Pinterest से पैसे कैसे कमाएं : दोस्तों अगर आप लोग भी ऑनलाइन कमाई करने के बारे में सोच रहे है, तो आपने बहुत ही अच्छा सोचा है क्योकि आप यदि ऑनलाइन कमाई करना चालू कर दिया तो आपको कही बहार जाने की जरूरत नहीं है.
हर कोई यह ही सोचता है कि हम अपने घर और गाँव और सहर में ही रहे और यही से कोई एक अच्छी कमाई करे, यदि आप ऑनलाइन कमाई करने लगते है, तो आपको कही पर भी जाने की जरूरत नहीं है. तो अब मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा विकल्प धुड कर लाया हूँ जिसके माध्यम से आप लोग एक बहुत बड़ी रकम कमा सकते है.
अगर आप लोग यह जानना चाहते है कि वो क्या चीज है, जिससे आप लोग इसनी अधिक कमाई कर सकते है, तो वो है Pinterest जिससे आप लोग इतनी अधिक कमाई कर सकते है. अब आप लोग यह जानने के लिए परेसान है कि हम लोग Pinterest से पैसे कैसे कमाएं? तो मैं आप लोगो को इस आर्टिकल में बताउगा की आप लोग इससे कैसे और कितने तरीको से पैसा कमा सकते है, तो आप लोग मेरी इस आर्टिकल को अच्छे से पड़ियेगा.
Pinterest क्या है और यह कैसे काम करता है?
मैं आप लोगो को बतादू की Pinterest एक प्रकार का Visual Search Engine है. जिसके उपर लोग अपने आइडिया, इमेज, वीडियो और कंटेंट आदि प्रकार के चीजो को शेयर करते रहते है. अगर आपको इसके बारे में अभी भी नहीं समझ आया तो आप इसको आसान भाषा में समझने के लिए Google + Instagram का मिश्रण कह सकते है. जिसके उपर आप लोग अपने कंटेंट को पब्लिश करते है और वह Google में रैंक करता है.
अभी हल ही में 2025 में ही Pinterest के अंदर बहुत सारे नये फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसका इस्तमाल करके पैसा कमा सकते है. जैसे की Idea Pins, Affiliate Links सपोर्ट, Product Tagging और भी कई चीजे है. जिसका इस्तमाल करके हम लोग पैसा कमा सकते है.
Pinterest से पैसे कैसे कमाएं :

अगर आप लोग Pinterest का इस्तमाल करते होगे, तो आप लोगो को तो पता होगा कि Pinterest से पैसा कैसे कमाया जाता है और अगर आप लोग इसका इस्तमाल नहीं करते है, तो आज मैं इस आर्टिकल में बताउगा कि आप लोग Pinterest का इस्तमाल करके कैसे पैसा कमा सकते है.
Pinterest एक प्रकार का ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके उपर हम लोग इमेज औ विडियो को शेयर करते है और कुछ चीजे ऐसे होती है जिसको हम लोग पिन करते है और उसको सेव करते है. Pinterest के उपर हम लोग नई – नई चीजो को धुड सकते है. जो आप लोगो कोअच्ची लगती है. अगर आप लोग यह सोच रहे है, की हम लोग इससे पैसा कैसे कमाएं, तो मैं आप लोगो को कुछ ऐसे तरीका बताउगा जिससे आप लोग बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले आर्टिकल में बताया था कि आप लोग 2025 में Social Media से पैसे कैसे कमाएं – जानिए टॉप 5 ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म्स. अगर आप लोग इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप यह इसको भी पढ़े.
2025 में Pinterest से पैसे कमाने के 5 पक्के तरीके:
अब मैं आप लोगो को बताउगा कि आप लोग 2025 में किन – किन तरीको का इस्तमाल करके एक अच्छा खासा कमाई कर सकते है. तो मैं अब आपको उन सभी तरीको को निचे बताया हूँ, जिसका इस्तमाल करके आप अपने घर से एक बड़ियां कमाई कर सकते हैं..
1.Pinterest से Affiliate Marketing से कमाई करें :
अगर आप लोग Pinterest का इस्तमाल करते है, तो Pinterest के अंदर Affiliate Marketing का टूल्स और आप लोग किसी भी प्रोडक्ट के Affiliate लिंक को Pinterest के उपर पिन कर सकते है और जब भी कोई भी यूज़र आपके दिए गए लिंक की मदद से कोई भी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन दिया जायेगा. और इसमें आप लोग Amazon और Meesho और भी कई सारे वेबसाइट के प्रोडक्ट के लिंक को दे सकते है.
2.Pinterest से Idea Pins से Traffic बढ़ाकर Earning करें :
इसके अंदर हम लोगो को Idea Pins Pinterest का एक नया फीचर्स दो दिया गया है. जिसके अंदर आप लोग Reels या Shorts जैसे Vertical Videos को दल सकते है और इससे हम लोगो को engagement काफी अधिक मिलती है. इससे कमाई करने के लिए हम लोगो को Idea Pins के मदद से अपने Website/YouTube पर ट्रैफिक भेजें और आपके साईट के उपर अधिक views आने के बाद आपको कई ब्रांड Sponsorship का ऑफर भेजते है.
3.Digital Product को बेचकर Pinterest से पैसे कमाएं :
अगर आप लोग Pinterest का इस्तमाल करते है, तो आपको तो पता ही होगा कि Pinterest के उपर भी हम लोग YouTube और Instagram की तरह इसके उपर भी हम लोग अपने किसी भी प्रोडक्ट को बेच सकते है. जैसे की eBook, Canva Templates, Resume Designs आदि प्रकार के जैसे चीजो को इसके उपर हम लोग भी बेच सकते है और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
4.Pinterest से Freelance Services Promote करके पैसे कमाएं :
अगर आप लोगो को किसी भी प्रकार का skills आता है. जैसे की Graphic Design, Resume Writing, Social Media Management आदि प्रकार या फिर आप कोई और Freelance Service को देते है, तो आप लोगो को Pinterest के उपर Clients ढूंढना बहुत ही आसान है. जिससे की आप लोग एक अच्छी कमाई कर सकते है.
5.Pinterest से Blog/YouTube चैनल पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाएं :
अगर आप लोग कोई Blog या फिर YouTube चैनल है, तो आप लोग Pinterest का इस्तमाल करके अपने Blog या फिर YouTube चैनल के उपर लाखो और हजारो की संख्या में ट्रैफिक ला सकते है और उससे आप बहुत ही अधिक कमाई भी कर सकते है. Pinterest आप लोगो को Google से ज्यादा Click-through Rate (CTR) प्रदान करता है.
अगर आपके YouTube वीडियो पर ट्रैफिक जाता है, तो आप लोग Views, Watch Time और Revenue से अधिक कमाई करेगे और यदि आप अपने Blog पर ट्रैफिक लेट है, तो आप AdSense से एक अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Pinterest से कमाई करने के लिए जरूरी बाते :
अगर आप लोग अभी तक इसका इस्तमाल नहीं करते है और आप यह सोच रहे है कि आप अब इससे कमाई करने के लिए काम करेगे. तो आप लोगो को इसके कुछ ऐसे जरूरी बाते है, जिनको आप लोगो को ध्यान में रखना होगा, जिसको मैं निचे बताया हूँ और आप इसको जरुर पढ़े और इसके अनुसार ही अपना काम करे.
- सबसे पहला कम की आप डेली इसके उपर कम से कम 1–2 Pins डालें.
- SEO Friendly Content अपने कंटेंट को बनायो और उसमे Keywords का सही से उपयोग करो.
- Attractive Graphics और Canva जैसे Free Tool से प्रोफेशनल डिज़ाइन को करे.
- अपने Niche के उपर Focus करें और जो सबसे ज़्यादा ट्रेंड में हो उसके उपर कंटेंट बनायो.
- अपने Pinterest Analytics को चेक करते रहे और जिस Pins के उपर अधिक क्लिक आ रहा है, उसके उपर अधिक कंटेंट बनाएं.
FAQs – Pinterest से पैसे कमाने से संबंधित 5 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Q1.क्या Pinterest पर बिना वेबसाइट के भी कमाई की जा सकती है?
उत्तर: हाँ, बिल्कुल! आप बिना वेबसाइट के भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. बस एक प्रोफेशनल Pinterest Business अकाउंट और बढ़िया कंटेंट होना चाहिए.
Q2.क्या Pinterest पर हिंदी में भी काम कर सकते हैं?
उत्तर: हाँ, 2025 में Pinterest पर हिंदी कंटेंट का अच्छा खासा ट्रेंड है. अगर आप Target Audience को सही तरीके से समझकर पोस्ट करें, तो हिंदी Pins भी वायरल हो सकते हैं.
Q3.क्या Pinterest से रोज़ की इनकम हो सकती है?
उत्तर: शुरुआत में नहीं, लेकिन यदि आप Consistent हैं और Evergreen कंटेंट डालते हैं, तो कुछ समय बाद आपकी Pins से रोज़ाना ट्रैफिक और इनकम आ सकती है.
Q4.Pinterest का Creator Rewards Program क्या है?
उत्तर: Pinterest का Creator Rewards Program क्रिएटर्स को उनके Idea Pins के परफॉर्मेंस के आधार पर पैसे देता है. यह फ़िलहाल USA में है, लेकिन 2025 में भारत में भी आने की संभावना है.
Q5.क्या Pinterest पर Copyright की समस्या होती है?
उत्तर: अगर आप दूसरे की इमेज, कंटेंट या वीडियो बिना अनुमति के इस्तेमाल करते हैं, तो Copyright Claim आ सकता है. इसलिए Canvaऔर Pexels चाहे खुद का ही Content इस्तेमाल करें.
निष्कर्ष :
दोस्तों Pinterest आज के जमाने में एक सिर्फ एक Photo Sharing Platform नहीं रहा, बल्कि अब यह भी एक अच्छा कमाई करने वाला ऑनलाइन प्लेटफार्म बन चूका है. जिसके उपर हम लोग बिना किसी निवेश के ही एक अच्छा खासा कमी कर सकते है. तो अब मुझे यह उम्मीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आप होगी और आप भी कमाई करना चाहते है, तो इसको अच्छे से पढ़े और अपना कमाई कर सकते हैं.