाएगे. इसपे हम लोगो को अपना अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है. तो आप अपना अकाउंट बनाने की सोच रहे है, तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़े और अपना अकाउंट को बनाये.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को खोलना है.
  • फिर आप Google Play Store पर जाये और Spotify को सर्च करे.
  • फिर आप Spotify को इनस्टॉल करे.
  • अब आप Spotify को खोल और Sign Up Free या Create Account को क्लिक करे.
  • अब आप अपना Email ID भरे.
  • फिर अब आप अपना कोई अच्छा सा पासवर्ड बनाये.
  • फिर अब आप अपना Display Name को बनाये.
  • अब आप अपना जन्म तारीख भरे.
  • फिर अब आप अपना Gender बताये.
  • यदि आप चाहे, तो आप अपने Google या Facebook अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं.
  • या फिर आप Sign Up बटन क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है.
  • अब आप अपने सभी जानकारी सही से भरने के बाद “Sign Up” पर क्लिक करें.
  • अब आपका अकाउंट बन कर तैयार गया है.

निष्कर्ष :

दोस्तों Spotify एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन म्यूजिक App है, जिसपे हम लोगो को हर तरह के गाने मिल जाते है और इअका इस्तमाल हर देश या विदेश में किया जाता है. आज कल के समय में Spotify एक बहुत ही बड़ा नाम बन चूका है. जिसपे बड़ी – बड़ी कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है और इससे यह काफी अधि कमाता है. मुझे उमीद है कि आपको मेरी यह लेख पसंद आप होगी. जिसको आप पढ़ कर समझे होगे की Spotify क्या है और यह कैसे पैसा कमाता है.

Leave a Comment