Selfie Bechkar Paise Kaise Kmaye : दोस्तों आज के इस डिजिटल समय में अपने घर बैठे ही हर कोई ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है लेकिन उन लोगो की सबसे बड़ी परेसानी यह होती है कि उन लोगो को सही जानकारी और अच्छा प्लेटफार्म नहीं पता होता है. जिसके करण वो लोग ऑनलाइन पैसा नहीं कमा पते है.
इन्ही सब चीजो को देखते हुए मैं आज आप लोगो के लिए Selfie Bechkar Paise Kaise Kmaye इसके बारे में बताने वाला हूँ, जिससे की आप अपने फ़ोन से ही ली गई Selfie को बेच कर उससे एक अच्छी कमाई कर सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.
अगर आप इसके उपर अच्छे से कमा कर लेते है, तो यह तरीका आपके लिए एक कमाई करने का बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है जिससे की आप अपने घर से ही पैसा कमा सकते है आपको कही पर जाने की जरूरत नहीं होगी. अब मैं आप लोगो को इस लेख में यह बताने वाला हूँ कि Selfie बेचने वाले ऐप कौन – कौन से है? और क्या फोटो की quality matter करती है? तथा ज्यादा पैसे कमाने के लिए क्या करें? इसके बारे में बताउगा, तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़े.
Table of Contents
Selfie बेचने का ट्रेंड क्या है?
Selfie बेचने का ट्रेंड इसके मतलब यह है कि आपने अभी तकअपनी जितनी भी फोटो को क्लीलिक किया है उन सभी फोटो को आप अपने अनुसार किसी ऐसे App या प्लेटफॉर्म्स के उपर अपलोड करते है जिसको कोई यूज़र्स या ब्रांड्स आपके उस फोटो को खरीदते है या उनको खरीदने का मौका मिलता है.
इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग या डिजिटल ऐड्स या वेबसाइट्स या फिर कोई क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स जैसे चीजो के लिए आप अपने फोटो को बेचते है और उनसे पैसा कमाते है और आपकी फोटो को वो लोग अपने अनुसार इस्तमाल करते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि आप 2025 Me ChatGPT Se Freelancing Karke Paise Kaise Kmaye. जानिए बिना Coding सीखे 5 आसान तरीके! अगर आप इसको सीखना चाहते है, तो इसको जरुर पढ़े.
2025 में Selfie बेचने के टॉप 5 ऐप्स और वेबसाइट्स :

आप अगर सच में इस कम को करने की सोच रहे है लेकिन आपको अभी तक पता ही नहीं है कि आप अपने Selfie को कौन सी ऐप्स और वेबसाइट्स के उपर बेचे तो आपको अब परेसान होने की कोई जरूरत नहीं है मैं आपको निचे कुछ Selfie बेचने के ऐप्स और वेबसाइट्स को बता देता हूँ जहा पर आप अपने Selfie को बेच कर पैसा कमा सकते है.
#Foap के उपर Selfie बेच कर पैसा कमाएं :
Foap एक प्रकार का ऑनलाइन वेबसाइट्स है, जो केवल Android फ़ोन और iOS ऐप के उपर उपलब्ध है इसके हर सेल पर आपको $5-$10 तक की कमाई हो सकती है अगर आप इसके उपर कम करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा.
उसके बाद से आप इसके उपर अपनी Selfie को अपलोड कर सकते है और अगर इसके उपर से आपके Selfie को कोई खरीदता है, तो आपको 50% का कमिशन मिलता है और आप यदि एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते है, तो आप Missions नाम के ब्रांड-कॉम्पटीश के अंदर भाग ले सकते है.
#ClickASnap के उपर फोटो देखकर पैसा कमाएं :
ClickASnap एक तरह का ऐसा वेबसाइट है जिसके उपर आप फोटो को देख कर भी पैसा कमा सकते है और आपको हर व्यू के उपर $0.01 से $0.07 तक की कमाई को भी कर सकते है.
इससे पैसा कमाने के लिए आपको इसके उपर अपने Photos को अपलोड करना होगा जिससे की आप लोग अपने ही फोटो को देख कर पैसा कमा सके और इसमें आपको Monetization को भी चालू करना होता है.
#Pay Your Selfie से भी पैसा कमाएं :
इससे आपको पैसा कमाने के लिए इसके उपर आपको अपने Selfie को अपलोड करना होता है और इसके अंदर आपको ब्रांड्स के द्वारा कुछ टास्क को दिया जाता है जिसको पूरा करना होता है जैसे पेप्सी के साथ सेल्फी लेना होता है और आप यदि इसके दिए गयी टास्क को उपर करते है.
तो आपको एक Selfie की कीमत लगभग ₹5 से ₹500 तक भी मिल सकती है, इस प्लेटफॉर्म को भारत में limited कर दिया गया है लेकिन 2025 में इसको फिर से एक्टिव कर दिया गया है.
#SelfieYo से पैसा कमाएं :
SelfieYo एक प्रकार का ऐसे एप्लीकेशन है जिससे आपको पब्लिक प्रोफाइल के उपर रिवॉर्ड्स मिलता है इसमें आप किसी भी प्रकार के वीडियो या सेल्फी को शेयर कर सकते है और इसके लिए आपको इसमें crypto या points को दिया जाता है और यदि आप चाहे तो उस Points को PayPal या Gift Cards में badal सकते है.
#EyeEm पर फोटोग्राफी बेच कर पैसा कमाएं :
EyeEm एक तरह का ऐसे प्लेटफॉर्म है जिस पर हम सब अपने सेल्फी या क्रिएटिव फोटोग्राफी आदि को सेल कर सकते है और यह Getty Images तथा Adobe जैसे बड़े नेटवर्क्स के साथ लिंक्ड है इसमें हम यदि अपने एक सेल्फी या फोटोग्राफी को बेचते है, तो हमको उसके लिए ₹1000+ तक या उससे अधिक पैसा मिल सकता है.
किस तरह की Selfie ज्यादा दाम में बिकेगी?
आपको नहीं पता है की किस तरह की Selfie ज्यादा दाम में बिकेगी, तो मैं आपको बता देता हूँ, जिससे की आप भी वैसे Selfie क्लिक कर के अभिक पैसा कमा सकते है.
- आपका Selfie High quality & well-lit में होना चाहिए.
- सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका Selfie Unique expression में होना चाहिए.
- जैसे की खुशी, गुस्सा, डर वाले expression चेहरे पर होना चाहिए.
- उसके बाद Neutral या plain background होना चाहिए.
- फिर Copyright-free elements होना चाहिए.
- और आपके Selfie में कोई भी filters नहीं होना चाहिए.
Selfie से पैसे कमाने के 6 पक्के तरीके :
आप अगर कोई फोटोग्राफर है और आप अपने खिची गई Selfie को बेचकर उससे पैसा कमाना चाहते है, तो आपको उसके लिए उसके तरीके पता होना चाहियें कि आप किस तरह से Selfie लेगे और कैसे आपकी Selfie अच्छी आएगी और लोग किस प्रकार के Selfie को पसंद करते है. इन सभी चीजो को पता होना बहुत ही जरूरी है.
तो चलिए बिना देर किये ही हम उन बातो को जाने की हम लोग किन तरीको का इस्तमाल करके Selfie से अधिक पैसे कमा सकते है इसके कुछ तरीको के देखते है.
#Niche Define करे :
अगर आप सच में इससे पैसा कमाना चाहते है, तो आपको इसके लिए Niche को Define करना होगा, जिसके उपर आप Selfie ले सके.जैसे की Travel selfie या Emotional selfie और भी बहुत सारी categories होती है जीको आप सलेक्ट कर के उसके उपर Selfie ले सकते है.
#Photo Editing Apps का सही Use करो :
आप एक फोटोग्राफर है और आप अलग – अलग प्रकार की Selfie को लेते है तथा आप उसको बेच कर पैसा कमाना कहते है, तो आपको इसके लिए अपने ली गई Selfie को एडिट करना होगा इसके लिए आपको Photo Editing Apps का सही से इस्तमाल करना होगा. जैसे की Lightroom, Snapseed ये सभी एक फ्री Editing वाले Apps है. आप अपने Selfie की brightness और clarity को थोडा बढ़ाओ.
#Hashtags और Keywords का सही इस्तमाल करो :
आपने कोई भी Selfie को किसी वेबसाइट के उपर अपलोड किया तो उस Selfie का जो भी Keywords है उसको आप Hashtags के साथ अच्छे से इस्तमाल करे और उसके Titles के अंदर भी आप उसके Keywords को जरुर डाले.
#Multiple Platform पर एक साथ अपलोड करो :
अगर आप किसी फोटो को कोई एक ही प्लेटफार्म के उपर अपलोड करते है, तो अब से आप लोग एक ही फोटो को एक ही साथ में कई प्लेटफार्म के उपर अपलोड करे क्योकि इससे आपका कमाई का चांस 3x तक बाद जायेगा और आप अधिक कमाई कर सकेगे.
#Consistent को Upload रखो :
अगर आप Consistent को Upload रखा है, तो आप एक हफ्ते के अंदर कम से कम 5 से 6 सेल्फी को अपलोड करे क्योकि आप जितनी ही अधिक photos को अपलोड करेगे उतनी ही अधिक views और sales आएगी और आपकी उतनी ही अधिक कमाई होगी.
#Referral Programs से कमाओ :
यदि आप लोगो को नहीं पता है कि कुछ App ऐसे भी होते है जो हम लोगो को इसमें Referral Programs से कमाई करने का आप्शन को भी देते है इस लिए आप उन App को किसी दूसरों लोगो को भी signup करवाओ और उनसे Referral करके कमाई करो.
FAQs – Selfie बेचकर पैसे कमाने से जुड़े सवाल :
Q1:क्या वाकई सेल्फी बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: हाँ, आज कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Foap, ClickASnap, EyeEm और NFT मार्केटप्लेस पर आप अपनी high-quality selfies को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Q2:सेल्फी बेचने के लिए कौन-कौन से ऐप्स सबसे भरोसेमंद हैं?
उत्तर: Foap, ClickASnap, EyeEm, Agora Images और Pay Your Selfie जैसे ऐप्स इस समय सबसे ज़्यादा यूज़ किए जा रहे हैं और ये भरोसेमंद भी हैं.
Q3:एक सेल्फी से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: कमाई आपके फोटो की क्वालिटी और प्लैटफॉर्म पर डिपेंड करती है. औसतन आपको ₹100–₹500 प्रति फोटो तक मिल सकता है.
Q4:क्या मैं एक ही सेल्फी को कई प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, बिल्कुल आप एक ही सेल्फी को Foap, EyeEm, और ClickASnap जैसे multiple प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करके कमाई के चांस बढ़ा सकते हैं.
Q5:क्या बिना filters वाली सेल्फी ज्यादा बिकती है?
उत्तर: हां, Raw और natural photos ज़्यादा authentic लगती हैं, इसलिए कई ब्रांड्स उन्हें ज़्यादा पसंद करते हैं.
निष्कर्ष :
दोस्तों selfie अब सिर्फ दिखने का ज़रिया नहीं रहा बल्कि यह अब कमाई करने का एक बहुत ही बड़ा ज़रिया बन चूका है. यदि आपके पास भी कोई स्मार्ट फ़ोन है और इसके साथ में आपके पास थोडा सा समय है, तो आप भी अपने selfie को बेच कर उससे एक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.
तो अब आप इंतज़ार किस बात की कर रहे है आज और अभी selfie क्लिक करिए और मैंने आपको Selfie Bechkar Paise Kaise Kmaye. इस लेख में selfie को बेचने के कई तरीको को बताया हूँ जिसके उपर आप selfie को बेच सकते है.
दोस्तों यदि आपको मेरा यह लेख Selfie Bechkar Paise Kaise Kmaye. पसंद आया हो और आपको इससे सम्बंधित कोई सा भी प्रश्न पूछना हो तो आप उसके कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है और आपको यदि यह थोडा सा भी अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर करे.