Tiki App क्या है? हर दिन ₹500 कमाने का तरीका जानें!

Tiki App क्या है और इससे हर दिन ₹500 कैसे कमाएं : दोस्तों आज कल के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही रास्ता और App बाजार में उपलब्द है. उन्ही में से का Tiki App है. जिसका इस्तमाल करके हम लोग अपने घरो से पैसा कमा सकते है और इसका इस्तमाल हम लोग अपने मनोरंजन के लिए भी करते है.

अगर हम लोग इस App की बात करे तो यह App एक बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. जिसका इस्तमाल करके हम लोग किसी भी प्रकार के न्यूज़ या फिर कोई भी शोर्ट विडियो या फोटो या विडियो को इस्पे अपलोड कर सकते है. अब हम लोग इसके यूजर की बात करे, तो इस App के उपर हर समय हजारो लाखो लोग इसका उपयोग करते रहते है.

यदि आप लोग भी इसका इस्तमाल करके पैसा कमाने की सोच रहे है, तो हम आप लोगो को बता दे की इस App का इस्तमाल करके हम लोग बहुत सारे तरीको से पैसा कमा सकते है. इसमें हम लोगो को ज्यादा मेहनत करने जी जरूरत नहीं है. इससे पैसा कमाने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप एक अपना Tiki पर अकाउंट बनाये और सके उपर डेली एक निस के उपर ही केवल एक विडियो को अपलोड करे. इससे ही आप अच्छी पैसा कमा सकते है.

Tiki App क्या है?

Tiki App एक शॉर्ट वीडियो को बनाने का बहुत ही बड़िया ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है. यह भी TikTok, Josh, Moj या Instagram इन सभी की ही तरह होता है. इसमें भी हम लोग छोटे – छोटे विडियो को बना सकते है. जैसे की 15 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक के विडियो को बनाकर हम लोग Tiki App के उपर अपलोड करते है.

इस App खास कर के भारत के यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसको लेकर यह खा जा रहा है कि इस App को  Anil Neela ने बनाया है और इसको TikTok के बैन होने के बाद सन 2020 और 2021के शरुआत में लॉन्च किया गया.

Tiki App से पैसे कमाने के मुख्य तरीके :

दोस्तों मैं आप लोगो से बता देना चाहता हूँ कि आप लोग यदि Tiki App का इस्तमाल करते है, तो इस App का इस्तमाल करके हम लोग कई तरीको से अपने घर पे ही रहके पैसा कमा सकते है. लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए हम लोगो को एक अपना Tiki App के उपर अकाउंट बनाना होगा. उसके जरिये ही हम इससे कई तरीको से पैसा कमा सकते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लिख में बताया था कि आप लोग घर बैठे बिना पैसा लगाए बिजनेस करें – 2025 के लिए बेस्ट आइडिया. यदि आप इसको सीखना चाहते है, तो आप इसको जरुर पढ़े.

क्रिएटर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम से कमाए :

अगर आप Tiki App का इस्तमाल करते है, तो आप क्रिएटर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम से अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपको बस अपने Tiki के उपर अच्छे – अच्छे विडियो को अपलोड करना है. यदि आपके विडियो के उपर बढ़िया views, likes, shares आता है, तो आपके अकाउंट को Tiki मोनेटाइज कर सकता है. जिससे की आप पैसा कमा सकते है.

Referral Program से कमाए :

Tiki का प्रकार का ऐसा App है. जो अपने यूज़र्स को Refer and Earn का फीचर प्रदान करती है. इससे कमाने के लिए आप इसके रेफरल लिंक को किसी भी दोस्त को भजे और जब वह आपका दोस्त इस लिंक का इस्तमाल करके इस App को इनस्टॉल कर लेगा तो आपको ₹5 – ₹50 या उससे ज्यादा का बोनस मिल सकता है.

Brand Sponsorship और Collaboration से कमाए :

आप अगर इस App का इस्तमाल कर रहे है और आपके इस अकाउंट कयूपेर अच्छे खासे प्रोफाइल है, तो आप लोग Brand Sponsorship और Collaboration से भी बड़िया कमाई कर सकते है. इसमें आपको कुछ नहीं करना है. इसमें आप लेवल अच्छे ब्रांड्स के साथ संपर्क करके उनके प्रोडक्ट का प्रचार करे जिससे की आप उनसे प्रचार करने का अच्छी फ़ीस मग सकते है.

Affiliate Marketing से कमाए :

दोस्तों यदि आपके Tiki अकाउंट है, तो आप लोग Affiliate Marketing करके बडिया कमाई कर सकते है. इसमें आपको केवल अच्छे – अच्छे कंपनी के प्रोडक्ट का प्रोमोसन करे और उसके लिंक डिस्क्रिप्शन या प्रोफाइल के अंदर दे सकते है. जिससे की उस लिंक से जितना खरीददारी होगा आपको उतना ही कमीशन मिलेगा.

Video Views के हिसाब से कमाई :

दोस्तों आप लोगो को Tiki App से पैसा कमाने का सबसे आसान यह ही है. इसमें आप यदि अच्छे से विडियो बनाकर अपलोड करते है, तो आपको Tiki उसके हिसाब से पैसा देता है. यदि आपके किसी विडियो के उपर हजार views पर होता है, तो उसके हिसाब से पैसा दिया जीता है.

  • 10k views = ₹100
  • 50k views = ₹500
  • 1L+ views = ₹1,000+

Tiki App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

यदि आपने अभी तक Tiki App पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है. लेकिन अब आप सोच रहे है कि अब मैं भी इसपे अपना अकाउंट बनाकर इससे कमाई करू तो आप इसपे अपना अकाउंट बहुत ही आसानी से बना सकते है. और आप भी इससे कई तरीको से कमाई कर सकते है. तो अपने अकाउंट बनाने के लिए रेडी है, तो आप मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े अपु अपने अकाउंट को बनाये.

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन को ले और उसको ओपन करे.
  • अब आप अपने फ़ोन के Google Play Store पर जाये और Tiki App सर्च करे.
  • अब आप उस Tiki App को इनस्टॉल करे.
  • अब आप इस App को अपने Mobile Number या Google / Facebook के साथ Sign In करे.
  • अब आपके मोबाइल के उपर एक OTP जायेगा.
  • OTP को भर के आप उसको वेरीफाई करें.
  • अब आप अपना यूज़रनेम बनाये.
  • अब आप इसपे अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करें.
  • फिर आप अपना Bio लिखे.
  • फी ender, Age आदि को भरे.
  • इन सभी चीजो को भरने के बाद आप Next पर क्लिक करे.
  • अब आप अपने Tiki App की होम स्क्रीन पर जाये.
  • + के आइकन पर क्लिक करके वीडियो बनाये.
  • फ़िल्टर, म्यूजिक, इफेक्ट्स आदि चीजो का इस्तेमाल करें
  • अब आप अपने बनाये गये विडियो को अपलोड कर सकते है.

निष्कर्ष :

Tiki App एक बहुत ही जबरजस्त और बेहतरीन एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है. इसका इस्तमाल हम लोग अपने मनोरंजन के लिए करते है. लेकिन यह App उन लोगो के लिए एक बडिया प्लेटफार्म बन गया है. जो लोग अपने अंदर के कला को एक अच्छे प्लेटफार्म पर दिखा सकते है और इससे पैसा कमा सकते है.

तो दोस्तों मैं आप लोगो से यह उमीद करता हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और आप लोग भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, तो आप लोग इस लेख को पढ़के इस App से पैसा कमा सकते है.

Leave a Comment