2025 में सबसे ज्यादा Demand वाले Digital Skills – फ्री में सीखकर बनाएं करियर

2025 में सबसे ज्यादा Demand वाले Digital Skills – दोस्तों आपको तो पता ही है कि आज के समय में कोई नौकरी पाना कितना अधिक मुस्किल हो गया है ऐसे में हर कोई यह सोच रहा है कि हम कैसे कोई अच्छी नौकरी करे लेकिन इसके लिए हम लोगो के पास कोई अच्छी सी Skills भी होनी चाहिए.

अगर आपके पास आज के समय में कोई अच्छी Skills नहीं है तो आप कभी भी कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल सकती है क्योकि आज के समय में हर कंपनी एक अच्छा Skills वाला ही आदमी को खोज रही है और अगर आपके पास कोई भी अच्छा सा Digital Skills है तो आपको कही पर भी घुमने की जरूरत नहीं है.

आपके पास बहुत सारे नौकरी, फ्रीलांसिंग और बिज़नेस उपलब्द है हर जगह आपके लिए अच्छा मौके होगा जिसको आप कभी भी कही पर भी ज्वाइन कर सकते है और आपको तो पता है है कि 2025 में AI, Automation, Online Business, और Remote Work यह सब बहुत ही तेजी के साथ आगे निकल रहे है.

ऐसे में वो ही लोग आगे निकलेगे जो लोग इस High Demand Digital Skills को सीखे रहेगे और आपको पता है कि इस skill को सिखने के लिए हम लोगो को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है हम अगर इसको सीखना चाहे तो हम इसको एकदम फ्री में सिख सकते है. अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है और आप इसको सीखना चाहते है तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़ लिग्ये जिसके बाद आपको पता चल जायेगा कि आप इसको कहा से सिख सकते है.

2025 में सबसे अधिक Demand Digital Skills :

आपको अगर इसके बारे में नहीं पता है तो मैं आपको इस लेख में बता रहा हूँ कि सबसे अधिक कौन – कौन से skill है जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जा रहा है, तो इसके बारे में जानने के लिए आप इसको अच्छे से पढ़े और आइये अब हम इसके बारे में जानते है वो भी बिना देरी किये.

जैसा की मैंने आप सब को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में AI Tools से ₹1 लाख कैसे कमाएँ? जानिए पूरा रोडमैप स्टेप बाय स्टेप गाइड हिंदी में अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो एक बार जरुर पढ़े.

#Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning

क्या आपको पता है कि 2025 में सबसे तेजी से बढ़ने वाला skill कौन सा है, तो मैं आपको बता देता हूँ 2025 में सबसे तेजी से आगे निकलने वाला skill AI और Machine Learning है, यह skill सभी skill में से सबसे उपर है. आज के समय में हर कंपनिया अपने बिज़नेस को Smart और Automated बनाने के लिए AI और Machine Learning का इस्तेमाल कर रही है.

अब आप यह सोच रहे है कि इसका इस्तेमाल क्यों जरूरी है तो मैं आपको बता देता हूँ कि इसका इस्तेमाल हम लोग Data Analysis, Chatbots बनाना, AI-based Tools (जैसे ChatGPT, MidJourney, Bard) और Automation केलिए किया करते है. अब आप सब इसको सीखना चाहते है तो मैं आपको बता दे रहा हूँ, आप सब इसको फ्री में कहा से सिख सकते है.

#Digital Marketing

क्या आप सब को पता है कि Digital Marketing क्या है अगर नहीं तो कोई बात नहीं मैं बता देता हूँ. Digital Marketing एक तरह का एसी प्रक्रिया है, जो उत्पादों या सेवाओं को प्रचार करने के लिए इंटरनेट फ़ोन या कोई अन्य इलेक्ट्रानिक चीजो का इस्तेमाल करता है क्योकि आज के समय में हर बिजनेस ऑनलाइन हो रहे है और उन लोगो को अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए Marketing Expert चाहिए, जो उसके प्रोडक्ट को बिकवा सके.

अगर अब हम बात करे कि इसके क्या – क्या चीज आता है, तो Digital Marketing के अंदर हम लोगो को SEO जिसका पूरा नाम (Search Engine Optimization) है और Social Media Marketing और Email Marketing तथा Google Ads & Facebook Ads यह सब ही Digital Marketing के अंदर आते है.

लेकिन बात आता है कि हम इसको कहा से सीखे तो आप इसको फ्री में भी सिख सकते है इसको आप Google Digital Garage, HubSpot Academy और SEMRush Free SEO Academy से एकदम फेरर में सिख सकते है.

#Data Science और Data Analytics

क्या आपको पता है कि Data Science क्या है अगर नहीं तो मैं आपको बता देता हूँ, Data Science एक तरह का ऐसा फील्ड बन चूका है जिसमे हम Data को एक जगह पर इकट्ठा करते है और फिर उस Data को साफ करते है उसके बाद हम उसपर AI, Machine Learning, Statistics, और Programming की सहायता से काम करते है.

और आपको क्या यह बात पता है आज के समय का Oil किसको कहा जा रहा है अगर नहीं पता है तो इसको भी बता देता हूँ, आज के समय का Oil Data को कहा जा रहा है तथा कोई भी कंपनिया केवल ऐसे लोगो को खोज रही है जो लोग Data Collect, Analyze और Predict कर सकते है या इसके बारे में जानते है.

इसका जरूरत हम लोगो को किसी बिज़नेस के अंदर कोई भी डिसीजन को लेने के लिए किया जा सकता है और Customer Behavior को समझना तथा Future Trends Predict करना परन्तु आप अब यह सोच रहे होगे कि इसको हम कहा से सीखे तो मैं आपको बता दे रहा हूँ कि इसको आप एकदम फ्री में भी सिख सकते है वो भी केवल Khan Academy (Statistics Basics), Coursera Free Courses और Microsoft Learn जैसे प्लेटफार्म पर से.

Free में Digital Skills सीखने के बेस्ट प्लेटफॉर्म

  • Coursera Free Courses
  • edX
  • Udemy Free Courses
  • YouTube Tutorials
  • Google Skillshop
  • freeCodeCamp

इन स्किल्स से पैसे कैसे कमाएं?

  • Freelancing (Upwork, Fiverr, Freelancer)
  • Blogging और Affiliate Marketing
  • Digital Marketing Agency खोलना
  • Remote Job
  • YouTube & Social Media से कमाई

FAQs :

1. 2025 में सबसे ज्यादा Demand वाले Digital Skills कौन-कौन से हैं?

उत्तर: 2025 में AI, Machine Learning, Digital Marketing, Data Science, Web Development, App Development, Cyber Security, Blockchain, Graphic Design और Video Editing सबसे ज्यादा Demand वाले Digital Skills हैं.

2. क्या Digital Skills Free में सीखी जा सकती हैं?

उत्तर: हाँ, आप Digital Skills को Free में आसानी से सीख सकते हैं. Coursera, freeCodeCamp, Google Skillshop, HubSpot Academy, edX और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म फ्री कोर्स उपलब्ध कराते हैं.

3. Digital Skills सीखने के बाद पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: आप Freelancing, Remote Jobs, Blogging, YouTube, Affiliate Marketing और Digital Marketing Agency शुरू करके पैसे कमा सकते हैं.

4. क्या Digital Skills सीखने के लिए Coding आना जरूरी है?

उत्तर: हर Digital Skill के लिए Coding जरूरी नहीं है। Web Development, App Development और AI के लिए Coding जरूरी है, लेकिन Digital Marketing, Content Writing, Graphic Design जैसी स्किल्स बिना Coding के भी सीखी जा सकती हैं.

5. 2025 में सबसे ज्यादा Salary किस Digital Skill में मिलेगी?

उत्तर: AI & Machine Learning, Data Science और Cyber Security Experts को 2025 में सबसे ज्यादा Salary मिल सकती है क्योंकि इनकी Global Demand बहुत तेजी से बढ़ रही है.

निष्कर्ष :

दोस्तों अगर आप 2025 में अधिक पैसा कमाना चाहते है तो आप High Demand Digital Skills को सीखना होगा क्योकि आज कल के सभी कंपनिया High Demand Digital Skills वाले ही आदमी को ढूढ़ रही है अगर आप इसको सिख लेते है तो आप कही पर भी जाकर अपने लिए कोई भी अच्छी नौकरी कर सकते है.

आप उससे एक अच्छी कमाई कर सकते है. अगर आपको इस को सीखना चाहे है तो आप इस लेख को अच्छे इस लेख को अच्छे से पढ़े और आपको अगर इससे जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप उसको कमेंट में जरुर पूछ सकते है.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top