5 ऐसे ऑनलाइन बिजनेस जो आपकी किस्मत बदल सकते हैं : दोस्तों क्यों आप लोग अपने घर पर हो और आप लोगो भी मेरी तरह की सोच रहे है कि हम अपने घर से ही कौन सा ऑनलाइन बिजनेस को चालू करे, कि हम उससे एक अच्छा खासा पैसा कमा सके.
तो अब आप लोगो को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. क्योकि मैं अब आप लोगो को कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ कि जिसको आप या कोई भी लोग अपने घर से ही शुरू कर सकते है और इससे हर महीने एक अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है.
अगर हम लोग अज के समय में ऑनलाइन बिजनेस की बात करे, तो बहुत सारे ऐसे बिजनेस है. जिसको हम लोग अपने घरो से ही चालू कर सकते है और उससे एक बदेय पैसा कमा सकते है. क्योकि आज के समय में हर कोई यही सोच रहा है कि हम कौन सा ऐसे कम करे की हम ऑनलाइन पैसा कमाए. लेकिन यह ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए हमको कुछ ऐसे चीजो की जरूरत है. जिसके बिना हम इस बिजनेस को शुरू ही नहीं कर सकते है.
इसको शुरू करने के लिए हमको सबसे पहले एक स्मार्टफोन, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन को जरूरत होगी. और उसके बाद ही हम लोग अपने किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते है. अगर आप लोग भी यह ही सोच रषे है कि मैं घर से कोई बिजनेस शुरू करे और उससे एक अच्छा खासा पैसा कमाए. तो आप मेरे द्वारा बताये गए इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और लाखो कमा सकते है.
Table of Contents
1. फ्रीलांसिंग – अपनी स्किल को बनाएं कमाई का जरिया :

दोस्तों अगर आप लोग ऑनलाइन बिजनेस शुरू करके उससे एक अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है, तो आप लोग फ्रीलांसिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है और आप इससे एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. इसमें आपको केवल अपने skills को अच्छे से इस्तमाल करना होगा फिर आप इस बिजनेस से बडिया पैसा कमा सकते है.
इसमें आपको किसी एक कंपनी के लिए अस्थाई रूप से कम नहीं करना होता है. इसमें आप एक ही साथ कई कंपनी या कई सारे व्यक्ति के साथ एक ही समय पर कम कर सकते है और आप उनसे का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट और भी कई सारे skills है. जिसको आपको सीखना होगा और आप यदि इन सभी skills में से किसी एक भी skills को सिख लेते है, तो आप उससे बहुत ही अधिक पैसा कमा सकते है. क्योकि इन इन्टरनेट के जमाने में इन सभी skills का ही ज्यादा मग हो रहा है और इसको आप अच्छे से सिख कर महीने के ₹10,000 से ₹1,00,000 तक रुपये कमा सकते है.
2. यूट्यूब चैनल बनाकर अपने टैलेंट को बनाएं ब्रांड :
अगर आप लोगो को बोलना, सिखाना, मनोरंजन, डांस या फिर एक्टिंग करना पसंद है, तो आप लोग यूट्यूब के उपर अपना एक यूट्यूब चैनल को बना सकते है और इससे आक एक सच्चे खासे पैसा कमा सकते है. क्योकि आज कल के इस इन्टरनेट के जमाने में इन सभी चीजो का ही मग हो रही है. क्योकि आज के समय में हर किसी के हाथो में स्मार्टफ़ोन है और वो अभी लोग अपने मनोरंजन के लिए इन सभी ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तमाल करते है.
आगे आप लोग यह सोच रहे है कि आप किन – किन टॉपिक्स के उपर अपना यूट्यूब चैनल को बनाये और स्टार्ट करे, तो मैं आप लोगो को बता रहा हूँ की आप लोग एजुकेशन, हेल्थ टिप्स, टेक रिव्यू, कुकिंग आदि चीजो के उपर अपने यूट्यूब चैनल को बनाकर उसको शुरू कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है.
अब मैं अगर बात करे कि आप इससे कितने तरीको से पैसा कम सकते है, तो मैं आप लोगो को सच – सच बता दू की आप लोग इससे Google Adsense, Affiliate Marketing और Sponsorship करके पैसा कमा सकते है और आप इससे ₹5,000 से ₹2 लाख तक मर महीने कमाई कर कसते है या फिर इससे अधिक भी कमाई कर सकते है.
3.एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाए :
आप अगर आज के समय में यह सोच रहे है कि मैं कौन सा ऑनलाइन बिजनेस करू, तो इस इन्टरनेट के जमाने में सबसा अच्छा बिजनेस एफिलिएट मार्केटिंग है. इससे आप एक बढ़िया कमाई कर सकते है.इसमें आप लोगो को ज्यादा कम करने की आवश्यता नहीं है. इसमें आपको बस किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते है और जब भी कोई उस लिंक की सहायता से उस कंपनी की किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आप लोगो को उसके लिए कुछ कमिसन मिलता है.
जैसे की आप लोग Amazon, Flipkart, Meesho, Hostinger आदि जैसे प्लेटफार्म के उपर अपना अकाउंट बनाये और इसके प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करे. या फोर आप चाहे तो ब्लॉग, यूट्यूब, या सोशल मीडिया के उपर आप इन सभी चीजो को प्रमोट करे. अब अगर आप सोचते है की आप इससे कितनी कमाई कर सकते है, तो आप इन सभी चीजो से लगभग ₹5,000 से ₹1,00,000 हर महीने कमा सकते है.
4.ऑनलाइन कोर्स बेचकर कमाए :
आप लोगो के लिए एक सबसे आसान और अच्छा तरीका यह है कि आप लोग अपना कोई सा भी कोर्स को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते है. आपको इसमें बस यह करना है कि आपको कोई सा भी skills आता हो चाहे वो कंप्यूटर कोर्सेस, टीचिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग या कुकिंग ही क्यों ना हो आप बस इसका एक कोर्स बनाये और इसी कोर्स को आप ऑनलाइन बेचे.
जिससे आप लोग हर महीने ₹15,000 से ₹2,00,000+ हजार हर महीने में कमा सकते है और आपको कही पर जाने की भी जरूरत नहीं है. लेकिन आपको इसको शुरू करने के लिए इन्टरनेट की जरूरत होगी. क्योकि इसके बिना आप कोई सा भी ऑनलाइन बिजनेस को नहीं कर सकते है.
5.डिजिटल मार्केटिंग से कमाए :
यदि आप एक अपना कोई ऑनलाइन बिजनेस को शुरू करना चाहते है, तो आप लोग डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते है. क्योकि पिछले कई सालो में इसका मार्केट बहित ही टेगी के साथ उपर आया है और लोग इसको काफी अधिक पसंद भी कर रषे है. तो आप डिजिटल मार्केटिंग को शुरू कर सकते है.
इसमें आपको बस किसी छोटे बिजनेस या पर्सनल ब्रांड्स के लिए कम करना होगा और आप लोग उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब चैनल को भी मैनेज करेगे तथा इन सभी के साथ में आप उसके विज्ञापन को भी चलाकर उसको कस्टमर दिलायेगे. इसको आप यदि सीखना चाहते है.
तो आप लोग इसको YouTube तथा और भी बहुत ऐसे प्लेटफॉर्म्स है. जिसपर से आप लोग इसको एकदम फ्री और जो भी भाषा में सीखना चाहते है, उस भाषा में सिख अकते है और अब हम इसके कमाई की बात करले, तो आप लोग इससे ₹10,000 से ₹1.5 लाख प्रति महीने तक कमा सकते है.
जैसा की आप सभी लोगो को मेन इसके पिछले लेख में बताया था कि आप लोग घर बैठे Video Editing सीखें और हर महीने ₹50,000 तक कमाएं तो आप अगर विडियो एडिटिंग को सीखना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को पढ़े और सीखे तथा पैसा कमाए.
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस एक बहुत ही अच्छा और बडिया मौका बन गया है. खास करके उन लोगो के लिए, जो यह सोच रहे है कि हम अपने घर से ही पैसा कमा सकते है. तो मैं आप लोगो को इस लेख में ऑनलाइन बिजनेस करने के 5 सबसे पोपुलर आइडियाज बताया हूँ.
अगर आप लोग भी खुद को 3 से 6 महीने दे देते है, तो आप लोग भी का अच्छा खासा पैसा अपने घर से कमा सकते है. मुझे यह उमीद है की आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और कमाए.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. क्या इन ऑनलाइन बिजनेस के लिए पैसा खर्च करना जरूरी है?
नहीं, आप एलपीजी इस बिजनेस को बीना पैसा खर्च किये बिना भी शुरू कर सकते है.
2.क्या पढ़ाई में कमजोर व्यक्ति भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है?
हाँ, बस आपको सिखने की इच्छा और लगन होना चाहिए.
3.क्या इन बिजनेस को किसी जॉब के साथ किया जा सकता है?
हाँ, आप इस बिजनेस को किसी जॉब के साथ कर सकते है और बाद में इसको फुल-टाइम बना सकते हैं.