2025 Me Free Me Graphic Design Kaise Sikhe : दोस्तों आप लोग तो Graphic Design के बारे में सुना ही होगा, जिसका प्रोयोग करके लोग बहुत अच्छी – अच्छी विडियो और फोटो को एडिट करते है. जिसको देखने के बाद बहुत सारे लोगो के मन में यह खयाल आता है कि हम क्यों नहीं ऐसा विडियो और फोटो को एडिट करते है.
लेकिन क्या आप लोगो को पता है कि ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे किया जाता है. या फिर जिन App का इस्तमाल करके ग्राफिक डिजाइनिंग किया जाता है क्या आप लोगो को उसके बारे में पता है. अगर आप लोगो को नहीं पता है, तो आज मैं आप लोगो को बताउगा की आप लोग ग्राफिक डिजाइनिंग कहा से सिख सकते है.
आज कल के समय में ग्राफिक डिजाइनिंग इस्तमाल बहुत ही अधिक किया जा रहा है. और इसका महत्व भी काफी अधिक हो गया है.अगर आप लोग इसको अच्छे से सिख लेते है, तो आप इससे एक अच्छा पैसा कमा सकते है. क्योकि आज के समय में ग्राफिक डिजाइनिंग का बहुत ही ज्यादा माग है और इसमें कमाई भी बहुत है. तो आप लोग अगर इसको सीखना चाहते है, तो मैं आप लोगो को बताउगा की आप इसको कहा से सीखे और इसको जानने के लिए आप इस लेख को अच्छे से पढ़े.
Table of Contents
ग्राफिक डिजाइनिंग क्या होती है?

Graphic Design एक प्रकार की एसी प्रक्रियाहै, जिसका इस्तमाल करके हम लोग किसी भी चित्र को टेक्स्ट, रंग और लेआउट का इस्तमाल करके इतना शुन्दर बना देते है. जिसको देखने के बाद लोग उसको एक बार जरुर क्लिक करते है कि उसके अंदर क्या लिखा गया है.
आज कल के समय में तो हर कोई इसका इस्तमाल कर रहा है. इसका इस्तमाल करके लोग सोशल मीडिया, वेबसाइट, पोस्टर, लोगो आदि प्रकार के चीजो में कर रहे है. जिससे की उनके वेबसाइट, पोस्टर, लोगो को देखकर लोग उनके अकाउंट को क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़े. अगर हम आप लोगो को ग्राफिक डिजाइनिंग को सबसे सरल शब्दों में बताये, तो इसका मतलब होता है कि किसी भी चीज को आकर्षक और समझने लायक बनाना.
ग्राफिक डिजाइनिंग में क्या-क्या आता है?
अगर आप लोगो को नहीं पता है किGraphic Design के अंदर क्या – क्या चीज आते है, तो आज मैं आप लोगो को बताउगा की इसके अंदर क्या – क्या चीज आते है. ग्राफिक डिजाइनिंग का इस्तमाल हम लोग बहुत सारे अलग – अलग कार्यो में किया करते है. जिसको मैं आप लोगो को निचे बताउगा.
लोगो डिजाइन करना :
अगर आप लोग Graphic Design का इस्तमाल करते है, तो आप लोगो को पता ही होगा की हम लोग इसका इस्तमाल करके किसी भी ब्रांड या कंपनी का एक अलग पहचान बनाने के लिए उसका लोगो डिजाइन कर सकते है. जिससे की उस कंपनी के लोगो को देखकर ही लोग जान जाये की यह किस कंपनी का लोगो है. जैसे Nike, Apple, Tata, Campus आदि.
पोस्टर और बैनर डिजाइन करना :
यदि आप लोग Graphic Design को अच्छे से सिख लेते है, तो आप लोगो से लोग अलग – अलग प्रकार के पोस्टर और बैनर को डिजाइन करवाने के लिए लोग कहेंगे. जिससे आप किसी भी विज्ञापन के लिए या किसी भी मूवी के लिए या स्कूल/कॉलेज के फंक्शन के लिए और भी आदि प्रकार के चीजो के लिए पोस्टर और बैनर डिजाइन कर सकते है और आप इससे काफी अधि कमाई भी कर सकते है.
सोशल मीडिया के लिए डिजाइन करना :
यदि आप एक अच्छे Graphic Design बन जाते है, तो आपसे बड़े – बड़े लोग जो सोशल मीडिया के उपर फेमस है. वो लोग अपने विडियो या फोटो को आपसे डिजाइनिंग करवायेगे और आप उन लोगो से इसके लिए एक अच्छी फीस ले सकते है.
फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने के टॉप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स :
दोस्तों यदि आप लोगो को पता नहीं है कि ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है और आप कहा से सीखे. तो मैं आप लोगो को बतादू की Graphic Design का बहुत ही अच्छा और फेमस स्किल है. जिसको आज के समय में कोई सिखा है, तो वो लोग इससे काफी अच्छी कमाई कर रहे है. तो आप लोग भी इसको सीखना चाहते है, तो मैं इसके टॉप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को निचे बताया हूँ जिसपर से आप लोग एकदम फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग को सीख सकते है.
YouTube से फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखे :
आप यदि YouTube का इस्तमाल करते है और आप सोच रहे है कि बेल्कुल फ्री में Graphic Design कहा से सीखे तो आपके लिए YouTube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है. जिसपर से आप एकदम फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग को सिख सकते है.
इसपर से आप Canva से डिजाइन, Photoshop & Illustrator, Logo, Poster, Thumbnail, आदि प्रकार के चीजो को एकदम फ्री में सिख सकते है और वो भी अपने भाषा में जो आपको समाज आती है.
Coursera से फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखे :
आप यदि फ्री में Graphic Design को सीखना चाहते है, तो Coursera एक बहुत ही बढ़िया और बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. इसके उपर दुनिया की सबसे बड़ी – बड़ी और फेमस यूनिवर्सिटीज़ मौजूद है. जो आप लोगो को एकदम फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग को सीखती है.
जैसे की मैं आप सभी लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था, कि हम लोग 2025 Me Bina Paise Lagaye Digital Skills Kaise Khele. तो आप लोग भी इसके बारे में जानना चाहते है. तो आप मेन उस लेख को पढ़े औए आप भी जाने की हम लोग कैसे Bina Paise Lagaye Digital Skills को सिख सकते है.
Canva Design School से फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखे :
आपको एकदम फ्री में ग्राफिक डिजाइनिंग सिखने का एक सबसे आसान प्लेटफार्म Canva Design School है. जिसपर से आप हर प्रकार के डिजाइनिंग को एकदम फ्री में सिख सकते है. वो भी अपने फ़ोन में ताड़ी आप इसका इस्तमाल करते है, तो आप इससे अपने फ़ोन से भी डिजाइनिंग कर सकते है. वो भी आप चाहे Logo बनाये या Instagram पोस्ट के लिए डिजाइन करना हो या Resume, Flyers, Posters को भी बना सकते है.
मोबाइल ऐप्स से ग्राफिक डिजाइनिंग सीखें :
दोस्तों आप यदि Graphic Design को सीखना चाहते है और आपके पास कोई सा भी सिस्टम नहीं है. जिससे आप डिजाइनिंग को कर सके, तो आक्ले लिए मैं कुछ ऐसे App को बताउगा. जिसका इस्तमाल करके आप पाने फ़ोन से ही ग्राफिक डिजाइनिंग को सिख सकते है. आप लोग अपने फ़ोन में Canva App, Pixellab, Adobe Express का इस्तमाल करकेGraphic Design को सिख सकते है.
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर आप लोग Graphic Design भी सीखना चाहते है, तो इसको इस्खना पहले से काफी ज्यादा आसान हो गया है. यदि आप इसको सीखना चाहते है, तो आप इसको अपने घर से ही इंटरनेट की सहायता से सिख सकते है. आज कल के समय में इसको सोशल मीडिया के उपर अलग – अलग के उपर बताया गया है.
जिसको मैं आपको इस लिख में कुछ प्लेटफार्म को बताया हूँ. तो आप वहा से सिख सकते है. अब मैं आप लोगो से यह उमीद करता हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगे, तू आप मेरी इस लेख को अंत तक पढ़े.