2025 में Social Media से ₹20000 हर महीना कमाएँ: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

2025 में Social Media से ₹20000 हर महीना कमाएँ : दोस्ती आज के समय में हर कोई Social Media का इस्तेमाल कर रहा है और वो लोग यह सोच रहे है कि हम कैसे Social Media से पैसा कमाए लेकिन उन लोगो को पैसा कमाने का कोई अच्छा साधन नहीं मिल रहा है इसके ही करण वो लोग Social Media से पैसा नहीं कमा पा रहे है.

Social Media आज के इस तेजी से बढ़ने वाली दुनिया में ना केवल टाइमपास और मनोरंजन करने का साधन नहीं रहा है बल्कि यह इस दुनिया में आसान और तेजी से कमाई करने का अच्छा प्लेटफार्म बन चूका है.

2025 में हर कोई Instagram, YouTube, Facebook, WhatsApp और Threads जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है और वो लोग इससे हर महीने बहुत ही आसानी से ₹20,000 या उससे अधिक की कमाई कर रहे है.

क्योकि आज के समय में सरकार और कंपनियाँ क्रिएटर्स लोगो के उपर अधिक ही विस्वास कर रही है और जो ब्रांड्स है वो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए इन लोगो को कुछ अधिक ही मोटी रकम दे रही है.

अगर आप भी यह सोच रहे है कि हम 2025 में Social Media से ₹20,000 हर महीना कैसे कमाएँ, तो मैं आप लोगो को इस लेख में उन सभी तरीको को बताउगा जिसका इस्तेमाल करके आप भी बहुत ही आसानी से कमा सकते है.

Table of Contents

Social Media से कमाई के 5 सबसे आसान और भरोसेमंद तरीके :

आज के समय में हर कोई Social Media का इस्तेमाल सुबह से लेकर सैम तक करता रहता है और इसकी सहायता से हम लोगो को बहुत सारे न्यूज़ भी पता चलता है कि देश में क्या हो रहा है लेकिन क्या आप लोगो को यह पता है कि हम सब इसका इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है.

वो भी अपने घर से ही और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अगर आप लोगो को नहीं पता है, तो कोई बात नहीं मैं आप लोगो को इसके बारे में बताउगा जिससे की अब आप सब भी इससे पैसा कमा सकते है. तो चलिए अब बिना देरी किये हम इससे पैसा कमाने के कुछ तरीको के बारे में भी जान लेते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएँ – सबसे आसान 5 तरीके (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड) आप अगर इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

#ब्रांड पार्टनरशिप और स्पॉन्सर्ड पोस्ट से पैसा कमाएं :

आप अगर इस तेजी से बढती हुई दुनिया में Social Media का इस्तेमाल कर रहे है और आपके Social Media के उपर कुछ अच्छे खासे फॉलोअर्स भी मौजूद है, तो आपसे ब्रांड संपर्क करेगी और अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोट करने के लिए बोलेगी और मैं इसके लिए आपको पैसा भी देगी.

यदि आपके अकाउंट के उपर 5K–50K तक फॉलोअर्स है, टैब तो आपको केवल एक पोस्ट के लिए ब्रांड्स लगभग ₹2,000–₹5,000 तक पैसा दे सकती है इस लिए आप सबसे पहले की अपने अकाउंट के उपर अधिक से फॉलोअर्स लोगो को इकट्ठा कीजिये.

#अफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाएं :

आप अगर किसी भी Social Media के उपर है और आपके पास कुछ अधिक ही फॉलोअर्स है, तो फिट आप अफिलिएट मार्केटिंग करके एक अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Meesho जैसी कंपनियाँ का अफिलिएट लिंक को प्राप्त करना होगा.

उसके बाद आप अपने विडियो या रील्स के अंदर उस अफिलिएट लिंक को डाले और यदि आपके लिंक की सहायता से यदि कोई भी व्यक्ति कुछ भी खरीदता है, तो आपको कुछ कमिसन मलता है, जिससे की आप एक अच्छी कमाई कर सकते है.

#शॉर्ट वीडियो मोनेटाइजेशन से पैसा कमाएं :

क्या आप लोगो को पता है कि अब Instagram और YouTube दोनों ने अपने शॉर्ट वीडियो का मोनेटाइजेशन शुरू कर दिया है अगर नहीं तो कोई बात नहीं मैं आप लोगो को बता देता हूँ कि अब से Instagram और YouTube ने भी अपने शोर्ट विडियो को मोनेटाइजेशन कर रहे है.

यदि आप इनके उपर विडियो या रील्स बना कर अपलोड करते है, तो आपके विडियो या रील्स के उपर जितनी अधिक व्यूज़ जाएगी उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी. इस लिए आप अपने विडियो या रील्स उसके ही उपर बनाये जो ट्रेंड कर रहे है.

#डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाएं :

आप यदि इससे पैसा कमाना चाहते है, तो आप अपने Social Media प्लेटफार्म के उपर eBook और Online Course जैसे Templates चिजो को बना कर बेच सकते है और इससे अधिक मुनाफा कमा सकते है.

इसको बनाने में ही हमे परेशानी हिती है और अगर आप इसको बना लेते है, तो आप इससे कई सालो तक कमाई कर सकते है और इसको बनाने के लिए आप Canva, ChatGPT जैसी AI टूल का इस्तेमाल करके डिज़ाइन और कंटेंट तैयार कर सकते है.

#सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस से पैसा कमाएं :

आप अगर Social Media का इस्तेमाल करते है और उसको आप अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते है, तो बहुत से ऐसे छोटे बिज़नेस मैन और इंफ्लुएंसर्स लोग है, जिनके अकाउंट को मैनेजमेंट करने की जरूरत होती है. जैसे की उन लोगो के लिए पोस्ट बनाना और एडिट करना और शेड्यूल करना इन सभी चीजो को वो लोग कर नहीं पते है.

इसको हेंडल करने के लिए उनको एक व्यक्ति की जरूरत होती है जो इसके बारे में अच्छे से जनता हो और इसको अच्छे से हेंडल कर सकता हो इसके लिए वो लोग उन व्यक्तो को ₹5K–₹20K तक चार्ज भी कर सकते है.

2025 में ₹20,000/महीना कमाने का स्टेप-बाय-स्टेप फॉर्मूला :

आप अगर इसके उपर कम कर रहे है परन्तु आपकी कमाई अभी अधिक नहीं हो रही है, तो मैं आप लोगो को इससे अधिक कमाई करने के कुछ फॉर्मूला को बता रहा हूँ, जिसका इस्तेमाल आप अगर कर लेते है, तो आप भी हर महीने ₹20,000 बहुत ही आसानी से कमा सकते है.

  • सबसे पहले तो आप अपना का अच्छा सा निच को चुने, जिसके उपर आप विडियो को बनाएगे.
  • फिर आप 1 से 2 प्लेटफार्म के उपर फोकस करे और तय करे की आपको किस प्लेटफार्म पर अपना कंटेंट को पोस्ट करना है.
  • फिर आप अपने कंटेंट प्लान करे कि आप एक महीने कितने कंटेंट को पोस्ट करेगे.
  • फिर आप अपने अकाउंट पर हर हफ्ते में ही 3–5 दिन कंटेंट लगातार कंटेंट को डाले.
  • फिर आप अपने ऑडियंस से कनेक्ट रहे उनके कमेंट और मैसेज का जवाब दे.
  • फिर आप अपने चैनल के मोनेटाइजेशन पर ध्यान दे और अफिलिएट, Sponsorship, Ads को भी देखे.

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Q1.क्या बिना फॉलोअर्स के सोशल मीडिया से पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: हाँ, अफिलिएट मार्केटिंग और Freelance सर्विस से शुरुआत कर सकते हैं.

Q2.क्या सिर्फ Instagram से ₹20,000 महीना कमाना संभव है?

उत्तर: हाँ, अगर आप रोज़ाना अच्छे पोस्ट करते है और साथ में ही आप ब्रांड डील तथा अफिलिएट का भी इस्तेमाल करते है, तो आप इससे ₹20,000 महीना कमा सकते है.

Q3.2025 में कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा पैसा कमाने का मौका देता है?

उत्तर: YouTube और Instagram इस समय सबसे ज्यादा पोटेंशियल वाले प्लेटफॉर्म हैं.

Q4.क्या स्टूडेंट्स भी ये काम कर सकते हैं?

उत्तर: हाँ, पार्ट-टाइम में आसानी से कर सकते हैं.

Q5.कमाई शुरू करने में कितना समय लगेगा?

उत्तर: 3–6 महीने में रिजल्ट आना शुरू हो सकता है अगर कंसिस्टेंसी और स्ट्रेटजी सही है.

निष्कर्ष :

तो मेरे भाइयो आप लोगो को मेरा यह लेख कैसा लगा इस लेख के अंदर मैं आप लोगो को 2025 में Social Media से ₹20,000 हर महीना कमाएँ इसके बारे में बहुत ही अच्छे से बताया हूँ और आप अगर इसको अच्छे से पढ़ लेते है, तो आप कोई सा भी Social Media प्लेटफार्म से बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है.

आप अगर इसको अच्छे से पड़े है और टैब भी आपको कुछ समाग नहीं आया हो और आपका कोई सा भी सवाल हो तो आप अपने उस सवाल को कमेन्ट नोक्स में जरुर पूछे परन्तु आपको यदि यह अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के पास जरुर भजे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top