2025 में Instagram से ₹1 लाख महीना कमाने का राज़ : दोस्तों आज के समय में Instagram एक बहुत ही पापुलर और पॉवरफुल App बन चूका है. इस पर लगभग हर समय लाखो हजारो लोग प्रोयोग कर रहे है. यह एक ऐसा App बन चूका है, जिसका उपयोग करके हम लोग अपने घर से ही पैसा कमा सकते है.
अगर आप कोई अच्छा कंटेंट बना सकते है, तो आप भी इस डिजिटल जमाने में बहुत ही आसानी से पैसा कम सकते है या फिर आपके पास कोई अच्छा खासा फालोअर्स है, तब भी आप बड़े आसानी से पैसा कमा सकते है, क्योकि आपसे बड़े – बड़े कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार कराएगी जिसको करके आप उनसे पैसा कमा सकते है. या फिर आप Instagram पर रील्स बनाकर भी पैसा कमा सकते है और अपने फालोअर्स को भी बढ़ा सकते है.
ऐसे में आप लोग अगर Instagram का उपयोग कर रहे है और आप उससे पैसा नहीं कमा रहे है परन्तु अगर आप सोचते है कि मैं भी इससे पैसा कमाए तो इससे पैसा आप लोग भी बड़े आसानी से कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको पहले कोई एक अच्छा कंटेंट बनाये या फिर कोई एक अच्छा विडियो बनाये.
Instagram से पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है, जिसका उपयोग करके आक लोग भी पैसा कमा सकते है. अगर आप लोग भी पैसा कमाना चाहते है, तो मेरी इस लिखी गयी लिख को आप अच्छे से पढ़े और आप भी Instagram से पैसा कमाए.
Table of Contents
Instagram क्या है?
Instagram एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूजर के लिए बहुत सारा फीचर्स प्रदान किया है. इसका उपयोग करके यूजर अपने फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए इस्तमाल करते है. जिन्हें उसके फालोअर्स उन शेयर की गयी फोटो और विडियो को देखते है और लाइक तथा कमेंट करते है. यह App दुनियाभर के लोगो के लिए बहुत ही लोकप्रिय App बन चूका है.
इंस्टाग्राम को 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर प्रुस्तुत किया और कुछ समय के बाद इस App को सन 2012 में 2012 में Facebook ने खरीद लिया. इसकी सहायता हम लोग इसमें किसी भी टॉपिक के उपर Short विडियो बना सकते है और उस Short विडियो का टाइम हम लगभग 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक हो सकता है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में फोटो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाएँ? जानिए घर बैठे ऑनलाइन कमाई के 7 आसान तरीके अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो एक बार जरुर पढ़े.
Instagram से पैसे कमाने के मुख्य तरीके क्या क्या है :

अगर आप लोग भी Instagram का इस्तमाल कर रहे है और आप उससे पैसा नहीं कमा पा रहे है, आपको इससे पैसा कमाने के लिए इसपे अपने फालोअर्स को भडाना होगा जिसके बाद आप भी एक अच्छे खासे पैसा कमा सकते है. इसके उपरे पैसा कामने का कई सारा तरीका है, जिसको मैं आप लोगो को बता रहा हूँ.
1.ब्रांड प्रमोशन :
यदि आप Instagram का इस्तमाल कर रहे है और आपके पास बहुत अधिक मात्रा में फालोअर्स है और आपके पोस्ट के उपर अह्चे खासे engagement आते है, तो आपसे कोई भी कंपनी अपने सामान का प्रोमोसन करती है और आपको उसके पैसा देती है. इससे भी आप अच्छे पैसा कमा सकते है.
इसको करने के लिए आप सबसे पहले एक कोई अच्छा का नीस चुने और उसके बाद में आप उसपे अच्छा सा रेगुलर और अच्छे क्वालिटी का पोस्ट करें और फिर जब आपके पास 8,000 या 10,000 फालोअर्स हो जाये तो आप छोटे – छोटे ब्रांड्स से संपर्क करे.
2. अपना प्रोडक्ट या सर्विस बेचना :
आप अगर Instagram को चलते है, तो आप उससे अपने प्रोडक्ट को भी बेचकर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले एक Instagram बिजनेस अकाउंट को बनाना पड़ेगा और उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी फोटो और विडियो को उस अकाउंट के उपर पोस्ट करे फिर आप अपने Instagram Shop या वेबसाइट लिंक को जोड़े और Reels और स्टोरी के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का प्रमोट करे और अच्छा पैसा कमाए.
3. एफिलिएट मार्केटिंग :
आप लोग यदि Instagram का इस्तम कर रहे है, तो आप उससे एफिलिएट मार्केटिंग से भी एक अच्छे खासे पैसा कमा सकते है. इसको करने के लिए आपको अपने Instagram पे कोई सारी कंपनियों जैसे Amazon, Meesho, Clickbank, Digistore24 आदि प्रकार के कंपनियों का लिंक को प्राप्त करे और अपने Instagram के उपर बायो, स्टोरी या पोस्ट के उपर लिंक को शेयर करे. और इस लिंक की सहायता से जितना लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेगे उतना ही आपका प्रॉफिट होगा.
4. Instagram Reels से पैसा कमाना :
आप लोग अगर Instagram का इस्तमाल कर रहे है, ओ आप लोग Instagram Reels से भी पैसा कमा सकते है, इसमें इसमें हमको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. इसमें हम लोगो को केवल Trending टॉपिक पर Reels बनाएं या फिर आप डांस करे या फी एक्टिंग करे और भी बहुत चीज है, जिसको करके आप फेमस हो सकते है और हर पोस्ट और विडियो के उपर आप अच्छे पैसा कमा सकते है.
Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं?
आप लोगो को यदि Instagram को चलाना है, तो उसको चलाने के लिए आपको सबसे पहले इस्पे अकाउंट बनाना होगा और इस्पे अकाउंट बनाना बहुत ही सरल और आसान है, आपको यदि इस अकाउंट को बनाना है, तो आप मिरे इस लेख को अच्छे से पढ़े और अपना अकाउंट को बनाये.
- सबसे पहले आप अपमे फ़ोन को ओपन करे.
- अब आप Play Store खोलें और Instagram सर्च करें.
- फिर आप Instagram को इनस्टॉल करे.
- फिर आप Create new account पर क्लिक करे.
- अब आप ईमेल से अकाउंट बनाये या फिर मोबाइल नंबर से यह आप के उपर है.
- उसके बाद आप Next पर क्लिक करें.
- उसके बाद आप अपना अपना Full Name डालें.
- फिर आप एक एक Username चुनें.
- उसके बाद आप अपना एक मजबूत Password बनाएं.
- फिर आप Next पर क्लिक करें.
- अब आप चाहे तो अपना Profile Photo लगाये या ना लगाये.
- अब आपका अकाउंटबन के रेडी हो गया है.
FAQs
Q1. क्या वाकई 2025 में Instagram से ₹1 लाख महीना कमाना संभव है?
उत्तर: हाँ, बिल्कुल। सही niche चुनकर, लगातार content डालकर, और brand collaboration + affiliate marketing जैसी strategies अपनाकर आप आसानी से ₹1 लाख या उससे ज्यादा कमा सकते हैं.
Q2. Instagram पर पैसे कमाने के लिए कितने followers ज़रूरी हैं?
उत्तर: सिर्फ followers से कुछ नहीं होता. 10K followers भी ₹50,000+ कमा सकते हैं अगर engagement high है. असली game followers की संख्या नहीं बल्कि reach और engagement rate का होता है.
Q3. Instagram से कमाई करने का सबसे बड़ा राज़ क्या है जो लोग नहीं बताते?
उत्तर: ज्यादातर लोग सिर्फ followers बढ़ाने पर ध्यान देते हैं, लेकिन असली राज़ है – audience trust बनाना और problem-solving content देना. यही brands को आपकी तरफ खींचता है.
Q4. क्या सिर्फ Reels डालकर Instagram से ₹1 लाख महीना कमाया जा सकता है?
उत्तर: हाँ, अगर आपकी reels trending topics पर हों और audience को value दें तो brand deals, affiliate links और monetization से 1 लाख+ महीना कमाना मुमकिन है.
Q5. क्या Instagram पर बिना investment पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: बिल्कुल, शुरुआत में आपको सिर्फ mobile और internet चाहिए. लेकिन high quality content बनाने के लिए समय, मेहनत और consistency ज़रूरी है.
निष्कर्ष :
दोस्तों Instagram एक बहुत ही फेमस और पोपुलर प्लेटफार्म है. इस्पे आप अपने टेलेंट को लोगो को दिखाकर बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको सुरु में थोडा धैर्य और होसला रखना होगा. सुरुआत में आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा जिससे की आपको देखकर आपका फालोअर्स बढे. मैं अब आप लोगो से यह आसा करता हूँ कि आपको मेरीस लेख पसंद आई होगी.