Google Pay से प्रति महीने ₹200 से ₹2000 कैसे कमाए घर बैठे असानी से कमाए

Google Pay से प्रति महीने ₹200 से ₹2000 कैसे कमाए : दोस्तों हम लोग यदि बात करे Google Pay की तो Google Pay एक ऐसे पेमेंट करने का App बन चूका है जिसका उपयोग हर व्यक्ति या हर स्टूडेंट कर रहे है | आज कल के समय में हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफ़ोन मौजूद है | जिसकी सहायता से वह अपना किसी भी कार्य को बड़े असानी से सफल कर रहा है |

Google Pay एक प्रकार का ऐसे App है जिसकी सहायता से हम किसी भी ऑनलाइन पमेंट को करते है और इस App उपयोग करके हम लोग प्रति महीने ₹200 से ₹2000 तक घर बैठे असानी से कमा सकते है | इसमें हम लोगो को पैसा कमाने का बहुत सारी तरीका दिया गया है जिसका उपयोग करके हम पैसे को कमा सकते है |

अगर आप लोगो को इसके बारे में नहीं पता है, तो में आप लोगो को इसके बारे में एकदम अच्छी तरह से बताउगा जिसको देखकर आप लोग भी इसका इस्तमाल करना जान जायेगे और आप भी इसका उपयोग करके अपने घर से ही बहुत असानी से पैसा कमा सकते है | मुझे उमीद है कि आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढेगे और इस जानकारी को प्राप्त करेगे |

Google Pay क्या है ?

हम अगर Google Pay की बात करे तो यह एक प्रकार का डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म है और इस App को Google के द्वारा विकसित किया गया है इसका उपयोग करके हम अपने मोबाइल, टेबलेट या कंप्यूटर की सहायता से किसी भी प्रकार के पेमेंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिये हम कही पर भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है |

इसको दुसरे शब्दों में हम लोग यह भी कह सकते है कि इन सभी उपकारो की सहायता से हम कोई भी पय्मींत को कही पर भी लेनदेन कर सकते है | भारत में इसको पहले Tez के नाम से सुरु की गयी थी परन्तु बाद में से इसको बदलकर बाद में Google Pay कर दिया गया |

यह UPIके उपर आधारित है और इसका मुख्य करण यह है कि इसकी सहायता से हम लोग कही पर पैसे भेज सकते है , प्राप्त कर सकते है और भुगतान कर सकते है, इसका उपयोग करना काफी अधिक आसान होता है |

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि आप लोग 2025 में घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ? जानिए ऐसा तरीका जिससे हर कोई कमा सकता है | आप अगर इसको सीखना चाहते हो तो एक बार जरुर पढ़े |

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं :

यदि आप लोग Google Pay का उपयोग करना चाहते है, टी इस्पे आप लोगो को सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही आप लोग इसका उपयोग कर सकते है और इसका अकाउंट बनाना बहुत ही अधिक असं होता है | जिसको हम आप लोगो को निचे की तरफ एकदम अच्छे से बताये है |

  • सबसे पहले आप अपने Android या iPhone को खोल |
  • फिर Play Store में जाकर Google Pay सर्च करे |
  • उसके बाद से आप इसको डाउनलोड और इंस्टॉल करें |
  • डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप इसको ओपन करे |
  • उसके बाद से आप अपनी पसंद की भाषा चुनें |
  • इसके बाद से आप अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है |
  • यह ध्यान दें कि वाही सिम उस मबिले में होगा जिससे आप Google Pay चला रहे हैं |
  • फिर Next के उपर क्लिक करे |
  • उसके बाद से आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP जायेगा |
  • OTP आने के बाद आप उसको भरे |
  • इसके बाद आपका वेरीफिकेशन पूरा होगा |
  • उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आप कौन-सा Google अकाउंट यूज़ करना चाहेगे |
  • और एक अकाउंट को चुने |
  • फिर आपसे यह पूछा जायेगा की आप कौन-सा स्क्रीन लॉक इस्तेमाल करेंगे या नया PIN सेट करेगे |
  • आप अपने मोबाइल का बना हुआ भी लॉक को यूज़ कर सकते हैं जिससे सुरक्षा बनी रहती है |
  • अब अपने बैंक चुनें तथा बैंक खाता जोड़ें |
  • इसके बाद अपने UPI PIN सेट करें |
  • अब आप लोग कही पर भी पैसे भेज सकते हैं |

Google Pay से पैसे कैसे कमाए :

यदि आप लोग भी Google Pay का उपयोग करते है और आप भी इससे पैसा कमाना चाहते है, तो आप लोगो को इससे पैसा कमाने का बहुत सारी तरीका दिया गया है | जिसका उपयोग करके आप भी इससे पैसे कमा सकते है | इसका उपयोग करके आप प्रति महीने ₹200 से ₹2000 तक कमा सकते है |

1. Refer & Earn :

Refer & Earn, Google Pay से पैसे कमाने का सबसे सीधा और सबसे आसान तरीका होता है, जिसका उपयोग करके हम पैसा कमा सकते है | हम लोगो को Google Pay के अंदर एक Refer & Earn का आप्शन मिलता है और इसका एक लिंक होता है, जिसको आप अपने किसी भी दोस्त के पास भेजकर उससे वह आप डाउनलोड करा सकते है और जब वह अपना पहला ट्रांजैक्शन करेगा तो आपको और आपके दोस्त को ₹21 से ₹201 तक का कैशबैक प्राप्त होगा |

2. Scratch Cards से कैशबैक पाना :

जब भी आप लोग किसी को Google Pay का उपयोग करके लेनदेन करते है या फिर आप Google Pay का उपयोग करके कोई भी बिल को बरते है, तो आप लोगो को एक स्क्रैच कार्ड प्राप्त होता है | जिसको स्क्रैच करके आप लोग ₹1 से ₹1000+ तक कैशबैक प्राप्त कर सकते है और यह कैशबैक आपके सीधे अकाउंट में जुड़ जाता है |

3. ऑफर सेक्शन से कमाई :

हम लोगो को Google Pay के अंदर एक ऑफर सेक्शन मिलता है, जहा पर आप लोगो को नये ऑफर्स भी देख सकते है और और आप लोग कही पर 5 बार ₹500 भेजते है, तो आपको ₹100 मिलता है | या फिर आप लोग किसी का Mobile रिचार्ज करते है, तो आपको ₹25 कैशबैक प्राप्त होता है |

4. बिल पेमेंट से रिवार्ड्स :

यदि आप लोग Google Pay का उपयोग कर रहे है और आप इससे ही अपने घर का बिल जैसे- बिजली, पानी, गैस, DTH, मोबाइल आदि का बिल भरते है, तो आप लोगो को Google Pay की तरफ से स्क्रैच कार्ड, डिस्काउंट और कैशबैक प्राप्त होता है |

Google Pay का सावधानियाँ :

ताड़ी आप लोग Google Pay का इस्तमाल कर रहे है, तो आप लोगो को इसके सावधानियाँ के बारे में भी जानना बहुत ही जरूरी है क्योकि यदि आप लोग इसके सावधानियाँ के बारे में नहीं जानेगे तो आप लोगो को पैसा कोई भी चुरा सकता है | इसी लिए आपके पैसे को बचाने के लिए इसको जानना बहुत ही जरूरी है |

  • आपके UPI PIN का एक गुप्त कोड होता है, जिसका उपयोग करके आप अपने पैसे को भेजते है |
  • आपको अपने UPI PIN कभी भी किसी को नहीं बताना है |
  • आप हमेसा यह याद रखे की Google या बैंक आपसे PIN नहीं मांगते है |
  • Google Pay पर पैसे मंगवाने के लिए किसी OTP की जरूरत नहीं होती है |
  • आप जब दुकान में QR कोड स्कैन करते हैं, ध्यान रखें की वह उसी दुकानदार का QR कोड है |

FAQs

Q1. क्या सच में Google Pay से हर महीने ₹200–₹2000 कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: हाँ, Google Pay पर रेफरल, कैशबैक ऑफ़र और पेमेंट के जरिए आसानी से ₹200–₹2000 कमाए जा सकते हैं |

Q2. Google Pay से पैसे कमाने के लिए बैंक अकाउंट जरूरी है क्या?

उत्तर: हाँ, Google Pay UPI से काम करता है, इसलिए एक बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।

Q3. Google Pay पर रेफरल से कितना कमाया जा सकता है?

उत्तर: हर नए यूज़र को रेफर करने पर ₹100 से ₹201 तक का बोनस मिलता है। जितने ज्यादा रेफरल, उतनी ज्यादा कमाई।

Q4. क्या Google Pay पर बिना रेफरल के पैसे कमाया जा सकता हैं?

उत्तर: हाँ, शॉपिंग कैशबैक, बिल पेमेंट, और स्क्रैच कार्ड से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

Q5. Google Pay के स्क्रैच कार्ड से असली पैसे मिलते हैं या सिर्फ कूपन?

उत्तर: Google Pay से हमे स्क्रैच कार्ड से कैशबैक मिलता है और यह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है |

निष्कर्ष :

दोस्तों मैंने आप लोगो को इस लेख में Google Pay से प्रति महीने ₹200 से ₹2000 कैसे कमाए इसके बारे में एकदम विस्तार से बता दिया है और मैं आपसे यह आसा करता हूँ कि आप सब को मेरा यह लेख अच्छा लगा होगा तथा इसके बाद भी यदि आपको कोई सवाल हो तो आप अपने उस सवाल को कमेंट में पूछ सकते है |

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top