2025 में Social Media से पैसे कैसे कमाएं : दोस्तों आज कल के इस डिजिटल जमाने में हर कोई के पास में ही एक स्मार्टफ़ोन है और हर कोई Social Media के उपर ही अपना अधिक से अधिक समय को बिताते है. तो ऐसे में इससे अच्छा रहेगा कि हम भी कुछ ऐसा काम को करे कि जिससे हम लोग Social Media से पैसा कमाएं.
आज के इस जमाने में हर टाइम पर लाखो लोग Social Media का इस्तमाल करते रहते है और बहुत सारे ऐसे लोग भी है, जो की इससे ही पैसा कमाते है उनको कही पर जाने की जरूरत ही नहीं है. अगर आप लोग भी यह सोच रहे है कि क्यों ना हम भी इससे पैसा कमाए तो मैं आप लोगो को बता रहा हूँ कि आपने अब तक Social Media का इस्तमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए किया है लेकिन अब आप भी इसका इस्तमाल पैसा कमाने के लिए करे.
2025 में यह एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है, जिससे की लाखों लोग हर महीने लाखों रुपये कमाते है और वो भी अपने घरो से अगर आप भी इससे पैसा कमाना चाहते है, तो आपके पास केवल एक स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट कनेक्शन और थोड़ा-सा कुर्फाती दिमाग होना चाहिए, जिसका इस्तमाल करके आप लोग Social Media की दुनिया में अपना एक बहुत ही बड़ा मन बना सकते है और इससे पैसा कमा सकते है. अगर आप लोगो को इसके बारे में नहीं पता है, तो मैं आप लोगो को बताउगा कि हम लोग 2025 में Social Media से पैसे कैसे कमाएं.
Table of Contents
Social Media क्या है?

अगर हम आप लोगो को बताये कि Social Media क्या है, तो Social Media एक प्रकार का इंटरनेट आधारित प्लेटफार्म है, जिसके उपर हम लोग अपने दोस्तों से जानकारी, विचार, अनुभव, फोटो, वीडियो और आदि प्रकार के चीजो को एक दुसरे के पास शेयर करते है और उनसे जुड़े रहते है.
इसका इस्तमाल करके हम लोग अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं और नई जानकारियाँ शेयर करते है और वीडियो और तस्वीरें अपलोड करते रहते है और इसबे महत्पूर्ण चीज की अब हम लोग इससे पैसा भी कमा सकते है. इसका इस्तमाल आज के समय में बहुत ही अधिक हो रहा है क्योकि आज कल हर किसी के पास एक स्मार्टफ़ोन है और वो हर समय अपने मनोरंजन के लिए इसका इस्तमाल करते रहते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले आर्टिकल के अंदर बताया था कि YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं? जानिए 2025 की सच्चाई! अगर आप लोग इसके बारे में जानना चाहते है, तो मेरी इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.
2025 में कौन-कौन से Social Media सबसे ज्यादा पैसे दे रहे हैं? जानिए टॉप 5 ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म्स :

आप लोगो को अभी तक इसके बारे में नहीं पता है कि 2025 में कौन-कौन से Social Media प्लेटफॉर्म्स सबसे ज्यादा पैसे दे रहे हैं, तो मैं आप लोगो को बता दू कि कुछ ऐसे प्लेटफार्म है, जो आज के समय में बहुत ही अधिक पैसा दे रहे है. उन सभी प्लेटफार्म को मैं इस आर्टिकल में बताया हूँ कि कौन – कौन से Social Media प्लेटफार्म है, जो बहुत ही अधिक पैसा दे रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इसको अच्छे से पढ़े, जिनसे आप लोग भी एक बड़ियां कमाई कर सकते है.
1.YouTube Shorts से कमाएं :
आप लोगो को नहीं पता है, तो मैं आप लोगो को बता दू कि हालही में YouTube ने अपने अंदर एक बहुत ही बड़ा बदलावों किया है, जो यह है कि अब हम लोग YouTube Shorts का इस्तमाल करके बहुत ही कम टाइम में अपने Shorts video के उपर ज्यादा व्यूज़ लाकर उससे एक बडिया कमाई कर सकते है.
इसमें हम 15 सेकंड से 60 सेकंड की शॉर्ट वीडियो को बनाकर अपलोड करते है और इसमें वायरल होने की संभावना ज्यादा है और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि 2025 में YouTube ने ₹100 करोड़ का Shorts Bonus Fund को लॉन्च किया है, जीमे हम अच्छी कमाई कर सकते है.
2.Instagram Reels से कमाएं :
Instagram Reels में हम लोग 15 से 90 सेकंड तक के विडियो को अपलोड कर सकते है और इसमें हमको सबसे पहले एक नीस को पकड़ना होगा, जिसके उपर हम लोग विडियो बनाकर अपलोड करे और यदि आप लोगो के Reels viral होने लगे और followers बढ़ें, तो Brands आपको sponsored content के लिए contact करेंगे.
जिनसे आप एक अच्छी कमाई कर सकते है और Instagram कुछ creators को invite करता है Reels बनाने के लिए और उन्हें Views के हिसाब से पैसा देता है, उनको $100 से लेकर $1,000+ USD तक दिया जा सकता है और इसमें High engagement वाले accounts को जल्दी invite प्राप्त होती है.
3.Facebook से कमाएं :
मैं आप लोगो को बतादू कि Facebook आज के इस समय में भारत के साथ – साथ और देशो में भी करोड़ों लोगों के लिए एक Active और High Engaging Social Media Platform है, और इसका इस्तमाल हर समय लाखो और हजारो लोग करते है. Facebook की सबसे अच्छी बात यह है कि हम इसमें एक ही अस्थान से ही Long-form content, Short Reels, Group engagement और Page monetization सभी चीजो को manage कर सकते है. इसमें हम लोग In-Stream Ads, Reels Bonus Program, Facebook Marketplace आदि प्रकार से कमाई कर सकते है. इसके उपर 40+ उम्र का बड़ा ऑडियंस बेस है.
4.Moj & Josh ऐप्स से कमाएं :
अगर हम लोग बात करे Moj App और Josh App की तो यह दोनों भारत के Top Short Video प्लेटफ़ॉर्म्स में एक है इसके उपर इस एमी में लगभग 100 मिलियन+ यूज़र मौजूद है. इस App को TikTok के बैन होने के बाद बनाया गया और लॉन्च किया गया और इस Apps के उपर हम लोग 15 सेकंड से 90 सेकंड तक के विडियो को अपलोड कर कसते है चाहे डांस, कॉमेडी, कुकिंग, व्लॉग्स, फैशन आदि प्रकार के चीजे कुछ भी हो सकता है.
इससे हम लोग Creator Funds, Brand Collaboration, Referral Earnings और Live Gifts & Rewards आदि प्रकार से कमाई कर सकते है. इसमें अंदर हम लोग हिंदी, भोजपुरी, मराठी आदि प्रकार के भाषा में भी विडियो बना सकते है.
5.X (Twitter) से कमाएं :
सबसे पहले की मैं आप लोगो से यह बतादू की Twitter जिसका नाम बदलकर X रखा गया है, यह Twitter का नया नाम है और Twitter अब सिर्फ पोस्ट और ट्वीट्स करने का ही प्लेटफार्म नहीं रह गया है. इसमें अब कई सारे नये earning करने के features जोड़ दिए गए है, जिससे की हम लोग कमाई कर सकते है. जैसे कि Ad revenue share और Subscriptions तथा Tips को भी इसमें जोड़ दिया गया है.
हम आप लोगो को इसमें X (Twitter) से पैसा कमाने के 6 तरीको को बताउगा, जिसका इस्तामक करके आप लोग भी इससे पैसा कमा सकते है. आप लोग इससे Selling Digital Products or Services, Brand Collaborations / Sponsored Tweets, Affiliate Marketing via X, Tips, Subscriptions और Ads Revenue Sharing इन सभी चीजो का इस्तमाल करके आप लोग इससे पैसा कमा सकते है.
Social Media से कमाई कैसे शुरू करें?
यदि आप लोग अभी तक Social Media का इस्तमाल केवल अपने मनोरंजन के लिए कर रहे थे, तो आज से अब आप लोग Social Media का इस्तमाल अपने कमाई के लिए भी करे और इससे कमाई करने के लिए मैं आप लोगो को बता रहा हूँ कि आप लोग कैसे कमाई कर कसते है.
- सबसे पहले आप लोग एक Niche को चुने.
- फिर एक या दो प्लेटफॉर्म के उपर Focus करें.
- फिर 30 दिन का Content Calendar को बनाएं.
- उसके बात आप Basic Editing सीखें चाहे CapCut से या VN App से Canva से.
- फिर अपने Audience Engagement पर ध्यान दे.
- फिर आप Monetization के लिए Apply करें.
- उसके बाद में आप Brand Deals और Affiliate Links जोड़े.
FAQs – Social Media से पैसे कमाने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Q1. 2025 में Social Media से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन-सा है?
उत्तर: अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो YouTube Shorts और Instagram Reels सबसे आसान हैं, क्योंकि आपको सिर्फ Short Video बनाना होता है और views के अनुसार कमाई होती है.
Q2. क्या बिना ज्यादा followers के भी Social Media से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: हां, कई प्लेटफॉर्म (जैसे Moj, Josh, YouTube Shorts) ऐसे हैं जहाँ पर followers से अधिक आपके views और engagement मायने रखते हैं.
Q3. Social Media से कमाई के लिए क्या कोई investment करना पड़ता है?
उत्तर: नहीं, शुरुआत के लिए सिर्फ एक स्मार्टफोन, इंटरनेट और content creation का passion चाहिए. Editing apps और tools ज़्यादातर free होते हैं.
Q4. क्या Social Media से full-time income possible है?
उत्तर: हां, बहुत सारे creators 2025 में ₹50,000 से ₹2 लाख+ प्रति महीना कमा रहे हैं. लेकिन इसके लिए consistency और strategy दोनों जरूरी है.
Q5. मैं एक beginner हूं, तो शुरुआत किस प्लेटफॉर्म से करूं?
उत्तर: अगर आप बिलकुल beginner हैं, तो Instagram Reels या YouTube Shorts से शुरुआत करना सबसे आसान रहेगा. दोनों जगह कम समय में viral होने की संभावना ज्यादा होती है.
निष्कर्ष :
दोस्तों आप लोग यदि सोच रहे है, कि क्या हम लोग 2025 में Social Media से कमाई कर सकते है, तो मैं यह बोलूगा कि जी हां आप लोग 2025 में Social Media से एक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है, क्योकि यह एक कमाई करने का बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है, YouTube Shorts, Instagram Reels, Facebook, Moj और X जैसे प्लेटफॉर्म्स ने भी हमे क्रिएटर बनने का अवसर प्रदान किया है.
अगर हम लोग इसके उपर सही तरह से कम कर लेते है, तो हम लोग अपने घर बैठे ही ₹10,000 से ₹1 लाख+ महीना तक कमा सकते हैं. इसी लिए यदि आप लोग मेरी इस आर्टिकल को पढ़ रहे है, तो मुझे उम्मीद है कि आप लोगो को यह पसंद आई होगी और आप भी इसको आज ही शुरुआत करे.