Navi App से पैसे कैसे कमाए : घर बैठे प्रति महीने ₹500 से ₹1000 रुपये कमा सकते है

Navi App से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों आज हम लोग एक ऐसे App की बारे में बात करेगे, जिसका उपयोग करके हम लोग अपने घर पर ही बैठ कर सकते है और उससे पैसा काम सकते है. इससे हमे पैसा कमाने के लिए कही बहार नहीं जाना पड़ेगा इसका उपयोग हम कही पर से ही कर सकते है और पैसा कमा सकते है.

दोस्तों आप बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन Apps के बारे में सुना होगा या फिर उनका इस्तमाल किये होगे, जिसमे आपको कोई ना कोई कम करना पड़ता होगा |लेकिन इसमें आपको कोई भी कम करने की जरूरत नहीं होती है.

वैसे तो इस App को इस लिए बनाया गया है कि यह App लोगो को लोन देने के लिए प्रस्तुत किया गया है, लेकिन बहुत कम लोग इस बात को नहीं जानते है कि इस App से हम लोग पैसे भी कमा सकते है | इस बात को बहुत ही कम लोग जाने है | अगर आप भी Navi App से पैसे कमाने की सोच रहे है , तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े |

Navi App एक प्रकार का पैसा को अदन – प्रदान करने का मोबाइल एप्लीकेशन है | जिसको Navi Technologies के द्वारा सन 2020 में प्रस्तुत किया गया था | यह App एक प्रकार का फाइनेंशियल सर्विसेस का App है, जिसका उपयोग भारत के लोगो के द्वारा किया जाता है और यह विभिन्न प्रकार के सेवाएं को अपने लोगो के लिए प्रस्तुत करती है | जैसे – होम लोन, हेल्थ इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड निवेश इत्यादि |

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया त्यह कि आप लोग कैसे 2025 में Social Media से ₹20000 हर महीना कमाएँ: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड आप अगर इसके बारे में सीखना या जानना चाहते है, तो एक बार इसको जरुर पढ़े |

इस ऐप की लोकप्रियता क्यों बढ़ रही है?

Navi App की लोकप्रियता बढने के बहुत सारे करण है | इसका सबसे बड़ा करण यह है कि देश के अंदर कोई भी कम को करना है , तो उन लोगो को बैंक जाना पड़ता है और आज कल के लोग यह सोच रहे है कि मेरा कम जल्दी से हो जाये | ऐसे में लोगो को देखते हुए इस App को इस प्रकार बनया गया है कि जल्दी और ऑनलाइन घर से ही हो जाये |

इस App को आप पूरी तरह से मोबाइल पर ही चला सकते है | इसमें आपको किसी एजेंट, लंबी लाइन या दोफ्तारो की चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होती है | इसमें यदि आपको KYC करना होता है, तो आप केवल आधार और PAN का इस्तमाल करके अपना KYC करा सकते है |

Navi App से पैसे कमाने के लिए इसमें बिभिन्न प्रकार के तरीका सामिल है, लेकिन आप लोगो को यह बात यद् रखना होगा की यह App कोई गेमिंग करने वाला App नहीं है, यह App एक फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफ़ॉर्म है | जिसमे हम इन्वेस्ट कर के भी पैसा कमा सकते है और बिना इन्वेस्ट किये भी |

1. Mutual Funds में निवेश करके :

यदि आप लोग इस App से पैसा कमाने की सोच रहे है, तो आप लोग आप लोग Mutual Funds के अंदर इन्वेस्ट कर सकते है | लेकिन इसमें आपको इन्वेस्ट करने के लिए आप लोगो के अकाउंट में कुछ पैसा होने चाहिए | जिसको आप Mutual Funds के अंदर लॉन्ग टाइम के लिए अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है और पैसा कमा सकते है |

आप Mutual Funds को सिर्फ ₹20 रुपये से भी स्टार्ट कर सकते है और अपने पसंद के कंपनी के अंदर अपने पैसे को लगा सकते है | आप अपने पैसे को इंडियन मार्केट में ही नहीं बल्कि US मार्केट के अंदर भी इन्वेस्ट कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कर सकते है |

2. Refer & Earn के जरिये :

Navi App के अंदर हम लोग रेफेर का इस्तमाल करके पैसे को कमाया जा सकते है | जिसमे हम लोग किसी दुसरे लोगो के मोबाइल के अंदर Navi App को डाउनलोड करके और उसका अकाउंट बनके उसके KYC करेगे उसके बाद निवेश करेगे तथा अब हम रेफरल लिंक को डालेगे उसके बाद हमे पैसा प्राप्त होगा |

इस App के अंदर हम लोगो को एक रेफेर के उपर लगभग ₹100 से लेकर ₹500 रुपये तक की रासी प्राप्त होती है |

इस App के अंदर हम लोगो को अपना अकाउंट बनाना बहुत ही सरल और आसन है | जब हम लोग इस App को अपने फ़ोन के अंदर डाउनलोड करेगे, तो उसको खोलने के बाद हमे अपना कुछ डिटेल्स को बरना होता है | उसके पश्चात ही हमारा अकाउंट बन कर तैयार होता है | अकाउंट बनाने के लिए आपको निचे विस्तार से बताया गया है |

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store खोलें और Navi App को डाउनलोड करे |
  • जब App Install हो जाये तो आप उसके अंदर अपने मोबाइल नंबर को डेन |
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा, जिससे आप Verify करले |
  • Verify होने के बाद आप निचे की तरफ Continue को क्लिक करे, जिससे आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा |

यूजर एक्सपीरियंस और रिव्यू :

इस App को लेकर लोग यह कह रहे है कि यह App हम लोहो के लिए बहुत ही अच्छा तथा काफी सुबिधायाक App है | जिसमे हम लोग अपने कोई सा भी कम को किसी सरकारी अफसर का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है | इस App के जरिये हमारा अभी कम हमारे मोबाइल के जरिये ही हो जाता है |

  • इसमें हम लोगो को कोई सा भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ते है |
  • इसमें हमको EKYC, लोन आवेदन या फिर कोई बीमा सब कुछ हमारे फ़ोन से ही हो जाता है |
  • इसके जरिये हम लोगो को बहुत ही जल्द लोन प्राप्त हो जाता है |
  • इस App पर हम लोगो को ₹10,000 रुपये से लेकर ₹20 लाख तक के लोन प्राप्त हो जाता है |

यदि आप लोग Navi App से पैसे निकलने की सोच रहे है, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस चीज से अपने पैसे को निकलना चाहते है | आप जिस चीज में अपने पैसे को इन्वेस्ट किये होगे उसी में से आप अपने पैसे को निकलेगे | इसमें पैसे निकलने के कई सारी तरीके है |

यदि आप लोग अपना पैसा Mutual Funds में निवेश किये है, तो इसमें से आप अपने पैसे को विभिन्न Steps के जरिये निकाल सकते है |

  • Step-1 सबसे पहले आप अपने Navi App को अपने फ़ोन में लोगिंग करेगे |
  • Step-2 अब आप अपने Mutual Funds के अंदर जायेगे |
  • Step-3 आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट किये है, उसको आप खोलेगे |
  • Step-4 उसके बाद से आप Withdraw का आप्शन चुनेगे और जितना निकलना होगा वो रासी भरें |
  • Step-5 उसके बाद से आप अपने बैंक का का खता चुने और आपका पैसा आपके खाते में आ जायेगा |

FAQs – Navi App से पैसे कमाएं :

Q1. Navi App क्या है और यह किस तरीके से काम करता है?

उत्तर: Navi App एक फाइनेंसियल ऐप है, जो Instant Loan, Mutual Funds और Digital Investment की सुविधा देता है | इसके जरिए आप घर बैठे पैसों का मैनेजमेंट और कमाई कर सकते हैं |

Q2.क्या Navi App से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: हाँ, Navi App से आप Referral Program, Cashback Offers और Investment Returns के जरिए ₹500 से ₹1000 रुपये प्रति महीना आसानी से कमा सकते हैं |

Q3.Navi App से सबसे आसान कमाई का तरीका क्या है?

उत्तर: सबसे आसान तरीका है – Referral Program जब आप अपने दोस्तों को Navi App जॉइन करवाते हैं, तो हर सफल रेफरल पर कैश रिवार्ड मिलता है |

Q4.क्या Students भी Navi App से पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: हाँ, Students भी Referral और Cashback करके Navi App से पैसे कमा सकते है |

Q5.क्या Navi App से कमाए गए पैसे Direct Bank Account में आते हैं?

उत्तर: हाँ, Navi App का रिवार्ड और Cashback सीधे आपके Bank Account या Wallet में ट्रांसफर कर दिया जाता है |

निष्कर्ष :

तो अब मैं आप लोगो से यह पूछ रहा हूँ कि आप लोगो को मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख Navi App से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा | मैं इस लेख में इससे पैसा कमाने के बहुत सारे तरीको को बताया हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है |

आप अगर इसको अच्छे से पढ़े है, तो आपको पता ही होगा कि यह लेख कैसा है लेकिन आपको यदि इसके बारे में और भी कुछ जानना है, तो या आपका कोई और भी सवाल है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे |

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top