Delhi Police में कैसे शामिल हों? 2025 में भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, सिलेक्शन और सैलरी की पूरी जानकारी

Delhi Police में कैसे शामिल हों? दोस्तों अगर आप देश की राजधानी दिल्ली पुलिस में वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. लाखों युवाओं का सपना होता है कि वे दिल्ली पुलिस में नौकरी पाएं, चाहे वह Constable, Head Constable, ASI या सब-इंस्पेक्टर (SI) की पोस्ट क्यों न हो. परंतु कई लोगों को यह सही जानकारी नहीं होती कि भर्ती कैसे होती है, कौन-कौन सी परीक्षा देनी होती है, और तैयारी कैसे करें.

अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता है और आप इसके बारे में जानना चाहते है तो आप एक बार इस लेख को जरुर पढ़े क्योकि इस लेख में मैं आपसे जुड़े उन सभी सवालों को एकदम अच्छे से बताया हूँ, जिसको पढ़ कर आप इसके बेरे में सब कुछ एकदम अच्छे से जान जायेगे.

Delhi Police क्या है?

दिल्ली पुलिस भारत की एक प्रमुख पुलिस फोर्स है, जो Home Ministry (MHA) के अधीन आती है. देश की राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, VVIP सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और अपराध नियंत्रण इसकी मुख्य जिम्मेदारी है और यह देश के सबसे मॉडर्न पुलिस विभागों में से एक माना जाता है.

Delhi Police में कौन-कौन से पदों पर भर्ती होती है?

पद का नामक्वालिफिकेशनभर्ती कराने वाली संस्था
Constable (Executive)12वीं पासSSC (Staff Selection Commission)
Head Constable (Ministerial)12वीं पास और TypingSSC
Head Constable (AWO/TPO)12वीं पास और Computer/TechSSC
Assistant Sub Inspector (ASI)ग्रेजुएटSSC
Sub-Inspector (SI)ग्रेजुएटSSC CPO परीक्षा
  • Note: महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : AFCAT 1 2026 Notification जारी: 340 पदों पर भर्ती, आवेदन अब शुरू

Delhi Police में जाने के लिए Eligibility (योग्यता)

1.शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • Constable: 12वीं पास
  • SI और ASI: किसी भी विषय से Graduation

2.Age Limit (आयु सीमा)

पोस्टन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
Constable18 साल25 साल
SI/ASI20 साल25 साल

आरक्षण के अनुसार Age Relaxation:

  • OBC: +3 साल
  • SC/ST: +5 साल
  • Ex-Servicemen: सरकारी नियम अनुसार

Delhi Police Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Delhi Police में चयन होने के लिए आपको इन 4 स्टेज को पास करना होता है.

  • Computer Based Exam (लिखित परीक्षा)
  • Physical Test (PET + PMT)
  • Medical Test
  • Document Verification

इन सभी में पास होने पर फाइनल मेरिट बनाई जाती है.

Written Exam Pattern (लिखित परीक्षा पैटर्न)

Delhi Police Constable परीक्षा SSC द्वारा कराई जाती है.

विषयप्रश्नअंक
Reasoning2525
General Knowledge/Current Affairs5050
Mathematics1515
Computer Knowledge1010
कुल100100 अंक
  • समय: 90 मिनट
  • Negative Marking: 0.25 प्रति गलत उत्तर

Physical Test (PET + PMT) पूरी जानकारी

Physical Endurance Test

पुरुष उम्मीदवार

इवेंटक्वालिफाइंग
1600 मीटर दौड़6 मिनट 25 सेकंड
Long Jump14 फीट
High Jump3 फीट 9 इंच

महिला उम्मीदवार

इवेंटक्वालिफाइंग
1600 मीटर दौड़8 मिनट
Long Jump10 फीट
High Jump3 फीट

Physical Measurement Test

CategoryHeight (पुरुष)Height (महिला)Chest (पुरुष)
General/OBC170 cm157 cm81-85 cm
SC/ST165 cm155 cm76-80 cm

Delhi Police Medical Test

  • आँखें 6/6 और 6/9 होनी चाहिए (चश्मा चलेगा)
  • Knock Knee / Flat Foot नहीं होना चाहिए
  • शारीरिक रूप से फिट होना ज़रूरी

Delhi Police Salary 2025

पदPay LevelStarting Salary
ConstableLevel-3₹32,000 – ₹38,000/महिना
Head ConstableLevel-4₹40,000 – ₹45,000/महिना
SILevel-6₹55,000 – ₹70,000/महिना
  • HRA, Transport Allowance और कई तरह के भत्ते अलग से मिलते हैं.

Delhi Police में प्रमोशन कैसे होता है?

Constable → Head Constable → ASI → SI → Inspector → ACP → DCP योग्यता, अनुभव और आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर प्रमोशन दिया जाता है Step-by-Step Process.

  • SSC की वेबसाइट ओपन करें — ssc.nic.in
  • New Registration करें
  • Delhi Police भर्ती सेक्शन में Apply करें
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • फीस जमा करें (₹100, महिलाओं और SC/ST के लिए फ्री)
  • फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकालें

Delhi Police Exam की तैयारी कैसे करें?

  • Written Exam Tips
  • NCERT की Reasoning और Math बेसिक मजबूत करें
  • GK/Current Affairs प्रतिदिन पढ़ें
  • पिछले वर्ष के Question Paper Solve करें
  • Mock Test रोज करें
  • Physical Test Tips
  • रोज 2-3 Km रनिंग
  • स्क्वाट्स, पुश-अप्स और जम्पिंग प्रैक्टिस
  • डायट में Protein & Carbs शामिल करें

Delhi Police में शामिल होने के फायदे

  • सरकारी नौकरी और Job Security
  • Attractive Salary और भत्ते
  • परिवार को मेडिकल सुविधा
  • प्रमोशन और सम्मान
  • देश सेवा का गर्व

FAQs

Q1. Delhi Police में Constable भर्ती कौन कराता है?

उत्तर: दिल्ली पुलिस में Constable, Head Constable और ASI की भर्तियाँ SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से कराई जाती हैं, जबकि SI भर्ती SSC CPO परीक्षा के जरिए होती है.

Q2. दिल्ली पुलिस Constable बनने के लिए कौन-सी योग्यता चाहिए?

उत्तर: Constable पोस्ट के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है और उसकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलती है.

Q3. क्या दिल्ली पुलिस में महिलाएँ भी आवेदन कर सकती हैं?

उत्तर: हाँ, दिल्ली पुलिस लगभग सभी पदों पर योग्य महिला उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर देती है. फिजिकल और हाइट मानक महिलाओं के लिए अलग निर्धारित होते हैं.

Q4. दिल्ली पुलिस में चयन के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएँ होती हैं?

उत्तर: चयन प्रक्रिया में Computer Based Exam (CBT), Physical Test (PET & PMT), Medical Test और Document Verification शामिल होते हैं. सभी स्टेज पास करने पर फाइनल मेरिट तैयार होती है.

Q5. Delhi Police Constable की परीक्षा में Negative Marking होती है क्या?

उत्तर: हाँ, लिखित परीक्षा में हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाते हैं. इसलिए सही प्रश्न ही चुनें और अनुमान कम लगाएँ.

Q6. दिल्ली पुलिस Constable की सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर: Constable को Pay Level-3 के अंतर्गत लगभग ₹32,000 – ₹38,000 प्रति माह सैलरी मिलती है, साथ ही HRA, Transport और अन्य भत्ते अलग से मिलते हैं.

निष्कर्ष:

Delhi Police में नौकरी पाना लाखों युवाओं का सपना है. अगर आप सही दिशा में तैयारी करें और फिटनेस बनाए रखें, तो यह वर्दी आप भी पहन सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया हर साल आती है, इसलिए फोकस, फिटनेस और पढ़ाई इन तीनों को मज़बूत रखें और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें और दोस्तों अगर आप सब ने इस लेख को अच्छे से पढ़े होगे तो आपको इससे जुड़े उन सभी सवालों को जवाब आपको मिल गए होगे लेकिन इसके बावजूद भी आपका कोई इससे जुड़ा सवाल रह गया होगा, तो आप अपने उस सवाल को कमेंट में जरुर पूछे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment