Expense Tracker क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? 2025 की पूरी गाइड

Expense Tracker क्या है दोस्तों आज के इस जमाने में हर कोई पैसा कमाता है और वो लोग यह भी सोचते है कि जो हम पैसे कमा रहे है वो अच्छी जगह पर खर्चा हो क्योकि आज कल बहुत ही अधिक महगाई हो गयी है इस लिए वह लोग यह सोच रहे है कि जो हम पैसा कमा रहे है, उसमे से कुछ पैसा का बचत भी हो जिससे की हम उसका इस्तेमाल आगे चल के अपने काम के लिए कर सके.

लेकिन लोगो का परेशानी यह होती है कि लोग तो अपने पैसे का इस्तेमाल अच्छे से करते है लेकिन वाही लोग महीने के अंत तक यह सोचने लगते है कि सारा पैसा कहा खर्च हो गया उनको पता ही नहीं चलता है कि हम अपने ही पैसे को थोडा – थोडा करके कहा पर खर्च कर दिए और वो बाद में से परेसान हो जाते है.

इसको देख कर अब आपको पता चल ही गया होगा कि इसका करण क्या है इसका करण यह कि हम अपने ही पैसा का हिसाब अच्छे से नहीं कर पाते है अगर आप इसके लिए तैयार है कि अब हमको अपने अगले महीने का एक – एक रुपये का हिसाब रखना है, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा चीज आ गया है, जिसका नाम Expense Tracker रखा गया है.

अगर आप Expense Tracker का सही ढंग से इस्तेमाल करते है, तो आप अपने पुरे खर्चा का पता लगा सकते है कि आप कब और कहा पर क्या चीज को खरीदा और कितना पैसा दिया है जिससे कि आपको अपने पैसा का पता चलेगा और आप उसके हिसाब से अपने पैसे की बचत (Savings) भी कर सकते है.

अगर आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है कि यह टूल्स आपको कहा पर मिलेगा और इसका इस्तेमाल हम सब कैसे करते है, तो आप अब इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ लीजए और उसके बाद आपको सब पता चल गायेगा कि Expense Tracker क्या चीज है कहा पर हमको मिलेगा और Expense Tracker का इस्तेमाल हम सब कैसे करेगे.

Expense Tracker क्या है?

आपको अगर इसके बारे में नहीं पता है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि Expense Tracker एक तरह का ऐसे टूल्स है जिसके अंदर आप सब अपनी Income और Expenses सब का रिकॉर्ड एक जगह स्टोर कर के रखते है आप सब को यह दिखाता है कि आप सब का पैसा कहाँ पर खर्च हुआ है.

अगर इसमें आप अपने सभी चीज को अच्छे से स्टोर करते है, तो आपको यह महीने के अंत तक पता चल जाता है कि आप एक महीने में कितना पैसा और कहा पर खर्च किया है इससे आपका यह फायदा कि आपको पता चल जायेगा कि आप फालतू का खर्चा कहा पर कर रहे है और उसको आप देख कर रोक सकते है और अपना पैसा बचा सकते है.

मैं समझ सकता हूँ कि आपका एक बहुत ही बड़ा सवाल यह होगा कि हम इस Expense Tracker Tools का इस्तेमाल कहा से करे तो आपको कही दूर जाने की जरूरत नहीं है. बस आप Expense Tracker को क्लिक कर के सीधे जा सकते है.

Expense Tracker की जरूरत क्यों है?

आपको तो पता ही है कि आजकल सभी लोगो के पास एक ऑनलाइन पेमेंट करना का तरीका आ चूका है और लोग कही पर भी बिना सोचे ऑनलाइन शॉपिंग, UPI, EMI और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कुछ भी खरीद ले रहे है और अपना पैसा खर्च कर रहे है परन्तु जो लोग Expense Tracker का इस्तेमाल करते है, उनको पता होता है कि हमको कहा पर पैसा खर्च करना है.

इसकी जरूरत हम लोगो को किसी भी चीज का बजट बनाने में कर सकते है या कही पर फालतू का खर्च को पहचान सकते है तथा अपने पैसों का सही प्लान करके उसको सेविंग कर सकते है यहाँ तक की हम अपने फाइनेंशियल को भी देख कर सही से इस्तेमाल कर सकते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि Facebook का इस्तमाल करके ₹500 कैसे कमाए आप भी जानिए! अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

Expense Tracker का इस्तेमाल कैसे करें?

आपको अगर इसके बारे में थोडा सा भी जानकारी नहीं पता है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि आप सब इसका इस्तेमाल कहा पर और कैसे कर सकते है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होता है बस आपको पता होना चाहिए कि इसके कौन कौन से तरीके होते है. इसको इस्तेमाल करने के तीन तरीके होते है, जिसको मैं निचे बहुत ही अच्छे से बताया हूँ.

#Notebook Method

यह एक तरह का ऐसा Method होता है जैसे कि ऐसा लगता है कि हम अपने कॉपी में Date, Expense Name और Amount इन सब को लिख कर और जब कही से कुछ भी खरीदते है, तो उसको घर आकत तुरंत उसमे लिख देते है और एक महीने के बाद उसको सही तरह से जोड़कर हिसाब कटे है, तो पता चलता है कि कहा पर कितना खर्च हुआ है और उसमे से देख कर हम अपने फालतू के खर्च को रोक देते है.

#Excel Sheet / Google Sheet Method

इसमें आपको बस एक टेबल बनाना होता है और उस टेबल के अंदर हम अपना Income और Expense लिख देते है तथा उसमे Auto Formula को लगाकर Balance, Total Saving और Charts सभी को एक ही साथ में निकाल सकते है और आपको तो पता ही है कि बहुत सारे ऐसे Expense Tracker Excel Templates है जो हमको Online और Free में मिलते है.

#Mobile App Method

यह तरीका आज के समय में से सबसे आसान और Smart तरीका में से एक है. आज के समय में हम सब को Play Store और App Store के उपर बहुत सारे Free Expense Tracker Apps मिलते है जो कि SMS से Auto Expense Track करते हैं और Expense को Category में भी बाटते है और हम सब को हर महीने में Report और Graph भी बना कर देते है.

Expense Tracker के फायदे :

  • इसका सबसे पहला फायदा यह है कि हमारे पैसे पर कंट्रोल मिलता है.
  • फिर हमारे हर महीने का Budget Plan बनता रहता है.
  • फ्हिर हमारा जो भी Future Goals होता है उसके लिए सेविंग आसान हो जाती है.
  • फिर हमको कोई Loan/EMI Track करने में मदद मिलती है.
  • फिर अपने खर्च को कम करके Financial Freedom पाने में सहायक होता है.

FAQs

Q1. Expense Tracker क्या होता है?

उत्तर: Expense Tracker एक टूल या ऐप है जो आपकी कमाई और खर्चों का हिसाब रखता है ताकि आप पैसे को सही तरीके से मैनेज कर सको.

Q2. क्या Expense Tracker App इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

उत्तर: हाँ, Trusted Apps (जैसे Walnut, Money Manager, Monefy) सिर्फ आपका खर्च रिकॉर्ड करते हैं. ये आपके अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकते.

Q3. क्या Expense Tracker सिर्फ मोबाइल पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं?

उत्तर: नहीं, आप चाहो तो Notebook, Excel Sheet या Google Sheet से भी Expense Tracking कर सकते.

Q4. क्या Expense Tracker से पैसे बचाना सच में आसान हो जाता है?

उत्तर: हाँ, जब आपको पता होगा कि पैसा कहाँ जा रहा है, तो आप फालतू खर्च कम कर पाओगे और Savings बढ़ा सकोगे.

Q5. 2025 के लिए सबसे Best Free Expense Tracker Apps कौन से हैं?

उत्तर: Walnut, Money Manager, Monefy, Goodbudget और Spendee 2025 के लिए Best Expense Tracker Apps.

निष्कर्ष :

दोस्तों अगर आप यह सोचते है कि हम 2025 में अपनी कमाई का सही से इस्तेमाल करे और अपनी Savings को बढ़ाये तो इसके लिए आपको Expense Tracker का इस्तेमाल करना ही होगा यह आपके लिए एक बहुत ही जरूरी Tools में से एक बन चूका है. अगर आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा होगा और यदि इससे जुड़ा कोई भी सवाल आपका हो तो आप उसको बिना देर किये कमेंट में पूछ सकते है.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top