Facebook का इस्तमाल करके ₹500 कैसे कमाए : दोस्तों Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जिसका उपयोग आज कल के लोग अपने मनोरंजन के लिए कर रहे है. यह एक बहुत ही पोपुलर और फेमस प्लेटफार्म बन चूका है, जिसपे हर समय लाखो तथा करोड़ों लोग इसका इस्तमाल करते है. इसका इस्तमाल करके हम लोग अब पैसा भी कमा सकते है.
अब तक लोग इसका प्रोयोग केवल अपने इंजॉय के लिए कर रहे थे. लेकिन अब लोग इसका इस्तमाल पैसा कमाने के लिए भी कर रहे है. इसका इस्तमाल करके हम लोग बहुत ही आसनी से अपने घरो से ही पैसा कमा सकते है. इससे पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके सामिल है, जिसका इस्तमाल करके हम पैसा कमा सकते है.
Facebook का इस्तमाल भारत में बहुत ही अधिक किया जाता है, लेकिन ज्यादा टार लोग इस इस्तमाल केवल अपने फोटो को पोस्ट करते है या फिर किसी दुसरे लोगो के फोटो को लाइक ता शेयर या कमेंट करते है, लेकिन अगर आप लोगो को भी इससे पैसा कमाना है.
तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और आप लोग भी इससे पैसा कमाए. हाला की इससे पैसा कमाना बहुत ही आसान है. लेकिन इसको चालू करने के लिए आपको सबसे पहले एक अपना Facebook अकाउंट बनाना पड़ेगा. उसके बाद ही आप Facebook का इस्तमाल कर सकते है.
Table of Contents
Facebook क्या है?
Facebook का नाम कौन नहीं सुना होगा. यह आज कल के समय में एक इतना बड़ा App बन चूका है. जिसका उपयोग हर प्रकार के लोग कर रहे है. इसका प्रोयोग करके सभी प्रकार के लोग अपना ऑनलाइन दोस्त बना रहे है और उन लोगो से बात चित भी कर रहे है.
Facebook को सन 2004 में में Mark Zuckerberg और उसके कुछ साथियों ने मिल के बनाया था और इसको लॉन्च किया था. यह एक बहुत ही बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुकी है. यह दुनिया भर के अलग – अलग हिस्सों में फैला हुआ है और सका इस्तमाल करके हम लोग पैसा भी कमा सकते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाएँ? घर बैठे शुरू करें अपना बिज़नेस अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो इसको एक बार जरुर पढ़े.
Facebook से पैसे कमाने के मुख्य तरीके :

अगर आप लोग Facebook का इस्तमाल कर रहे है और आप इससे पैसा नहीं कमा पते है या आपको इससे पैसा कमाने का तरीका नहीं पता है, तो आज मैं आप लोगो को इससे पैसा कमाने का कुछ तरीका बताउगा जिसका इस्तमाल करके आप लोग भी इससे पैसा कमा सकते है. और आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. इस्पे केवल आपको 2 से 3 घंटे ही समय देना है फिर आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है.
1. Facebook Page से कमाई :
आप लोग अगर Facebook का इस्तमाल करते है, तो आप Facebook Page से भी अच्छी कमाई कर सकते है, इसमें आप सबसे पहले एक पेज बनाये और फिर आप एक नीस चुने और उस पेज के उपर लगातार एक पोस्ट को डाले वो भी जो एकदम Organic और Paid Reach हो और फिर अपना Engagement बढ़ाने की तैयारी करे.
2. Affiliate Marketing के जरिए कमाई :
आप लोगो को Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका Affiliate Marketing है, आपको इन्टरनेट के उपर बहुत से Affiliate प्रोग्राम का लिंक मिल जायेगे जैसे (Amazon, Flipkart, etc.) जिसको प्राप्त करके आप अपने अकाउंट के निचे दे सकते है और उन लिंक से जितना लोग कोई भी सामान को लेगे आपको उतना ही कमिशन प्राप्त होगा.
3. Facebook पर विडियो पोस्ट करके कमाए :
अगर आप Facebook का इस्तमाल करते है, तो आप इस्पे बहुत सारे विडियो को देखते होगे. उस्सी प्रकार आप लोग भी इसपे अच्छे – अच्छे विडियो बनाये और पोस्ट करे और आप लोग भी पैसा कमाए. आज कल के समय में इस्पे बहुत सारे लोग अपने विडियो को पोस्ट करके पैसा कमा रहे है.
4. Facebook Marketplace से सामान बेचकर कमाई :
आप लोग यदि कोई दुकान चलते है और आप अपने सामल को ऑनलाइन बेचना चाहते है, तो आप अपने सामान को Facebook की सहायता से ऑनलाइन बेच सकते है और अच्छे कमाई कर सकते है तथा आप अपने सामान का प्रचार भी Facebook के उपर ही करा सकते है जिससे आपकी सामान और भी अधिक बेचा सकते है.
Facebook पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
आप अगर अपना Facebook पर अकाउंट बनाना चाहते है और इसका उपयोग करना चाहते है, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. इसपे अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है. मैं आप लोगो को निचे अकाउंट बनाने को बताउगा, इस लिए आप इस लेख को अच्छे से पढ़े और अपने Facebook अकाउंट को बनाये.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करने है.
- फिर आप उसमे Facebook को सर्च करना है.
- उसके बाद आपको इस App को इनस्टॉल करने है.
- फिर आप Create new account पर क्लिक करे.
- फिर आप अपना पूरा नाम भरे.
- अपना मोबाइल नंबर को भरे.
- अपना पासवर्ड भरे.
- अपना जन्मतिथि भरे.
- अपना लिंग भरे.
- फिर आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा.
- फिर उस OTP को भरके उसे Enter करें.
- इसके बाद आपका Verification होगा.
- अब आपका अकाउंट बनके रेडी हो गया है.
- अब आप अपना प्रोफाइल फोटो डालें.
- अब आप अपना कवर फोटो लगाएँ.
- आप अपने बारे में जानकारी बताये.
- अब आप अपने Friends को जोड़ें.
- अब आप अपना Privacy सेटिंग्स चेक करें.
सुरक्षा के लिए ज़रूरी बातें :
- आप अपने अकाउंट में Strong Password रखें.
- आप इसका 2-Step Verification चालू करें.
- कभी किसी को अपना पासवर्ड न बताये.
- अनजान लिंक पर क्लिक कभी न करे.
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर हम Facebook की बात करे, तो Facebook एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चूका है, इसपे डेली लाखो की संख्या में लोग हर समय इसका इस्तमाल करते है. इसपे आपको हर प्रकार के लोग मिल जायेगे. यह पहले केवल मनोरंजन के लिए इस्तमाल किया जा रहा था लेकिन अब इसका इस्तमाल करके हम भी पैसा कमा सकते है.
दोस्तों मुझे यह उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी. इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Facebook का इस्तमाल करके हम हर दिन ₹500+ रुपये कैसे कमाए इसके बारे में बताया हूँ. जिसको आप अच्छे से पढ़ के आप भी अपने घरो से ही पैसा कमा सकते है.