Amazon Pay UPI से खरीदें और पाएं ₹100 कैशबैक

Amazon Pay UPI : दोस्तों आप ले इस डिजिटल जमाने में हम लोगो को ऑनलाइन पेमेंट करने का बहुत सारा App आ गया है. जिसके उपर से हम लोग कभी भी कुछ भी खरीद सकते है और उन सभी से हम लोगो को कुछ ना कुछ रिवार्ड भी मिलता है. लेकिन आज हम लोग इस लेख में केवल Amazon Pay UPI के बारे में ही बात करने वाले है.

जो हम लोगो को जुलाई के महीने में खरीदारी करने पर कुछ बिसेस कैशबैक और रिवॉर्ड देने वाला है. तो अगर आप लोगो को भी अगर आप लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग करते है, तो आप लोग इस महीने Amazon के उपर शॉपिंग करिए और आप लोग भी देखिये कि यह हम लोगो को इस महीने में कितना कैशबैक और रिवॉर्ड देता है.

इसको लेकर यह कहा जा रहा है कि यदि हम लोग Amazon Pay UPI के उपर अपनी पहली खरीदारी करते है, तो हम लोगो को इसके उपर ₹100 तक का कैशबैक मिल सकता है. तो आप लोगो को भी चाहिए, तो आप लोग भी एक बार इसके उपर खरीदारी करे और कैशबैक प्राप्त करे. अगर आप लोग इसके बारे में और भी कुछ जानना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छी तरह से पढ़े और जाने.

Amazon Pay UPI क्या है?

Amazon Pay UPI एक प्रकार का ऐसा UPI सिस्टम है. यह Amazon के द्वारा दी गयी UPI पेमेंट सर्विस सिस्टम है. यह सिस्टम केवल इंडिया के मोबाइल ऐप में ही मौजूद है. इसका इस्तमाल करके यूज़र बिना किसी दुसरे पार्टी की सहायता के बिना ही सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकता है और वो भी UPI के माध्यम से. इसका इस्तमाल करके वो कही पर भी पैसा भेज सकता है और प्राप्त कर सकता है या फिर कुछ भी क्रीड सकता है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि ₹100 Daily Earning Apps 2025: बिना खर्च रोज कमाएं पैसे – टॉप 5 ऐप्स की लिस्ट. अगर आप इसको सीखना चाहते है, तो आप इसको एक बार जरुर पढ़े.

India में Amazon Pay का आउटलुक?

अगर हम लोग बात करे India में Amazon Pay का आउटलुक क्या होगा, तो आप लोगो को मैं यह बतादू की भविष्य में Amazon एक बहुत ही अच्छा खरीदारी और बिल पेमेंट करने का प्लेटफार्म बनने वाला है. इसका इस्तमाल करके लोग पैसे भेजना, UPI ट्रांजैक्शन, EMI और क्रेडिट सुविधा और कैशबैक ऑफर्स जैसी चीजो का सर्विस प्राप्त कर रहे है.

अगर हम लोग बात करे UPI पेमेंट ग्रोथ को लेकर तो यह कहा जा रहा है कि भारत में UPI ट्रांजैक्शन लगभग हर साल 30–40% तक बढ़ रही है और Amazon Pay UPI, Google Pay, PhonePe जैसे बड़े बड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म को टक्कर दे रही है.अगर हम 2025 की बात करे, तो इसमें Amazon Pay का UPI मार्केट शेयर लगभग 12–15% तक का हो गया है.

अव हम लोग यही Amazon Pay के द्वारा दी गयी एक सुविधा की बात करे, तो यह एक Pay Later को प्रदान कर रही है और यह अभी इसको भारत के केवल कुछ ही शहरों के अंदर ही बहुत तेजी फ़ैल रही है.आने वाले समय में EMI, Buy Now Pay Later जैसे मॉडल को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिल सकता है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 तक 4 करोड़+ यूज़र Pay Later का इस्तमाल कर सकते है.

Amazon Pay कैसे काम करता है?

अगर हम बात करे Amazon Pay की, तो यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है. जिसको Amazon.in के द्वारा लॉन्च किया गया है.और इसका उद्देश्य यह है कि इसके सारे यूज़र्स को फास्ट, सिक्योर और कैशलेस पेमेंट प्राप्त हो सके और वो सब ही सुबिधा इसके यूज़र्स को Amazon ऐप के अंदर ही मिल सके उन लोगो को कही और जाने की जरूरत ना ही हो. आप लोगो को मैं इसके कुछ स्टेप को निचे बता रहा हूँ.

1. Amazon Wallet और Amazon Pay Balance :

आप लोग जब भी Amazon के उपर कोई सा भी पेमेंट करते है, तो आप इसके लिए Amazon Pay Balance का इस्तेमाल कर सकते है.यह एक प्रकार का वॉलेट ही है.जिसको आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI आदि जैसी चीजो के साथ टॉपअप कर सकते हैं और कुछ रिवॉर्ड या रिफंड को भी प्राप्त कर सकते है.

2. बैंक कार्ड और UPI के साथ पेमेंट :

आप लोग अपने Amazon Pay के उपर अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड को भी लिंक कर सकते है या फिर इसके अलवा आप लोग अपने Amazon Pay UPI को बनाकर अपने सीधे बैंक अकाउंट से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है.

3. Amazon Pay Later यानि उधार में खरीदारी :

दोस्तों Amazon Pay ने अपने App के अंदर एक और फीचर्स को ऐड किया है. जिसका नाम Amazon Pay Later रखा गया है. यानि की हम इसमें उधार ही में कुछ भी खरीद सकते है.इसमें आपको Amazon ₹10,000–₹60,000 तक का इंस्टेंट क्रेडिट को देता है. जिसका यह मतलब हुआ की आप पहले सामान को खरीदे और बाद में EMI या एक साथ पेमेंट को कर सकते है.

4. Cashback, Offers और Rewards :

अगर आप लोग Amazon Pay का इस्तमाल करते है, तो Amazon Pay आप लोगो को बहुत सारा Cashback, Offers और Rewards देता है. जैसे की रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि प्रकार के चीजो के उपर यह आप लोगो को Offers देता रहता है. अगर आप लोग किसी भी फ़ोन का रिचार्ज करते है, तो उसपर आपको ₹25–₹50 तक का कैशबैक मिल सकता है या फिर किसी भी चीज का बिल पेमेंट करते है, तो उसके उपर आपको कुछ रिवॉर्ड्स मिल सकता है. यदि आप लोग इन ऑफर्स का ही अच्छे से इस्तमाल कर लेते है, तो आप इससे ही एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

Amazon Pay App को इंस्टॉल कैसे करें?

अब आप लोग यह सोच रहे है कि आप Amazon Pay App को इंस्टॉल कैसे करें, तो मैं आप लोगो को बताउगा की आप लोग इसको कैसे इंस्टॉल करसकते है और कैसे आप इसका इस्तमाल भी कर सकते है. Amazon Pay यह एक अलग से App नहीं है. यह Amazon Shopping App के अंदर ही है. इसको इनस्टॉल करने के लिए मैं आप लोगो को अच्छे से निचे बता रहा हूँ. जिसको देखकर आप भी इसको इनस्टॉल कर सकते है.

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन को खोल और Google Play Store पर जाये.
  • फिर आप Amazon India Shopping App को सर्च करे.
  • फिर आप उसको Install करे.
  • फिर आओ उसको Login या Sign Up करे और अपना अकाउंट को बनाये.
  • अकाउंट बनने के बाद आप अपने होम स्क्रीन पर मेनू कोक्लिच्क करे.
  • वहां पर आपको Amazon Pay का ऑप्शन मिलेगा.
  • फिर आप Amazon Pay UPI को एक्टिवेट कर सकते है और आप कही पर भी बिल पेमेंट कर सकते है.

Amazon Pay UPI ₹100 कैशबैक ऑफर – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. हमे ₹100 का कैशबैक कब मिलेगा?

उत्तर: कैशबैक ट्रांज़ैक्शन होने के बाद यह आपके 3 से 5 कार्यदिवस में आपके Amazon Pay बैलेंस में जुड़ जाएगा.

Q2. क्या ऑफर सभी यूज़र्स के लिए है?

उत्तर: नहीं, यह ऑफर केवल उन यूज़र्स के लिए है, जो पहली या दूसरी बार Amazon Pay UPI से खरीदारी किये है.

Q3. यह ऑफर कब तक वैलिड है?

उत्तर: यह ऑफर Prime Day 12 से 14 जुलाई 2025 तक ही रहेगा.

Q4. क्या एक ही व्यक्ति को बार-बार कैशबैक मिल सकता है?

उत्तर: नहीं, यह ऑफर प्रति यूज़र एक बार ही मिल सकता है.

Q5. ऑफर का लाभ कैसे उठाएं?

उत्तर: Amazon App खोलें और ₹1,000 या उससे ज़्यादा की खरीदारी करें.

निष्कर्ष :

दोस्तों ताड़ी आप लोग Amazon Pay का इस्तमाल करते है, तो आप लोगो के लिए एक बहुत ही बड़ी खुसखबरी यह है कि जुलाई 2025 में Amazon Pay UPI के ज़रिए शॉपिंग करना बिल पेमेंट करना आसान ही नहीं बल्कि यह बहुत ही फायदेमंद भी है. क्योकि अगर आप लोग कम से कम 1000 कट की खरीदारी इस App से कर लेते हो तो आपको यह App ₹100 तक का कैशबैक दे रहा है.

तो मैं आप लोगो से यह आसा करता हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और आप लोग यदि इसके बारे में और भी जानने की सच रहे है, तो आप मेरी इस लेख को अच्छी तरह से पढ़ सकते है.

Leave a Comment