YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं? जानिए 2025 की सच्चाई!

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं : दोस्तों अगर आप लोग भी ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे है, तो आप लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है. जिसको आप मैं अपने इस आर्टिकल के अंदर बताउगा कि आप लोग YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं. मैं आज आप लोगो को इसके ही बारे में बताउगा.

अगर आप लोग अभी कोई स्टूडेंट हो या फिर आप हाउस वाइफ हो चाहे आप YouTube का इस्तमाल अपने मनोरंजन के लिए ही क्यों ना कर रहे हो. लेकिन अब आप लोग भी इससे बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है. आप लोगो को मैं इस आर्टिकल में यह बताउगा कि आप वर्तमान में इससे कितने तरीको से पैसा कमा सकते है.

आज के समय में YouTube Shorts का नाम हर कोई शुना होगा और इसका इस्तमाल एक छोटा बच्चा भी कर रहा है और अगर आप लोग यह सोच रहे है कि हम इससे पैसा नहीं कमा सकते है, तो यह आपकी गलती और बेवकुफी होगी कि आप लोग ऐसा सोच रहे है.

अगर आपको सच में पैसा कमाना है और आप यह सोच लिए है कि मुझे YouTube Shorts से पैसा कमाना ही है, तो आप लोगो के लिए मैं पैसा कमाने के लिए उन सभी तरीको को बताया हूँ. जिसका इस्तमाल करके आप वर्तमान में इससे पैसा कमा सकते है.

2025 में YouTube Shorts क्या है?

YouTube Shorts, YouTube का एक ऐसा फीचर्स है जिसको Google ने खासतौर पर उन लोगो के लिए बनवाया है, जो लोग YouTube के मदद से YouTube Shorts विडियो बनाकर बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुचाते है. YouTube Shorts विडियो मोबाइल-फ्रेंडली होते हैं और यह 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के होते है.

वर्तमान समय में YouTube Shorts बहुत ही पापुलर हो गया है और हम लोगो के लिए कमाई करने का एक बहुत ही अच्छा रास्ता या तरीका बन गया है.पहले के एमी में हम लोग केवल YouTube Partner Program से ही पैसा कमा सकते थे लेकिन अब हम लोगो को कमाई करने के लिए इसके बहुत ही सारा तरीका सामिल हो गया है.

जिससे की हम लोग कमाई कर सकते है. अब आप अगर यह सोच रहे है कि हम YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं. तो मैं इसके लिए आपको तरीका बताया हूँ, जिससे आप कमाई कर सकते है.

2025 में YouTube Shorts से पैसे कमाने के मुख्य तरीके :

जैसा की मैंने आप लोगो से बोला था कि मैं आप लोगो को इस आर्टिकल में बताउगा की हम लोग YouTube Shorts पैसा कैसे कमाए, तो अब मैं आप लोगो को बताउगा कि हम लोग इससे कितने तरीको से पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको मेरी इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होगा.

जैसा की अमिने आप लोगो को इसके पिछले आर्टिकल में बताया था कि आप लोग 2025 में Instagram Reels से पैसे कमाने की 5 ट्रिक. यदि आप लोग इसके बारे में जानना चाहते है, तो मरी इस लेख को पढ़े.

1.Adsense से कमाई करे :

अगर आप लोग पहले से YouTube Shorts देख रहे होगे तो आप लोगो को पता होगा कि YouTube Shorts के उपर पहले Ads नहीं दिखाया जाता था. लेकिन आप YouTube इसमें बदलाव कर दिया है. अब YouTube Shorts के उपर भी Ads को दिखाया जा रहा है और पहले ये फीचर केवल Long Videos के लिए था, लेकिन अब यह Shorts Videos के लिए भी कर दिया गया है.

इससे कमाई करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए और आपके Shorts Videos के उपर 90 दिनों में 3 मिलियन Shorts व्यूज होने चाहिए और YPP (YouTube Partner Program) को Join करना बहुत जरूरी है आहार आप लोग एक बार YPP को क्वालिफाई कर लेते है, तो आपके Shorts पर चलने वाले Ads से पैसा मिलना शुरू हो जायेगा.

2.Shorts Monetization Bonus Program से कमाई करे :

आप लोगो को तो पता ही होगा कि YouTube ने साल 2023 के अंदर Shorts Fund को बंद कर दिया था लेकिन अब यह पता चला है कि साल 2025 में YouTube ने कुछ देशों के अंदर बंद किये गए Shorts Fund को वापस फिर से लागु कर दिया है.

यानि की YouTube Shorts Bonus के अंदर टॉप परफॉर्मिंग क्रिएटर्स को ₹5,000 से ₹1 लाख तक का बोनस दिया जाता है और इस बोनस को हर महीने दिया जाता है यदि आपके Shorts के उपर millions में व्यूज़ आ रहे है तो.

3.Affiliate Marketing से कमाई करे :

आप लोगो को तो पता ही है कि हम लोगो को पहले YouTube Shorts के अंदर Affiliate लिंक का इस्तेमाल नहीं किया जाता था, लेकिन अब हम लोग YouTube Shorts के अंदर भी Affiliate लिंक का इस्तेमाल कर सकते है. YouTube ने अब इसके लिए हमे परमीसन दे दिया है.

अब हम लोग अगर चाहे तो अपने YouTube Shorts video के अंदर Amazon, Flipkart, Meesho आदि प्रकार के शौपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर सकते हैं और हम लोग इसके लिंक को भी दे सकते है, जिससे की जितना ज्तादा लोग उस लिंक की मदद से उसके प्रोडक्ट को खरीदेगे उतना ही अधिक हम लोगो को बोनस या फायदा होगा और हम उतना ही अधिक पैसा कमा सकते है.

4.ब्रांड प्रमोशन से पैसा कमाए :

अगर आपके Shorts के उपर अच्छे व्यूज है और आपके पास अच्छा खासा सब्सक्राइबर है, तो आप लोग ब्रांड प्रमोशन से भी एक अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको ब्रांड्स से प्रमोशन के लिए ऑफर भी मिल सकता है और एक Sponsored Short Video के लिए आपको ₹5,000 से ₹50,000 तक पैसा पे कर सकते है. जिससे की आपकी एक अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है.

5.Super Thanks & Fan Funding से कमाए :

आप अगर YouTube Shorts Video बनाते है, तो आप लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छी कबर यह है कि YouTube ने अब Shorts में भी Super Thanks फीचर देना शुरू कर दिया है, जिससे की यदि आपके Fans ज्यादे है और अच्छे है, तो वो आपके Shorts के उपर ₹40 से ₹1,000 तक डोनेट कर सकते हैं और यह फीचर केवल उन लोगो के लिए है, जो लोग YPP में शामिल होते है.

2025 में YouTube Shorts से कमाई के लिए जरूरी बाते :

आप अगर YouTube Shorts video को बनाते है और आप लोग इससे कमाई करना चाहते है, तो आप लोगो को इससे कमाई करने के लिए इसके कुछ जरूरी शर्तें को मानना होगा, उसके बाद ही हम लोग इससे कमाई कर सकते है.

  • सबसे पहले की आपके YouTube चैनल के उपर 1000+ Subscribers होने चाहिए.
  • फिर आपके Shorts Views के उपर 90 दिन में 30 लाख यानि (3 मिलियन) व्यूज होने चाहिए.
  • Community Guidelines में कोई Strike नहीं होनी चाहिए.
  • उसके बाद 2-Step Verification Channel पर ऑन होना चाहिए.
  • फिर Original Content यानि खुद का बनाया हुआ होना चाहिए.

YouTube Shorts से ₹10,000+ महीना कैसे कमाएं?

अगर आप लोग सच में ही YouTube Shorts से ₹10,000+ महीना कमाना चाहते है, तो आप लोगो को सबसे पहले एक अपना YouTube चैनल बनाना होगा और उसके बाद आप Niche चुने. जिसके उपर आप डेली के 2-3 Shorts को अपलोड करे.

फिर आप Trending Sound और Hashtags का का सही ढंग से इस्तमाल करे उसके बाद आप Engaging Title और Thumbnail को अच्छे से बनाये जिसको कोई भी देखे तो उसको क्लिक करने का मन हो जाये. Audience से Interaction बढ़ाएं, यदि आपके हर Short पर 10K+ Views आने लगें तो आप केवल 20–30 Shorts में ही ₹10,000 तक की कमाई कर सकते है.

YouTube Shorts Earning से जुड़े 5 जरूरी FAQs

Q1:क्या 2025 में YouTube Shorts से कमाई संभव है?

उत्तर: हाँ, 2025 में Shorts से कमाई पूरी तरह संभव है. अब YouTube ने Ads के साथ-साथ Sponsorship, Super Thanks और Affiliate Monetization जैसे कई नए विकल्प जोड़ दिए हैं.

Q2:YouTube Shorts से कमाने के लिए क्या जरूरी शर्तें हैं?

उत्तर: आपको 1,000 सब्सक्राइबर और पिछले 90 दिनों में कम से कम 3 मिलियन Shorts व्यूज की जरूरत होती है, ताकि आप YPP (YouTube Partner Program) के लिए एलिजिबल हो सकें.

Q3:क्या बिना YPP के भी कमाई की जा सकती है?

उत्तर: हाँ, आप Affiliate Links, Sponsorships, और खुद की Services/Products बेचकर बिना YPP के भी कमाई कर सकते हैं.

Q4:क्या YouTube Shorts में Copyright वाले वीडियो चल सकते हैं?

उत्तर: नहीं, Copyright वाला या Reused Content वाले Shorts video इस्तेमाल करने से आपका चैनल Monetize नहीं होगा और वीडियो हटाए जा सकते हैं.

Q5:क्या Shorts video में Affiliate लिंक डालना सेफ है?

उत्तर: हाँ, यदि आप Description में सही ढंग से लिंक डालते हैं और वीडियो में Disclose करते हैं तो यह पूरी तरह से सेफ और YouTube Guidelines के अनुरूप है.

निष्कर्ष :

यदि आप लोग YouTube Shorts को जानते है, तो यह अब केवल एक मनोरंजन का जगह नहीं बल्कि यह एक कमाई करने का अच्छा जरिया बन चूका है. लेकिन यह ज्यादा आसान नहीं होगा क्योकि हम लोगो को YPP को पाने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करनी होगी और यूनिक और ऑरिजनल कंटेंट को डालना होगा और YouTube के सभी नियमों का पालन करना होगा, उसके बाद ही हम इससे कमाई कर सकते है.

सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसकी शुरुआत बिना किसी इन्वेस्टमेंट के कर सकते हैं और हुझे यह उम्मीद है कि आप लोगो यह लेख पसंद आया होगा. अगर आप भी Instagram Reels से पैसे कमाना चाहते हैं, तो मेरी यह आर्टिकल 2025 में YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं. इसको ज़रूर ध्यान से पढ़ें – यह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.

Leave a Comment