2025 में Students के लिए 5 Side Business Ideas – पढ़ाई और कमाई दोनों साथ में

2025 में Students के लिए 5 Side Business Ideas : दोस्तों अगर आप सब आज के इस डिजिटल युग में पढ़ाई कर रहे है, तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अब आप सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान ही नहीं बल्कि अब आप सब पढ़ाई के साथ-साथ कमाई पर भी ध्यान दे ताकि आप सब अपना खुद का खर्चा निकाल ले और अपने खालचे के लिए घर पर पैसा मागना ना पड़े.

अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी करते है, तो उसके साथ में आपको experience भी मिलता रहेगा ताकि आपको future में कोई परेशानी ना हो और आप future में कही पर रह कर कमाई कर सके. अगर आप कोई students है और आप अगर अपने लिए कोई Side Business करना चाहते हो.

तो मैं आपको इस आर्टिकल में बहुत सारे ऐसे तरीका को बताने वाला हूँ जिसमे आपको एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहो है और आप उससे एक अच्छी कमाई कर सकते है. इसको बारे में जानने के लिए आप इसको अच्छे से पढ़े जिसके बाद आप अपना खुद का कोई ना कोई Business चालू ही कर सकते है और कमाई भी कर सकते है.

Students के लिए Side Business क्यों ज़रूरी है?

  • क्योकि आप अपना खुद का खर्चा निकाल सके इसके लिए आपको किसी से पैसे मागने की जरूरत ना हो.
  • इन सब से हम लोगो को Future job या business में practical knowledge मिलता है.
  • और हमे अपने दम पर कमाने की आत्मनिर्भरता भी मिलती है कि हम बिना किसी पर निर्भर रहे अपना काम को कर सकते है.
  • इसके साथ में हम पढ़ाई और कमाई को balance करने को भी सीखते है.
  • और जितने नये लोगो से मिलते है उतना ही हमारा दिमाग खुलता है कि दुनिया कैसी है.

2025 में Students के लिए 5 Side Business Ideas :

देखिये अगर आप लोग कोई Collage में School पढ़ते है और इसके बावजूद भी आप सब अपने पढ़ाई के साथ – साथ अपना कमाई करना चाहते है लेकिन आपके पास अभी कोई अच्छा सा Business Ideas नहीं है, जिसमे हम बिना पैसा खर्च किये ही कमाई चालू कर सके तो मैंने आप लोगो के लिए इस आर्टिकल में 5 ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसका इस्तेमाल अगर आप करते हो तो बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में Dropshipping Business कैसे शुरू करें: स्टेप-बाय-स्टेप पूरी गाइड. आप अगर इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

#Online Tutoring & Coaching :

आपके लिए सबसे आसान और अच्छा तरीका यह है कि आप एक Students भी है और आपको तो कोई ना कोई Subject में अच्छा नालेज होगा ही इस लिए आप कोई अपना Online Tutoring या फिर Coaching शुरू कर दे और अगर आपको कोई Websites नहीं पता है तो आप Vedantu, Byju’s, Chegg या Zoom classes इसके उपर शुरू कर सकते है और इसको शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक Laptop या Phone और Internet की जरूरत हिती है.

#Freelance Writing & Blogging :

अगर आपकी writing skills strong हैं और आपको लिखने में मजा आता है, तो फिर आप freelance writing को चालू कर सकते है और लोगो से आप SEO articles, blogs और eBooks जैसे चीजो को लिख कर पैसा कमा सकते है इसको आप Fiverr, Upwork और Freelancer जैसे प्लेटफार्म पर चालू कर सकते हो तथा महीने के ₹15,000–₹50,000 से भी अधिक कमाई कर सकते हो.

#Graphic Designing & Canva Services :

क्या आपको पता है कि Students सब के लिए कौन सा काम सबसे ट्रेंडिंग है अगर नहीं तो मैं बता रहा हूँ Studentsसब के लिए graphic designing सबसे ट्रेंडिंग काम में से एक है और यह अगर चाहे तो Canva जैसे फ्री टूल्स का इस्तेमाल करके

Social media posts, logos और YouTube thumbnails को डिज़ाइन करकर एक आडिय कमाई कर सकते है तथा उसको Fiverr और Behance प्लेटफार्म पर बेच भी सकते है तथा महीने के ₹20,000–₹60,000 तक की कमाई कर सकते है.

#YouTube Channel & Content Creation :

आप सब को तो पता ही है कि आज के समय में सबसे अधिक डिमांड Video content का ही है और इसको करने के लिए आपको अपना एक खुद का YouTube Channel को बनाना होगा और उसके बाद आप एक बडिया सा नीच को सेलेक्ट करना होगा और उसके उपर विडियो को अच्छे से बनाकर पोस्ट करना होगा और जब ये सब हो जाये तो आप अपने YouTube Channel से Ads, Sponsorships, Affiliate marketing करके एक बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है.

#Social Media Management :

आपको तो पता ही है कि जो छोटे business owners है वो लोग अपने Social Media को हेंडल नहीं कर पते है इस लिए वो लोग एक ऐसे आदमी को खोजते है, जो उनके Social Media को हेंदेल कर सके ऐसे में आप अगर उनके लिए posts create, schedule और engagement करते है, तो आप एक अच्छी कमाई कर सकते है.

इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आपको उनके Instagram, Facebook, LinkedIn तथा Twitter के अकाउंट को हेंडल करना होता है और उस पर समय से पोस्ट करना होता है और आप यही करके महीने के लगभग ₹10,000–₹40,000 तक या उससे अधिक की कमाई कर सकते है.

Students के लिए Side Business चुनते समय ध्यान रखने वाली बातें :

  • सबसे पहले की आपको Time Management के उपर ध्यान देना है और आपको पहले अपने पढ़ाई को पूरा करना है फिर आप business कर सकते है.
  • आपको एक बात हमेसा अपने दिमाग में रखना होगा कि आपको पहले हमेसा Low Investment से ही शुरू करना है और Risk कम लेना है.
  • और आप कभी भी उस काम को चुने जिसमे आपको Interest है और उसके बारे में आपको पता है क्योकि आपको उस काम को करने में बोरिग नहीं महसूस होगा.
  • Legalities & Taxation को करना ना भूले Freelancing और business से की गई इनकम पर ITR file को करना बहुत ही जरूरी है.
  • और आपको अगर समय मिलता है, तो आप कोई ना कोई Digital Skills को भी सीखते रहे क्योकि आने वाले समय में online business सबसे ज़्यादा profitable होगा.

FAQs – Students के लिए Side Business

Q1. क्या Students पढ़ाई के साथ Business चला सकते हैं?

उत्तर: हाँ, लेकिन आपको time management और priority balance करनी होगी.

Q2. सबसे आसान Side Business कौन सा है Students के लिए?

उत्तर: Online Tutoring, Freelance Writing और Social Media Management सबसे आसान और zero investment वाले options हैं.

Q3. क्या Students को Business शुरू करने के लिए पैसे की ज़रूरत है?

उत्तर: नहीं, कई business बिना निवेश के शुरू हो जाते हैं जैसे freelancing, affiliate marketing, tutoring आदि.

Q4. क्या Side Business पढ़ाई को प्रभावित करता है?

उत्तर: अगर आप daily सिर्फ 2-3 घंटे देते हो, तो पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Q5. क्या Students अपने नाम से Business Register कर सकते हैं?

उत्तर: 18 साल से ऊपर के students अपना business register कर सकते हैं.

निष्कर्ष :

दोस्तों आप सब को तो पता ही है कि आप अगर कोई Students है, तो आपको Side Business को शुरू करना कोई बड़ी बात नहीं है क्योकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे Digital tools और online platforms है जो Side Business को बहुत ही आसान बना दिए है.ऐसे में आप अगर कही पर रह के पढ़ाई करते है परन्तु आप उसके साथ में extra income करना चाहते है.

तो इस आर्टिकल में मैं आपको 5 ऐसे Side Business Ideas के बारे में बताया हूँ, जिसका इस्तेमाल करके आप भी बहुत ही अच्छा कमाई कर कसते है और अगर आपका कोई इससे जुड़ा सवाल हो तो आप उसको कमेंट में जरुर पूछे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top