Google Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों क्या आप लोग यह सोच रहे है कि हम लोग Google से पैसा कमा सकते है या नहीं या फिर आप यह सोच रहे है कि Google से केवल कोई यूट्यूबर या ब्लॉगर ही पैसा कमा सकते है, अगर आप ऐसा सोच रहे है, तो आपकी सोच को बदलने का समय आ गया है.
Google आज के समय में दुनिया का एक सबसे बड़ा शक्तिसाली प्लेटफार्म बन चूका है इसकी सहायता से लोग ना केवल अपनी जरूरत के चीजो को सर्च करते है बल्कि इससे लोग एक अच्छी खासी कमाई भी करते है. यह अब लेवल एक सर्च इंजन नहीं, बल्कि एक कमाई का खजाना बन चूका है.
Google आज के समय में कितना बड़ा एक सर्च इंजन बन चूका है यह बात किसी से छुपा तो नहीं है इस बात को सभी लोग एकदम अच्छे से जानते है लेकिन क्या आप लोगो को यह पता है कि हम लोग Google का इस्तमाल करके कितने तरीको से पैसा कमा सकते है.
अगर आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, तो कोई बात नहीं क्योकि आज मैं इस लेख की सहायता से आपको यह बताउगा की हम लोग Google का इस्तमाल करके कितने तरीको से पैसा कमा सकते है और आपको तो पता ही है कि Google कितना बड़ा सर्च इंजन है और इसके उपर हजारो लोग सर्च करते रहते है कि Google Se Paise Kaise Kamaye इस प्रकार के बहुत सारे सवाल है जिनको मैं इस लेख में बताने वाला हूँ.
अगर आपको इस सवाल का जवाब जानना है, तो फिर आप Google Se Paise Kaise Kamaye मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और जाने तथा आप भी Google का प्रयोग करके पैसा कमाएं.
Table of Contents
Google से पैसे कमाने के सबसे आसान और रियल तरीके :

अगर आप सच में Google से पैसे कमाना चाहते है, तो मैं आपको इस लेख में बताउगा जिसका इस्तमाल करके Google से पैसे बहुत ही आसानी से कमा सकते है परन्तु आपको उन सभी तरीको से पैसा कमाने के लिए पहले उन तरीको को अच्छे से सीखना होगा.
अगर आप लोग उन तरीको को एक बार सिख लेते है, तो आपको जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी और आप अगर उन तरीको को नहीं सिख पते है, तो आप इससे पैदा नहीं कमा पायेगे लेकिन यह थानले की मुझे Google से पैसे कमाने है.
तो आप जरुर Google से पैसे कमायेगे अब मैं आपको निचे कुछ आसान और रियल तरीको को बताया हूँ, जिसको आप बहुत ही आसानी से सिख सकते है और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि आप 2025 में घर बैठे YouTube से कमाओ ₹50000 महीना जाने कमाने का नया तरीका. यदि इसके बारे में जानना चाहते है, तो इसको जरुर पढ़े.
Google Opinion Rewards से पैसा कमाएँ :
आप Google Opinion Rewards का इस्तमाल करके एक बढ़िया पैसा कमाना चाहते है तो आप इसमें केवल राय देकर ही अच्छा पैसे कमा सकते है और इसमें आपसे Google एक छोटा सा सर्वे करने के लिए बोलता है जो 10 सेकंड से 1 मिनट तक का होता और इसमें आपसे Google एक सवाल करता है.
अगर आप उस सवाल का जवाब दे देते है, तो आपको ₹5 से ₹30 तक का Google Play बैलेंस या Paytm कैश मिलता है और एक अच्छी बात यह है कि यह भारत में अब UPI से भी रिवॉर्ड देना शुरू कर दिया है.
आप अगर इसका प्रयोग करना चाहते है, तो आपको Google Opinion Rewards को इनस्टॉल करना होगा उसके बाद Gmail और प्रोफाइल को सेटअप करना होगा और फिर आप लोगो के पास सर्वे आना शुरू हो जायेगे जिसका जवाब देने पर आपको पैसा मिलेगा.
Google News Publisher से पैसा कमाएँ :
अगर आप सभी Google News Publishe का इस्तमाल करते है, तो आप इससे एक बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते है. मैं आपको इसके बारे में अच्छे से बता दू कि आपके पास कोई वेबसाइट है.
तो आप अपने उस वेबसाइट को Google News में रजिस्टर कर सकते हैं और जब आपका साईट रजिस्टर हो जाएगी, तो आपके वेबसाइट के उपर बहुत ही तेजी से ट्रैफिक आना शुरू हो गायेगा उसके बाद आप AdSense से एक बड़ियां कमाई कर सकेगे.
इसका सबसे अच्छी बात यह है कि आपका जितना भी High CPC वाले आर्टिकल्स है उन सभी से आप एक अच्छी कमाई करेगे और आपका आर्टिकल्स भी Discover में जाना शुरू हो जायेगा जिनसे आपका ब्रांड वैल्यू और ट्रस्ट दोनों बढ़ेगा.
इसको अपलाई करने के लिए आप Google Publisher Center पर जाएं और अपनी वेबसाइट को इसके उपर सबमिट करे और कुछ जरूरी पॉलिसी और कंटेंट क्वालिटी को भरे.
Google AdSense से पैसा कमाएँ :
अगर आप लोग कोई वीडियो बनाते है या फिर आप कोई लेख लिखते है, तो आपके वीडियो या लेख के बिच में Ads दिखाई देता है उसी से आप कमाई करते है इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि जितना अधिक व्यूज़ और क्लिक आएगा उतना ही अधिक आप लोगो की कमाई होगी.
इससे पैसा हम लोगो को तब मिलना शुरू होगा जब हमारे चैनल पर Ads दिखयेगा या जब हमारे वेबसाइट पर Google Ads approved होगा तब हम पैसा कमा सकते है.
Google Play Store पर ऐप पब्लिश कर पैसे कमाएँ :
अगर आप दिमाग लगाकर कोई अच्छा सा ऐपएप्लीकेशन बना लेते है, तो आप उस ऐप को Google Play Store पर डाल सकते हैं और उसके बाद आप उसमे Ads लगा सकते है और , In-app purchase और Sponsorship से भी एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
इसको शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक सिंपल ऐप को बनवाना होगा और उसके बाद में से आपको Google Play Console के उपर अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आप अपने ऐप को उसके उपर अपलोड कर सकते है.
2025 में Google से पैसे कमाने के छिपे हुए तरीके :
अगर आप लोग सच में Google से पैसा कमाना चाहते है, तो आपको मैं इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूँ जिसको अभी तक किसी ने भी नहीं बताया है औ इस तरीका का इस्तमाल करके एक अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन आपको इन तरीको से कमाई करने के लिए इन तरीको को पहले अच्छे से सीखना होगा क्योकि बिना सीखे आप इसका इस्तमाल नहीं कर पायेगे इस लिए आप इसको पहले अच्छे से सीखे.
Google Lens से Product Reviewing और Affiliate करके पैसे कमाएँ :
अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है कि हम लोग कैसे इसका इस्तमाल करके इससे पैसा कमाएं तो मैं आपको बता दू की हम लोगो को Google Lens से प्रोडक्ट स्कैन करना होगा और उसके बाद से हमे Amazon और Flipkart जैसे वेबसाइट के Affiliate लिंक को अपने सोशल मीडिया या ब्लॉग के अकाउंट के उपर शेयर करने होगा जिससे की हम लोग एक अच्छी कमाई कर सके.
Google Forms से Freelance Surveys से पैसे कमाएँ :
इसमें हमे ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस हमको बड़े – बड़े Brands के Target Audience से Feedback प्राप्त करना होता है और फिर हम Google Form से Survey बनाकर उसको ₹50 से ₹100 रुपये पर रिस्पॉन्स की कमाई कर सकते है.
Google Photos से Digital Products बेचकर पैसे कमाएँ :
इसमें हमको किसी भी फ्री टूल्स से जैसे की Canva या AI टूल्स से इमेज को बनाना होता है और उसके बाद उन बनाये गए इमेज को Google Photos या Drive के उपर अपलोड कर देते है और उसके बाद उसको हम Gumroad या Google Sites से बेचना शुरू करें कर देते है और एक अच्छी कमाई करते है.
2025 में Google से कमाई के लिए Success Tips :
आप सभी सच में Google का इस्तमाल करके इससे एक बडिया कमाई करना चाहते है, तो आपको इसके लिए अबसे पहले एक अच्छी Niche चुनना होगा जिसके उपर आपको मन लगाकर कम करना होगा और उसके बाद आप SEO सीखें और फिर आप थोडा Consistency रखे क्योकि Google एकदम से आपको Reward नहीं देगा यह धीरे – धीरे देता है और आप जो भी अनुभव शेयर करे वो एकदम Unique हो Copy-Paste ना करे.
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
Q1:क्या 2025 में बिना वेबसाइट के भी Google से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: हाँ, 2025 में आप Google Opinion Rewards, Google Forms, Google Sites, और YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म से बिना वेबसाइट के भी पैसे कमा सकते हैं.
Q2:क्या Google Sites पर बनी वेबसाइट से भी AdSense अप्रूवल मिल सकता है?
उत्तर: जी हाँ, अगर आप Google Sites पर Quality Content डालते हैं और पॉलिसी फॉलो करते हैं, तो आपको Google AdSense से अप्रूवल मिल सकता है.
Q3:क्या Google News से पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर: बिलकुल, अगर आपकी वेबसाइट Google News में अप्रूव हो जाती है, तो Discover से जबरदस्त ट्रैफिक आता है और उससे AdSense की कमाई 2x हो जाती है.
Q4:Google AdSense से महीने में कितनी कमाई हो सकती है?
उत्तर: ये आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक और Niche पर डिपेंड करता है। लेकिन 2025 में ₹5,000 से ₹50,000+ महीना कमाना पूरी तरह संभव है.
Q5:क्या मैं सिर्फ मोबाइल से ही Google से पैसे कमा सकता हूँ?
उत्तर: बिलकुल, 2025 में ज़्यादातर तरीके मोबाइल-फ्रेंडली हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है.
निष्कर्ष :
दोस्तों मैं आप लोगो को इस आर्टिकल में Google Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में एकदम अच्छे से बता दिया हूँ और आपसे यह उमीद कर रहा हूँ कि आपको मेरी यह लेख पसंद आप होगी लेकिन आपको अगर इस लेख से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो या आपको इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप उसको कमेंट में पूछ सकते है.
अगर आपने मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़ा होगा और आपको मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी तो आप कृप्या करके इस लेख को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर जरुर करे और अपने सम्बंदियो को बताये की Google Se Paise Kaise Kamaye.