Paytm क्या है और 2025 में इसका सही इस्तेमाल कैसे करें? पूरी गाइड हिंदी में

Paytm क्या है और 2025 में इसका सही इस्तेमाल कैसे करें? दोस्तों आप लोग तो आज के इस डिजिटल समय में Paytm का नाम तो शुना ही होगा और आप लोगो को यह भी पता होगा की Paytm का इस्तमाल हम लोग क्यों करते है. लेकिन मैं आज आप लोगो को यह बनाना चाहता हूँ कि Paytm का इस्तमाल क्यों किया जाता है.

यदि कोई Paytm का इस्तमाल करता है, तो उसको क्या फायदा होता है कि वो Paytm का इस्तमाल करता है और यदि आप लोगो को इसके बारे में नहीं पता है, तो मैं आप लोगो को बतादू की Paytm का इस्तमाल करके हम लोग अपने घरो से ही एक अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है.

यदि आप लोगो को इसके बारे में नहीं पता है, तो आज के इस लेख में मैं आज आप लोगो को इसी के बारे में बताउगा और आप लोग इससे कैसे पैसा काम सकते है. इसके भी बारे में बताउगा. तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पदियेगा और मैं आप लोगो को यह भी बताउगा कि आप लोग 2025 में इसका सही इस्तेमाल कैसे करें कि आप इससे पैसा कमा सके.

Paytm क्या है?

हम अगर Paytm की बात करे, तो Paytm भारत का एक ऐसा डिजिटल पेमेंट करने का App है. जिसकी सहायता से हम लोग अपने फ़ोन से ही कही पर या कही से ही अपने बैंक अकाउंट से पैसा बेज सकते है या प्राप्त कर सकते है.इस App की शुरुआत विजय शेखर शर्मा जी के द्वारा सन 2010 में लॉन्च किया गया.

इसका इस्तमाल करके हम लोग अपने घर का बिल, रिचार्ज, शॉपिंग, टिकट बुकिंग आदि प्रकार के चीजो को करने के लिए हम लोगो को कही जाने की जरूरत नहीं होतो है. इन सभी चीजो को हम लोग अपने चार ही कर सकते है और इससे पेमेंट करने पर हम लोगो को रिवॉर्ड या कैसे बैक भी मिलता है.

Paytm से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप लोग यह सोच रहे है कि हम लोग इससे कैसे पैसा कमा सकते है, तो आप लोग घबराइये नहीं मैं आप लोगो को बताउगा की आप लोग इससे कैसे पैसा कमा सकते है. आज के इस डिजिटल जमाने में Paytm एक पेमेंट करने का App ही नहीं बल्कि यह कमाई करने का ही जरिया बन चूका है. अगर आप फ़ोन चलते है और Paytm का इस्तमाल करते है, तो मैं आप लोगो को बताउगा कि आप कैसे इससे पैसा कमा सकते है.

1.Paytm Cashback Offers का इस्तेमाल करें :

आप लोग यदि Paytm का इस्तमाल कर रहे है, तो आप लोगो को पता ही होगा कि Paytm अक्सर हम लोगो को रिचार्ज, बिल पेमेंट चाहे कोई खरीदारी करने पर हम लोगो को Cashback देता है और आप यदि इस ऑफर्स का रेगुलर इस्तमाल कर रहे है, तो आप हर महीने ₹100 से ₹500 तक कमा सकते है.

2.Paytm Refer and Earn से पैसे कमाएं :

आप यदि इसका इस्तमाल कर रहे है, तो आप लोग इससे Paytm Refer and Earn करके भी पैसा कमा सकते है. इसमें आपको बस Paytm App को किसी दूसरों व्यक्ति को यूज़ करने के लिए प्रोत्साहित करे और आप उनसे पैसा कमा सकते है. जब आप किसी दुसरे व्यक्ति को इनवाइट करते है और वो व्यक्ति जैम अपना पहला पेमेंट करते है, तो तो आपको ₹100 या उससे ज्यादा तक का बोनस प्राप्त हो सकता है.

3.Paytm Merchant बनकर कमाएं :

यदि आप लोगो का कोई छोटा सा बिजनेस या फिर कोई छोटा सा दुकान है, तो Paytm QR कोड का इस्तमाल कर सकते है और ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट लेकर और ट्रांजैक्शन के उपर Cashback और ऑफर्स को भी प्राप्त कर सकते है. जिससे की आप लोग एक अच्छी कमाई कर सकते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले वाले लेख में बताया था कि आप लोग यदि घर बैठे Canva AI Tools से नई स्किल फ्री में सीखें और ₹5000+ महीना कमाएं. यदि आप लोगो को इस स्किल को सीखना है, तो आप लोग मेरी इस लेख को पढ़े.

Paytm Account कैसे बनाएं?

आप अगर डिजिटल पेमेंट करने की सोच रहे है, तो मोबाइल से पैसे भेजना या फिर आप अपने घर का बिल पेमेंट करना या अपने फ़ोन का रिचार्ज करना चाहते है, तो आप लोगो के लिए Paytm एक सबसे आसान तरीका हो सकता है. आप यदि यह सोच रहे है कि मैं इसके उपर कैसे अच्कोउन्र बनाऊ, तो मैं आप लोगो को बताउगा.

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करे.
  • फिर Paytm App को इनस्टॉल करे.
  • फिर Create a New Account या Sign Up पर क्लिक करे.
  • अब आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरे.
  • अब आपके फ़ोन पर एक OTP आयेगा.
  • OTP को भर के आप वेरीफाई करे.
  • अब आप अपना डिटेल्स भरे.
  • उसके बाद आप अपना 4 अंकों का पासकोड या पासवर्ड सेट करें.
  • अब आपका Paytm Account बनकर तैयार होगया है.

Paytm KYC कैसे करें?

आप यदि KYC के बारे में नहीं जानते है, तो मैं आप लोगो को बता रहा हूँ कि KYCएक प्रकार का ऐसा प्रोसेस होता है, जिसमे आप अपना पूरा पहचान और पते को बताते है.यह RBI के नियमों के अनुसार डिजिटल वॉलेट सर्विस जैसे Paytm को KYC करना बहुत ही जरूरी होता है.अगर आप लोग Paytm का अच्छी तरह से फायदा लेने चाहते है, तो आप लोगो को KYC करना चाहिए.

अगर आप KYC करा लेते है, तो आप ₹1 लाख तक का लेनदेन कर सकते है और Paytm Wallet की फुल लिमिट भी होती है और Paytm Payments Bank की सुविधा भी मिलती है फिक्स्ड डिपॉजिट, डेबिट कार्ड जैसी सुविधा भी मिलती है. इसको कैसे चालू करे ये मैं आप लोगो को निचे बताया हूँ.

  • सबसे पहले आप अपने Paytm App खोलें.
  • प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और KYC Pending पर क्लिक करें.
  • अब आप Get Full KYC” पर टैप करें
  • यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे. पहला Visit KYC Center और दूसरा Request Home Visit.
  • अपने नजदीकी KYC सेंटर का पता करें और App के अंदर आप लोगो को Nearby KYC Points” दिखेगा.
  • फिर आप अपना PIN Code डालें और नजदीकी सेंटर पर जाएं.
  • घर पर KYC करवाने के लिए Request करें.
  • यदि आपके पास सुविधा उपलब्ध है, तो Paytm एजेंट आपके घर आकर KYC करेगा.
  • फिर आप अपना डॉक्युमेंट दिखाएं. जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID और पासपोर्ट.
  • KYC एजेंट आपका लाइव फोटो और फिंगरप्रिंट वेरीफिकेशन करेगा.
  • अब आपका KYC Complete हो गया है.

Paytm Blog के लिए 5 महत्वपूर्ण FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1- क्या Paytm इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

उत्तर: हाँ, Paytm पूरी तरह से सुरक्षित है.

Q2- क्या बिना KYC के Paytm चल सकता है?

उत्तर: हाँ, लेकिन बिना KYC के आप केवल सीमित सुविधाएं का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q3- क्या Paytm से सीधे बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं?

उत्तर: हाँ, आप Paytm से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.

Q4- क्या Paytm से सीधे बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं?

उत्तर: हाँ, आप Paytm से सीधे किसी भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं.

Q5- क्या Paytm से टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं?

उत्तर: हाँ, Paytm से आप Train, Bus, Movie आदि की टिकट बुकिंग कर सकते हैं और कई बार डिस्काउंट और कैशबैक भी मिलता है.

निष्कर्ष :

दोस्तों आज के समय में Paytm एक सिर्फ डिजिटल वॉलेट ही नहीं बल्कि यह एक संपूर्ण डिजिटल लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म बन बन गया है. आज के समय में इसका इस्तमाल ना ही केवल आप के समय का बचत बल्कि आपके पैसा को सुरक्षित तरह से ट्रांजैक्शन भी करता है. अब मैं आप लोगो से यह उमीद कर रहा हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और यदि आप इससे पैसा कमाना चाहते है, तो आप मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top