SIP क्या है? Beginners के लिए आसान गाइड और SIP Calculator से 2025 में पैसे बढ़ाएं

SIP क्या है? दोस्तों आज के इस डिजिटल जमाने में हर कोई सोच रहा है कि मैं कही ना कही इन्वेस्ट करू पर वो लोग यह भी सोच रहे है कि अगर मैं कही इन्वेस्ट करता हूँ तो मेरा पैसा Loss में ना हो जाये इस लिए बहुत सारे लोग डरते है तो उन लोगो के लिए SIP सबसे अच्छा तरीका में से एक होने वाला है.

क्योकि आपकी अगर यह सोच है कि मैं छोटे – छोटे निवेश करके लंबे समय में बड़ा पैसा कैसे कैसे निकले तो आप लोगो के लिए SIP एक सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक होने वाला है. जिसमे आप छोटे – छोटे निवास करके काफी अच्छी खासी पैसा बना सकते है. लेकिन इसके लिए आपको थोडा समय देना होगा और अगर आप इस समय के दे देते है तो आप बहुत ही अधिक पैसा बना सकते है.

अगर आप इसके बारे में विस्तार से जनान चाहते है कि SIP क्या है और हम सब इसने इन्वेस्ट कैसे करते है और इसके साथ में SIP Calculator क्या है और यह कैसे काम करता है, तो मैं आपको इस लेख में इसके बारे में एकदम अच्छी तरह से बताता हूँ बस आपको इस लेख को अच्छे से पढ़ना है फिर आप जान जायेगे की SIP क्या है और SIP Calculator क्या है इसको कैसे इस्तेमाल करते है.

SIP क्या है?

Systematic Investment Plan इसको ही हम शोर्ट में SIP कहते है यह एक तरह का ऐसा Mutual Fund का तरीका में से एक है जिसमे हम लोग हर महीने में ही एक निश्चित राशि को निवेश करते रहते है वो भी एक निश्चित समय तक इसका उद्देश्य यह होता ह कि आपको लगातार निवेश करने की आदत लग सके और आप एक लम्बे समय तक इसमें पैसा डालते रहे और आपको उस लम्बे अवधि का Compounded Growth का फायदा देना.

अगर आपको इसके बारे में नहीं समझ आ रहा है, तो मैं आपको इस उदाहरण से समझा रहा हूँ कि आप मान लीजिये की हर महीने ₹2000 SIP के रूप में किसी Mutual Fund में निवेश कर रहे है और इसको आप 10 साल तक किया इसके बाद आपकी निवेश की गई राशि Compounded Growth के कारण बढ़कर लाखों में बदल सकती है.

अगर आप इसके बारे में जनानां चाहते है, तो मैं आप लोगो के लिए SIP Calculator को भी बताया हूँ, जिसको आप इस लिंक को क्लिक कर के भी जा सकते है या मेरे site पर जायेगे तो आपको Tools के अंदर SIP Calculator मिल जायेगा जहा से आप अपना निवेश की गई राशी को डालकर जोड़ सकते है कि आपकी Ammount कितना हो चूका है और अपने भविष्य के बारे में भी जान सकते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में बिना पैसे खर्च किए पैसे कैसे कमाएँ? Students और Beginners के लिए आसान गाइड अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

SIP कैसे काम करता है?

आपको अगर पता ही नहीं है कि SIP कैसे काम करता है और इसके बारे में जनन चाहते है, तो मैं बता देता हूँ कि SIP में आप नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि को निवेश करते है और आपका यह निवेश Mutual Funds के अंदर होता है इसमें निवेश करने के कई चरण होते है जो मैं आपको निचे बताया हूँ.

  • सबसे पहले तो आपको एक Mutual Fund Plan चुनना होगा जैसे की Equity, Debt या Hybrid Fund.
  • फिर आपको Investment Amount को तय करना होगा. लेकिन अगर आप चाहे तो आप ₹500 से भी शुरू कर सकते है.
  • फिर आप Investment Frequency को चुने चाहे Monthly, Quarterly लेकिन किसी ना किसी को चुनना हो होगा.
  • अब आप Auto Debit को सेट कर के रखे की हर महीने बैंक से ही निर्धारित राशि अपने आप कट जाये.
  • अब आप SIP Calculator का इस्तेमाल करके अपना Growth देख सकते है या भविष्य में अपनी राशि का अनुमान लगा सकते है.

SIP Calculator क्या है और क्यों जरूरी है?

SIP Calculator यह एक प्रकार का ऐसा ऑनलाइन टूल्स होता है जो आप सब को यह बताता है कि आपने जो अपना पैसा SIP किये है वो कितना हो चूका है या फिर वो पैसा भविष्य में बढ़ कर कितना होगा इसके बारे में यह आपको सम्पूर्ण जानकारी पहले ही बता देता है, जिसका इस्तेमाल आज कल सबसे अधिक किया जा रहा है केवल इस लिए कि लोग अपने पैसा को खोने से दर रहे है और निवेश करने से पहले ही वह यह जानना च रहे है कि भविष्य में मेरा पैसा कितना बढ़ कर होगा.

SIP Calculator कैसे काम करता है:

अगर आप पहली बार नाम सुन रहे है कि कोई SIP Calculator भी होता है जो SIP करने से पहले ही हमको बता देता है कि हमको कितना साल में कितना पैसा लग सकता है और कितना अधिक हमारा फायदा होगा इसके बारे में आपको नहीं पता है कि इसको कैसे इस्तेमाल करा जाता है, तो मैं आपको बता दे रहा हूँ.

  • इसमें सबसे पहले आपको अपना Monthly Investment Amount को डालना होता है.
  • फिर आपको Expected Rate of Return को डालना होता है.
  • उसके बाद आपको Investment Duration (Years) को डालना होता है.
  • अब आपको SIP Calculator बताता है कि.
  • आपका Total Invested Amount कितना है.
  • या आपका Estimated Returns कितना है.
  • और आपका Total Future Value कितना है.

SIP के लिए Best Mutual Fund Plans (2025)

अगर आपको SIP के बारे में अच्छे से समझ आ गया है कि SIP क्या है इसको कैसे किया जाता है और आप्प अब इसको चालू करना चाहते है, तो मैं आप सब को कुछ Best Mutual Fund Plans के बारे में बता देता हूँ, जो आप सब को एक लंबी अवधि में उच्च रिटर्न दे सकते है इसके बारे में आप जरुर जान ले.

  • Equity Funds यह लंबी अवधि में उच्च रिटर्न के लिए होता है.
  • Debt Funds इसमें सुरक्षित निवेश होता है और कम जोखिम भी होता है.
  • Hybrid Funds यह जो है वह Equity और Debt दोनों से मिला होता है.

अगर आप SIP करने जा रहे है और आप अभी Beginners है, तो आपको पहले Hybrid या Large-Cap Equity Fund से शुरुआत करनी चाहिए.

FAQs

Q1. SIP में निवेश करने के लिए कितनी राशि चाहिए?

उत्तर: अगर आप SIP में निवेश करने जा रहे है और आप यह सोच रहे है की हमको कितना निवेश करना चाहिए तो आप अगर चाहे तो ₹500 से भी SIP शुरू कर सकते हैं.

Q2. SIP का रिटर्न कितना मिलता है?

उत्तर: अगर आप Equity Funds में निवेश किया है, तो आपको 10–12% और यदि आप Debt Funds में निवेश किया है, तो आपको 6–7% प्रति साल रिटर्न मिल सकता है.

Q3. SIP में निवेश कितने समय तक करना चाहिए?

उत्तर: अगर आप SIP में निवेश करने जा रहे है, तो आप चाहे तो 5 साल भी निवेश कर सकते है परन्तु जितना अधिक अवधि होगी उतना ही अधिक आपका रिटर्न बेहतर होता है.

Q4. SIP Calculator क्यों जरूरी है?

उत्तर: SIP Calculator इस लिए जरूरी है कि आप अपना जो पैसा को निवेश किया है उन सभी का एक अनुमान लगा सके की आपका पैसा कितना हो सकता है.

Q5. SIP रोक सकते हैं?

उत्तर: हाँ, आप अगर अपना कोई SIP किये है और अब आप यह सोच रहे है कि मुझे आप SIP नहीं करना है, तो आप वाही से अपनी SIP रोक सकते है या अपनी राशि बदल सकते हैं.

निष्कर्ष :

दोस्तों SIP आज के समय में एक बहुत ही अच्छा स्मार्ट और सुरक्षित तरीका बन चूका है जिसमे आप एक लम्बे समय तक छोटे – छोटे रासी डालते रहे और वाही पैसा आपको एक निस्चित समय के बाद काफी अधिक पैसा देगा. अगर आप भविष्य की योजना बना रहे है.

तो आप SIP Calculator का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से यह सुनिश्चित कर सकते है कि आपका पैसा सही दिसा में जा रहा है या नहीं. अब आपको यदि इस लेख को पढने के बाद कोई सवाल बच रहा है, तो सबसे पहले आप अपने उस सवाल को कमेंट में पूछे और यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के पास शरु जरुर करे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top