2025 Me Bina Paise Lagaye Digital Skills Kaise Khele? जाने पूरी जानकारी

2025 Me Bina Paise Lagaye Digital Skills Kaise Khele? दोस्तों आज कल की इस डिजिटल समय में हर कोई यह ही बात सोच रहा है कि हम बिना पैसा खर्च किये ही कोई अच्छा डिजिटल स्किल्स को सिखले और उससे हम अच्छा पैसा कमाए.

लेकिन आज कल के समय में इन डिजिटल स्किल्स का बहुत ही महत्व हो गया है और इसमें भी बहुत ही तेजी से विकास हो रहा है. और यह अब सिर्फ IT सेक्टर तक ही नहीं रहा. अब इसका जरूरत हर प्रकार के क्षेत्र में हो रही है. दोस्तों यदि आप आज के इस डिजिटल जमाने में कुछ ऐसे डिजिटल स्किल्स है.

जिसको यदि आप सिख लेते है, तो आप इसके सहायता से किसी भी या कही पर भी कोई सा भी अच्छा जॉब कर सकते है और आप उससे एक अच्छा पैसा कमा सकते है. यदि आप भी इन सभी स्किल्स को सीखना चाहते है, तो आप घबराइए मत मैं आप लोगो को बताउगा की कौन – कौन सा स्किल्स है. जिसको आप सिख कर एक अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आप मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े.

डिजिटल स्किल्स क्या होती हैं?

दोस्तों यदि आप आक के समय में यह पूछ रहे है कि डिजिटल स्किल्स क्या होती हैं. तो मैं आप लोगो से बताना चाहता हूँ कि डिजिटल स्किल्स एक एसी स्किल्स है. जिसका इस्तमाल करके हम लोग विभिन्न प्रकार के डिजिटल डिवाइस जैसे की कंप्यूटर, मोबाइल, टैबलेट, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी चीजो को अच्छी तरह से इस्तमाल कर पते है.

इन सभी चीजो का इस्तमाल हम लोग एक दुसरे से आपस में बात करने के लिए और कमाने के लिए और काम करने के लिए और विभिन्न प्रकार के जानकारी खोजने खोजने के लिए तथा हम अपने खुद के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हम इन सभी डिजिटल स्किल्स का उपयोग करते है.

बिना पैसे खर्च किए डिजिटल स्किल्स कैसे सीखें?

दोस्तों यदि आप लोग भी बिना पैसे खर्च किए बिना डिजिटल स्किल्स को सीखना चाहते है, तो आज के इस डिजिटल जमाने में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है. जिसपर से आप लोग बहुत ही बढ़िया और अच्छी तरह से बहुत सारे डिजिटल स्किल्स को सिख सकते है.

लेकिन उसके लिए आपको एक अच्छा रास्ता औत सही प्लेटफॉर्म के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है. मैं आप लोगो को कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताउगा जिससे की आप इन डिजिटल स्किल्स को सही तरह से सिख सके.

YouTube से फ्री में सीखने का सबसे आसान तरीका :

यदि आप लोग फ्री में डिजिटल स्किल्स को सीखना चाहते है, तो आप लोगो के लिए YouTube आप लोगो के लिए एक सबसे बडिया और बेस्ट प्लेटफार्म है. जिसपर से आप किसी भी डिजिटल स्किल्स को एकदम आसान और बडिया तरीका से सिख सकते है.

लेकिन इसके लिए आपको यह तय करना पड़ेगा की आपको कौन सा डिजिटल स्किल सीखनी है. जैसे की ग्राफिक डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग, वीडियो एडिटिंग, वेब डिज़ाइन / वेब डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग और भी बहुत सारे स्किल है. जिसको आप सिख सकते है.

मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि Spotify सिर्फ गाने को बजाकर कैसे एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस बन गया अगर आप लोग भी इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप लोग इस लेख को एक बार अच्छे से पढ़े और जाने की वो कैसे इतना बड़ा बिज़नेस बना.

Google की फ्री डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग से डिजिटल स्किल्स फ्री में सीखे :

आप यदि सच में कोई अच्छा डिजिटल स्किल्स को सीखना चाहती है, तो आपके लिए डिजिटल स्किल्स सिखने के लिए Google की तरफ से एक टूल्स दिया गया है. जिसका नाम Google की फ्री डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग है. यह दुनिया का सबसे अच्छा और भरोसेमंद तथा आसान तरीकों में से एक है. इसकी सबसे खासबात यह है कि यह हम लोगो के लिए फ्री में उपलब्द है.

इसके लिए हम सबसे पहले Google की साइट पर जायेगे और अपना अकाउंट बनाएगे या Gmail से लॉगिन करेगे फिर Fundamentals of Digital Marketing कोर्स को शुरू करेगे और सभी Modules को एक-एक करके अच्छी तरह से सीखेगे और कोर्स पूरा पूरा होने के बाद Google हम लोगो को एक सर्टिफिकेट देगा जिसको हम अपने Resume, LinkedIn, Freelancing Jobs में दिखा सकते हैं.

Skill India Digital Platform से डिजिटल स्किल्स फ्री में सीखे :

दोस्तों हम लोग को डिजिटल स्किल्स सिखने के लिए भारत सरकार के द्वारा एक बेहतरीन और भरोसेमंद पोर्टल को बनाया गया है. जिसका नाम Skill India Digital Platform है. इसकी सहायता से हम लोग किसी भी डिजिटल स्किल्स या अन्य टेक्निकल स्किल्स को एकदम फ्री में और ऑनलाइन सिख सकते है.और इसको सिखने के बाद सर्कार हम लोगो को एक सरकारी प्रमाणपत्र देगी.

इसके लिए सबसे पहले आप Skill India Digital की Official वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें. और Courses सेक्शन पर जाकर अपना Courses को चुने जिसको आप सीखना चाहते है. Courses चुनने के बाद आप उसको सीखना शुरु करे और Courses कोर्स पूरा हुने के बाद आपको एक प्रमाण पत्र मिलेगा. जिसको आप किसी भी प्रकार के जॉब, इंटरव्यू या फ्रीलांसिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्री में डिजिटल स्किल्स सीखने के लिए टिप्स और रणनीति :

यदि आप लोग सच में डिजिटल स्किल्स फ्री में सीखना चाहते है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते है और इससे ही आप कमाई करना चाहते है, तो आप लेवल एक YouTube वीडियो के शेयर ना रहे. इसमें आपको आगे जाने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए एक सही रणनीति बनाने की जरूरत है.

सबसे पहले की आपको कोई एक स्किल को बहुत ही अच्छी तरह से सीखना है. चाहे वो Digital Marketing, Graphic Design, WordPress, Video Editing आप इसमें में किसी एक को अच्छे से सीखे और आप किसी एक ही प्लेटफार्म पर रहे बार – बार आपको अपना प्लेटफार्म बदलने की जरूरत ना पड़े. और आप फिर एक टाइम टेबल बनाये की आप डेली 1-2 घंटा तक सीखे.

फिर आप 3X Rule अपनाएं. जिका मतलब हुआ की देखो, समझो, खुद से करो. हर विडियो को देखने के बाद आप उसको खुद से एक बार करे. यदि आप अच्छी तरह से सिख लिए है, तो आप एक अपना अच्छा सा Portfolio बनाये और फिर आप अपना Certificate Course को प्राप्त करे जहा पर मिल रहा है.

निष्कर्ष :

दोस्तों यदि आप लोग भी डिजिटल स्किल्स को सीखना चाहते है, तो आज के समय में यह एक बहुत ही बडिया सोच है. जिससे आप अपने घर से ही एक अच्छी कमाई कर सकते है. मुझे उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और आप लोगो को डिजिटल स्किल्स सिखने का मौका मिला होगा. तो आप मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और एक अच्छे डिजिटल स्किल्स को सीखे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top