2025 में GroMo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं? दोस्तों क्या आपने अभी तक GroMo App का नाम सुना है क्योकि आज कल यह भारत में बहुत ही तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है और आपको पता है कि यह कैसे काम करता है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो मैं आपको बता दे रहा हूँ कि जिन लोगो के पास अच्छे नेटवर्क है और जो लोग financial products को बेचकर कमाई करना चाहते हैं, तो उन लोगो के लिए यह लेख एकदम अच्छा होने वाला है.
क्योकि इस लेख में मैं आप लोगो को एकदम शुरुआत से लेकर अद्दम अंत तक एकदम बेतरीन तरीका बताउगा जिसका इस्तेमाल करके आप सब बहुत ही अच्छे से अपनी कमाई कर सकते है अगर आप सब इसके बारे में जानना चाहते है तो आप लोग इसको एक बार जरुर पढ़े और जाने की हम लोग GroMo App का इस्तेमाल कैसे कर के आपकी कमाई चालू कर सकते है.
Table of Contents
GroMo App क्या है?
GroMo App एक मोबाइल आधारित प्लेटफार्म है जिसके उपर लोग अपना GroMo Partners बनकर बैंकों और फिनटेक ब्रांड्स के financial products को अपने ही नेटवर्क से बेचते है. जिसके लिए उन लोगो को हर एक successful sale के उपर कमिसन मिलता है और कंपनी के भी ब्लॉग और About पेज के उपर इसके ही बारे में बताया गया है.
जिसमे आपको छोटे-छोटे micro-entrepreneurs बनाना होता है और zero-investment से कमाई का रास्ता देना GroMo App को Y Combinator जैसे accelerators/निवेशकों का समर्थन प्राप्त है और कंपनी ने fundraising भी की है यानि की हम इसको एक छोटा सा App नहीं कह सकते है बल्कि एक बड़ा फिनटेक स्टार्ट-अप है.
और अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाते है तो आपको पता ही होगा कि मार्केट में पहले से ही बहुत सारे App उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल करके हम पैसा कमा सकते है लेकिन उन सभी के तुलना में GroMo App एक काफी अच्छा App हो सकता है और आपको पता है कि यह आपको हर एक रेफर के उपर ₹300 प्रदान करता है. जो की किसी और App की तुलना में बहुत ही अधिक है.
जैसे की मैंने आप लोग को इसके पिछले लेख में बताया था कि सिर्फ मोबाइल से कमाओ ₹1000 रोजाना – बिना पैसा लगाए शुरू करें Online कमाई (2025 Guide) अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है , तो एक बार जरुर पढ़े.
GroMo कैसे काम करता है?

अगर आपको पता नहीं है कि GroMo कैसे काम करता है तो कोई बात नहीं मैं आपको इस लेख में इसके ही बारे में बताने वाला हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और इससे पैसा कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको इसको अच्छे से पढ़ना होगा.
- सबसे पहले तो आपको इस APP को Play Store से इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप अपना रजिस्टर करे और KYC/phone verification जरुर करे.
- और आपको इस App में free training modules, webinars होते हैं, जिनको देख कर आप product और selling process सीख सकते है.
- फिर आप अपने दोस्त-रिश्तेदार/नेटवर्क को इस product के बारे में अच्छे से बतावो और online या offline दोनों तरीके से sale करो और आपको हर successful sale पर commission मिलता है.
- इसमें आपको कुछ कुछ activities करना होता है जिसके लिए आपको GroMo Coins मिलते हैं और इसको ही incentives के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और payout में affect होता है.
- आपका payout तब मिलता है जब आपको Sale confirm हो जायेगा official blog में fast payout का दावा किया गया है, पर real user experiences मिश्रित हैं.
GroMo से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों अगर आप सब भी GroMo का इस्तेमाल करना चाहते है और इससे पैसे कमाना चाहते है तो तो मैं आपको इसके बारे में बहुत ही अच्छे से बताया हूँ बस आप इसके एक बार अच्छे से पढ़ ले पीर आप भी इससे कमाई करना चालू कर देगे तो चलिए बिना देरी के जाने कि हम सब इससे कितने तरीको के कमाई कर सकते है.
#Financial Products बेचकर
अगर अबत करे की हम लोग इसके उपर किन चीजी को बेचते है तो तो हम लोग इसके उपर Savings account, credit cards, demat accounts, loans, insurance, investment accounts आदि चीजो को लोगो के लिए उपलब्ध कृते है और उसके बाद हमको हर approved sale पर पार्टनर को commission मिलती है और वाही commission product और partner agreement पर निर्भर करती है.
#Referral / Team Building
हम सब को इसमें Referral करने का भी आप्शन मिलता है अगर आप किसी व्यक्ति को इससे जोड़ते हो और वो कुछ sales करता है तो तो तुम्हें bonus मिल सकता है, जिससे आपको कमाई और भी अधिक होती है. इस लिए आप इससे अधिक कमाई कारने के लिए अधिक से अधिक लोगो को जोड़ो.
#Leads, Micro-tasks और GroMo Coins
क्या आपको पता है कि इसमें दोस्तों के leads बनाकर भी coins मिलते हैं अगर नहीं पता है तो बता देता हूँ कि इसमें हर Terms के अनुसार उनके कुछ गतिविधियों पर coins की व्यवस्था की गई है और coins कुछ हिस्से payout में convert होते हैं.
#Upsell / Cross-sell
अगर आप GroMo App का इस्तेमाल कर रहे है और इसमें कुछ sell कर रहे है तो आपको अधिक कमाई करने के लिए इसमें एक ही व्यक्ति को अधिक products देचते है तो आप उससे ज्यादा कमाई कर सकते है और इसमें Long-term ग्राहक-management से recurring earning संभावित है.
GroMo App को शुरू कैसे करे जाने Step-by-Step
अगर आपको GroMo App को 2025 में शुरू करना है पर आपको इसके बारे में पता ही नहीं है कि आप इसको कैसे शुरू करे तो कोई बात नहीं मैं आपको इसमें इसको शुरू करने के Step-by-Step तरीका बता दे रहा हूँ जिससे आप इसको बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है और इससे कमाई भी कर सकते है.
Step 1 — ऐप डाउनलोड और रजिस्टर
- सबसे पहले तो आपको GroMo App Google Play store से इनस्टॉल करना होगा और उसके बाद आपको अपने mobile number से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Step 2 — KYC / Documents तैयार रखें
- इसके बाद आप अपना PAN कार्ड, बैंक डिटेल और कभी-कभी customer के लिए documents की जानकारी रखना काम आएगा और आप Company से जुड़ी guidelines फॉलो करें.
Step 3 — Training पूरा करें
- सबसे पहले तो आपको एक कम करना है कि इस App में जो भी ट्रेंडिंग videos और scripts है उसको पहले आप देखे और उसके बाद शुरुआती दिनों में company के webinar ज़रूर join करे.
Step 4 — एक simple pitch बनाओ
- अब आपको इसके लिए एक अच्छा सा फोटो बनावो जिसमे भाई या बहन एक अपना नया saving account खोला है और उसमे अधिक cashback मिल रहे है. जिसको लोग देख कर अधिक से अधिक आपके तरफ आये और आपका कमाई अधिक हो.
Step 5 — Lead create करो और follow up करो
- जब आप इसमें अपना Lead create करेगे तो तुरंत आप app में track करे और Follow up में patience रखे क्योकि कई बार sale वहीं hota hai जहाँ customer को time milta hai decision lene है.
Step 6 — Sale confirm और payout track करें
- Sale confirm होने पर ही commission app में show होने लगेगा और payout policy समझो और minimum withdrawal process को भी जाने और इसके Terms & conditions में coin redemption के नियम भी देखें.
FAQs
Q1. क्या GroMo सच में पैसा देता है?
उत्तर: हाँ — official claims और कई user examples में commission payouts दिखते हैं, पर यह पूरी तरह sale, product approval और payout rules पर निर्भर है। हमेशा official terms पढ़ें और sale proof रखें.
Q2. GroMo पर शुरू करने के लिए कितना पैसा चाहिए?
उत्तर: GroMo का model zero-investment है — official तौर पर पैसे लगाने की ज़रूरत नहीं बताई गयी है. पर customer documentation और communication के खर्चे (internet, calls) हो सकते हैं.
Q3. क्या मैं सिर्फ referral से ही passive income पा सकता हूँ?
उत्तर: referral से भी कमाई होती है, पर ज्यादातर passive नहीं रहती — क्योंकि referral को भी sale करने के लिए active support चाहिए.
Q4. Payout delay या dispute हुआ तो क्या करें?
उत्तर: sale-related proof (customer screenshots, lead id, communication logs) संभालकर रखें. GroMo support/raise dispute option app में use करें और अगर ज़रूरत हो तो consumer complaint portals पर भी शिकायत कर सकते हैं.
Q5. क्या GroMo बनाम अन्य earning apps से बेहतर है?
उत्तर: GroMo का focus financial products पर है — अगर आप financial selling में comfortable हो तो यह बेहतर हो सकता है; अन्य apps अलग model (surveys, small tasks) use करते हैं। तुलना user-need पर निर्भर करती है.
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर आप सब को 2025 में GroMo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे में नहीं पता है लेकिन आप इसके बारे में जानना चाहते है तो मैं आपको इस लेख में अकदन विस्तार से बताया हूँ, लेकिन जिसको पढ़ कर आप भी इसका इस्तेमाल करना सिख जयेहे और इससे कमाई भी करने लगेगे.
अगर आप इस लेख को पढ़े होगे और आपका कोई भी सवाल इससे जुड़े छुट गया होगा तो आप तुरंत अपने उस सवाल को कमेंट में पूछे और अगर आपको यह अच्छा लगा होगा तो आप इसके अपने दोस्तों के पास भी शेयर करे.