KVS NVS Vacancy 2025: दोस्तों क्या आप केंद्र सरकार के स्कूलों में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आपके लिए खुशखबरी है! केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने देशभर में 14,967 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती में टीचिंग के साथ-साथ नॉन-टीचिंग दोनों ही श्रेणियों में अवसर दिए जा रहे हैं.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी. यह भर्ती केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के माध्यम से आयोजित की जाएगी. परीक्षा पूरी तरह CBT (Computer Based Test) के आधार पर होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. ऐसे में यह नौकरी Teaching क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
अगर आपको इसके बारे एमे कोई भी जानकारी नहीं पता है और आप इसके बारे में पता लगाना चाहते है तो आप अब परेसान ना होइये क्योकि मैं आपके लिए ही इस लेख को लिख रहा हूँ जिससे की आपको इसके बारे में सारी जानकारी पता चले.
KVS NVS Recruitment 2025: इस भर्ती में क्या खास है?
- कुल पद: 14,967
- पदों की श्रेणी: टीचिंग और नॉन-टीचिंग
- भर्ती बोर्ड: CBSE
- आवेदन मोड: Online
- नौकरी स्थान: पूरे भारत
- सरकारी नौकरी और पेंशन और मेडिकल और क्वार्टर जैसी सुविधाएँ
केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में नौकरी करते ही परिवार को भी कई सरकारी लाभ मिलता है. साथ ही Promotion और Transfer पॉलिसी भी बेहद बेहतर है.
पद और रिक्तियों का पूरा विवरण
नीचे टेबल में पदवार कुल रिक्तियों की जानकारी दी गई है.
| पद का नाम | कुल रिक्तियां |
| Assistant Commissioner | 17 |
| Principal | 227 |
| Vice Principal | 58 |
| PGT | 2,978 |
| PGT (Modern Indian Languages) | 18 |
| TGT | 5,772 |
| TGT (तीसरी भाषा) | 443 |
| Librarian | 147 |
| PRT | 3,365 |
| Non-Teaching Staff | 1,942 |
| Total | 14,967 |
- इनमें KVS के 9,126 पद और NVS के 5,841 पद शामिल हैं.
योग्यता और आयु सीमा (Eligibility Criteria)
पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है. यहाँ PRT के लिए बेसिक क्राइटेरिया दिया गया है.
यह भी पढ़े : Punjab Anganwadi Bharti 2025: पंजाब में 6110 आंगनवाड़ी पदों पर बड़ी भर्ती – 10वीं व 12वीं पास करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
- 12वीं पास और D.El.Ed / B.Ed / Special Education Diploma
अनिवार्य
- CTET Paper-I Qualified
आयु सीमा
- अधिकतम: 30 वर्ष
- SC/ST/OBC को सरकारी नियम के अनुसार छूट
- TGT/PGT और प्रिंसिपल आदि के लिए Graduation/Master Degree और B.Ed अनिवार्य होगी.
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply Online)
आवेदन करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- cbse.gov.in
- kvsangathan.nic.in
- navodaya.gov.in
- KVS NVS Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- Registration पूरा कर Log-in करें.
- फॉर्म में सभी विवरण भरें.
- Photo, Signature और Documents अपलोड करें.
- Fee का Payment करके Submit करें.
- Confirmation Page डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
आवेदन शुल्क
| श्रेणी | शुल्क |
| Gen/OBC/EWS | ₹1500/- (संभावित) |
| SC/ST/PH/Female | Rs. 0 – शुल्क में छूट |
- सही शुल्क जानकारी Official Notification में देखें.
परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी.
- CBT लिखित परीक्षा
- Document Verification
- Medical Fitness Test
सबसे अच्छी बात Negative Marking नहीं है.
परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाएगा? (Syllabus Overview)
- General Knowledge & Current Affairs
- Reasoning & Teaching Aptitude
- English & Hindi Language Skill Test
- Subject Based Questions (TGT/PGT के लिए)
आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- Graduation/B.Ed/D.El.Ed Certificate
- CTET Certificate (प्रासंगिक पदों के लिए)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू)
- आधार/ID Proof
- पासपोर्ट साइज फोटो
नौकरी के फायदे – इसीलिए लाखों उम्मीदवार चाहते हैं KVS/NVS!
- उच्च वेतनमान और महंगाई भत्ता
- स्वास्थ्य बीमा सुविधा
- सरकारी क्वार्टर उपलब्ध
- पेंशन/भविष्य निधि
- बच्चों का KV/NVS में एडमिशन
- वार्षिक ट्रेवल अलाउंस
Government और Education Sector Best Career Stability.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
| इवेंट | तिथि |
| Notification Release | 13 November 2025 |
| Application Start | 14 November 2025 |
| Last Date to Apply | 4 December 2025 |
| Exam Date | जल्द घोषित होगी |
तैयारी करने का सबसे आसान तरीका
- रोज़ Mock Test दें.
- CTET वाले Pedagogy टॉपिक पर विशेष ध्यान.
- Previous Papers Solve करें.
- Subject Wise Strong Grip बनाएं.
- Current Affairs Daily पढ़ें.
- जल्दी तैयारी शुरू करें Competition बहुत हाई है.
FAQs
Q1. KVS NVS Vacancy 2025 में कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?
उत्तर: इस भर्ती अभियान के तहत कुल 14,967 पदों पर Teaching और Non-Teaching स्टाफ की भर्ती की जाएगी.
Q2. क्या आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी?
उत्तर: हां, SC, ST, OBC और PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Q3. इस भर्ती का आवेदन कब से शुरू होगा?
उत्तर: KVS और NVS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू होंगे.
Q4. KVS NVS Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: उम्मीदवार cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in वेबसाइट पर जाकर Apply Online लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Q5. क्या चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू भी होगा?
उत्तर: मुख्य रूप से CBT परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा. कुछ पदों पर इंटरव्यू हो सकता है.
निष्कर्ष :
केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में नौकरी पाना लाखों युवाओं का सपना होता है, और KVS NVS Vacancy 2025 उस सपने को हक़ीक़त में बदलने का सुनहरा मौका लेकर आई है. इस भर्ती में कुल 14,967 पदों पर स्थायी नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों ही पद शामिल हैं. केंद्रीय सरकार के अधीन नौकरी मिलने पर सिर्फ अच्छी तनख्वाह ही नहीं, बल्कि परिवार सहित सरकारी सुविधाएँ, सम्मान और सुरक्षित करियर की गारंटी भी मिलती है.
जो उम्मीदवार शिक्षा क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं या सरकारी सेक्टर में एक प्रतिष्ठित पद की तलाश में हैं, उनके लिए यह भर्ती बेहद महत्वपूर्ण है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, इसलिए अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें। जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, तैयारी पर उतना ही बेहतर फोकस कर पाएंगे.
समय पर अप्लाई करें, परीक्षा के लिए रणनीति बनाकर मेहनत करें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाएं. हो सकता है अगली नियुक्ति सूची में आपका भी नाम हो, तो तैयार हो जाइए, सफलता बस एक कदम दूर है और आपने इस लेख को एक बार अच्छे से पढ़ा होगा तथा इसके बाद भी आपका कोई सवाल हो तो आप अपने सवाल को कमेंट में जरुर पूछे.