YouTube Automation से पैसे कैसे कमाएँ : दोस्तों आप लोगो ने तो YouTube का नाम सुने ही होगा और इसके बारे में जानते ही होगे की YouTube का काम क्या होता है और YouTube को इस्तेमाल हम सब क्यों करते है आप लोगो को लगता है कि YouTube अब सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है परन्तु यह गलत सोच रहे है YouTube आज के समय में सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि यह एक कमाई करने का बहुत ही अच्छा जरिया बन चूका है.
और अगर आप यह सोच रहे है कि मुझे तो इससे कमाई करने के लिए कैमरा के सामने जाना होगा परन्तु आप कैमरे के सामने जाने से डरती है, तो उसका भी विकल्प है इसके लिय आप अपना एक YouTube Automation और Faceless Channels बना सकते है.
अगर आप सब 2025 में बिना अपने चेहरा को दिखाए पैसा कमाना चाह रहे है तो इसके लिए आपको YouTube Automation का इस्तेमाल करके कमाई करना होगा और यदि आपके इसके बारे में आपको कुछ पता ही नहीं है कि इसको कैसे इस्तेमाल करते है, तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है क्योकि आपको इसमें उन सब चीजो को बताया जा रहा है.
जिसकी सहायता से आप अपना एक faceless channel बना सकती है और उससे कमाई कर सकती है, तो आप इस आर्टिकल को जरुरु पढ़े.
Table of Contents
YouTube Automation क्या है?
YouTube Automation एक तरह का ऐसा प्रक्रिया है जिसमे आप बिना खुद का काम किया अपने चनालको हेंदेल करते है इसमें आपको अपने विडियो को बनाने के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखना होता है या फिर आपको अपना कोई आवाज नहीं देना होता है, यह सब काम आप AI Tools से करा सकते है यानि की इसका मतलब हुआ की आप बिना कैमरा पर आये ही अपना खुद का चैनल को चला सकते है और अपना audience भी बना सकते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लिख में बताया था कि AI से पैसे कैसे कमाएँ? जानिए 2025 की Best 5 Genuine Apps with Proof अगर इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.
2025 में YouTube Automation क्यों ट्रेंड में है?
आपको तो पता ही है कि आज के इस समय में पहले से कितना अधिक AI Tools आ गए है और अब विडियो को बनाना कितना सरल हो चूका है जैसे की Fliki, InVideo और Google AI Studio इन जैसे बहुत सारी टूल्स में हम बस टेक्स्ट से वीडियो बना सकते है.
और आज के समय में YouTube Shorts यानि छोटे वीडियो जल्दी वायरल होते हैं और यह faceless content के लिए भी एकदम perfect हैं तथा जुलाई 2025 से YouTube ने साफ – साफ हम सब को बता दिया है कि AI-generated content चल सकता है किन्तु उसमे significant transformation होना चाहिए.
बिना चेहरा दिखाए YouTube Automation से पैसे कैसे कमाएँ

हर किसी का सपना होता है कि हम अपने घर से ही एक अच्छा पैसा कमाए लेकिन इसके लिए आपको सभी लोगो से कुछ अलग करना होता है ऐसे में अगर आप भी यह सोच रहे है, तो मैं आपको बता रहा हूँ कि आप कैसे YouTube Automation का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है.
#Step 1: सही Niche चुनें
सबसे पहले तो आपको अपने चैनल पर विडियो बनाने के लिए एक अच्छा और सही नीच को चुनना होगा जिसके बारे में आपको कुछ पहले से ही जानकारी हो और वह आज के इस समय में ट्रेंड करता हो और आपको तो पता ही है कि Faceless YouTube चैनल को आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज आपका नीच ही होता है इस लिए मैं आपको कुछ नीच को बता देता हूँ, जिसके उपर आप भी अपना चैनल बना सकते है.
- Motivational/Success Stories
- Gaming Clips
- Finance & Money Tips
- Spiritual/Inspirational Shorts
#Step 2: Research और Script Writing
अब आपके सामने यह परेशानी आती है कि आप अपने Script को कहा से लिखवायेगे अगर आप खुद से लिखते है, तो अच्छी बात है परन्तु हर कोई अपने Script को नहीं लिख पता है, तो मैं आपको वो भी बता देता हूँ कि आप अपने लिए Script कहा से लिखवा सकते है.
- ChatGPT
- Jasper
- Copy.ai
#Step 3: Voiceover बनाएं
जब आपका नीच और Script बन कर तैयार हो जाता है, तो आप यह सोचने लगते है कि आप अब कहा से अपने Script को voice में बदले तो मैं इसके लिए भी कुछ टूल्स को बता देता हूँ जिसकी मदद से आप अपने Script को भी voice में बदल सकते है इस AI तूस्ल में आपको बस टेक्स्ट देने जरूरत होती है उसके बाद यह खुद ही voice में बदल कर दे देता है.
- Fliki
- Murf.ai
- ElevenLabs
#Step 4: Video Creation और Editing
अब जब आपका सब कुछ बन कर तैयार हो जात है, तो आपको आप बस एक चीज बच जाता है वो है विडियो पर आप घबराइये नहीं मैं उसके लये भी टूल्स को बताता हूँ विडियो एडिट के लिए सबसे अच्छा टूल्स है CapCut इसके अंदर आप हर तरह के इफ़ेक्ट देखने को मिल जाता है वो भी फ्री में तो आप इससे अपने विडियो को एडिट कर सकते है वैसे तो बहुत लेकिन आप इसका इस्तेमाल करे.
#Step 5: Thumbnail & Title Optimization
आप सब को तो पता ही होगा की हमारे विडियो का सबसे जरूरी भर हमारे विडियो का Thumbnail ही होता है जिसको देखने के बाद ही लोग हमारे विडियो को क्लिक करते है अगर आपको बहुत तगड़ा और Click Through Thumbnail बनाना है, तो आप मैं निचे कुछ टूल्स को बता देता हूँ.
- Canva
- Photoshop
- Fotor
FAQs
Q1. क्या बिना चेहरा दिखाए YouTube से कमाई हो सकती है?
उत्तर: हाँ, बिल्कुल! Faceless channels आज लाखों कमा रहे हैं.
Q2. 2025 में YouTube Automation से कितनी कमाई हो सकती है?
उत्तर: यह niche, views और monetization strategy पर depend करता है.
Q3. क्या AI-generated videos से Monetization मिलेगा?
उत्तर: हाँ, मिलेगा—लेकिन वीडियो में originality और transformation होना चाहिए.
Q4. Faceless channel के लिए सबसे अच्छा niche कौन सा है?
उत्तर: Motivational, Finance, Education, Top 10, Tech Explainers 2025 में सबसे हिट हैं.
Q5. क्या एक से ज्यादा automation channels बना सकते हैं?
उत्तर: हाँ, यही इसकी खासियत है. आप system बना कर multiple channels से income बढ़ा सकते हैं.
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर आप भी सोच रहे है कि 2025 में एक YouTube Automation और Faceless Channels बनानेके तो यह आप सब के लिए golden चांस है आप अगर कैमरे पर नहीं आना चाहते है तब भी आप एक अच्छा और बड़ा successful creator बन सकते है. इस आर्टिकल में मैं उन सभी तरीको को बता दिया हूँ बस आप इसको अच्छे से पढ़ ले और अपना काम चालू करदे तथा इसके बवोजुद भी आपका इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो आप अपने उस सवाल को कमेंट में पूछ सकते है.