2025 में UPI 3.0 Voice Payments से पैसे कैसे कमाएँ? दोस्तों आप सब को तो पता ही है कि आज के इस डिजिटल जमाने में UPI कितना भरोसेमंद और तेज़ पेमेंट करने वाला सिस्टम है इसको सन 2016 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह भारत के करोड़ो लोगो के कमाई करने का एक आसान तरीका बन शिका है और जब से यह आया तब से पेमेंट करने के लोगो को किसी प्रकार के लाइन में नहीं जाना पड़ता है.
इसके बारे में आप सब को तो पता ही है लेकिन आप सब यह सोच रहे होगे की मैं आप लोगो को ये सब क्यों बता रहा हूँ तो मैं आपको इस लिए इसके बारे में बता रहा हूँ कि अब इसमें हम लोगो को एक बहुत ही बड़ी बदलाव देखने को मिलने वाला है और अब भारत में UPI 3.0 को लॉन्च किया गया है.
इसके अंदर बहुत सारे नये फीचर्स को जोड़े गए है जैसे Auto Pay, Invoice, Credit Line Integration और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें Voice Payments जैसे फीचर्स को भी जोड़ा गया है, जिसमे हम लोग बोल कर पय्मेन्य कर सकते है. लेकिन अब आपके सामने सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि क्या आप सब Voice Payments से पैसे भी कमा सकते हैं?
तो हाँ अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करती है, तो आप UPI 3.0 की Voice Payments से भी पैसा कमा सकते है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है, तो कोई बात नहीं मैं आप सब से इया आर्टिकल में इसको ही बताने वाला हूँ कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
Table of Contents
UPI 3.0 क्या है?
दोस्तों NPCI ने हाल ही में सन 2025 में UPI 3.0 को भारत के अंदर लॉन्च किया है यह यह UPI का एडवांस वर्ज़न होने वाला है और इसमें हम लोगो को टेक्नोलॉजी और सिक्योरिटी दोनों लेवल पर नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसको काफी तगड़ा बनता है और इसकी देख रेख भी करता है जिससे की इसको कोई हैक ना कर सके. इसमें कई सारी नये – नये फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिसमे एक Voice Payments भी होने वाला है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में Coding से पैसा कैसे कमाएँ? शुरुआती से Expert तक पूरी गाइड हिंदी में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.
Voice Payments क्या है और कैसे काम करता है?
अगर हम बात करे UPI 3.0 के अंदर मिलने वाले नये फीचर्स की तो यह एक प्रकार का ऐसे फीचर्स होने वाला है जिसमे हम केवल voice command को देकर ही पेमेंट कर सकते है. इसका उदहारण यह है कि अगर आपको कही पर 500 रुपये बजना है, तो आप बस XYZ के पास UPI से ₹500 भेजो तो सिस्टम आपकी आवाज को पहचानकर पैसा उसके पास भेजेगा.
इसके अंदर हम लोगो को तीन तरह के लेयर देखने को मिलने वाली है पहली Voice Command जिसमे आपकी आवाज को पहचानी जाएगी और दूसरी Authentication जिसमे आपकी आवाज का को verify किया जाता है वो भी PIN या Voice ID से और तसरी Payment Complete इसमें आपका पेमेंट तुरंत हो जाता है और पैसा आपके खता से कट जाता है. इसको खास कर के बुजुर्गों के लिए ही लाया गया है.
2025 में Voice Payments से पैसे कमाने के 4 पक्के तरीके :

अगर आप सब Voice Payments का इस्तेमाल कर रहे है, तो आप लोग इससे कैसे पैसे कमाएगे इसके बारे में क्या आप लोगो को पता है अगर नहीं तो चलिए मैं आपको इससे पैसा कमाने के कुछ तरीको को बता देता हूँ, जिससे आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते है.
#Merchant Business में इस्तेमाल करके कमाए :
आपका अगर कोई दुकान या फिर बिज़नेस है तो आप अपने दुकान पर अपने Voice Payments वाले सिस्टम को चालू कर लिग्ये जिससे की ग्राहकों का पेमेंट करना आसान हो जायेगा जिससे की आपके Customer लोगो का satisfaction बढ़ेगा और आपकी Quick payments से sales बढ़ेगी और सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अधिक Cashback और Rewards भी मिलेंगे और जितना अधिक transaction होगे उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी.
#Freelancer और Service Providers :
आप अगर कोई Freelancer है और आप ऑनलाइन कमाई करते है, जैसे content writing, graphic design की तो आप अपने clients लोगो को सिर्फ voice command से payment करने का option दें जिससे की आपके Clients लोगो का पेमेंट करना भी आसान हो जायेगा और Payment delay कम होगे और Transaction charges low भी होगा.
#Affiliate और Fintech Platforms :
आपको तो पता ही है कि कई ऐसे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले App है, जैसे PhonePe, Paytm, GPay ये सब fintech apps को promote करने के लिए referral program चलाते हैं, जिसमे आप सब लोगो को Voice Payments का इस्तेमाल करने को सिखा सकते है और referral income कमा सकते हैं इसमें आपको लगभग ₹100–₹500 तक पैसे मिल सकते है.
#Cashback, Rewards और Loyalty Programs :
आपको तो पता ही है कि UPI apps अक्सर लोगो को voice payment feature को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे नये – नये offers देता रहता है जैसे की आप अपना पहला पहला voice payment करते है तो आपको लगभग ₹50 cashback मिल सकता है और इसमें आपको हर 5 voice transactions पर ₹200 तक का reward दिया जा सकता है.
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. क्या Voice Payments सुरक्षित हैं?
उत्तर: हाँ, यह biometric और UPI PIN दोनों से सुरक्षित होते हैं.
Q2. क्या इससे सीधे income होती है?
उत्तर: नहीं, लेकिन indirect income जैसे की cashback, referral, apps monetization आदि से earning होती है.
Q3. क्या हर बैंक UPI 3.0 को सपोर्ट करता है?
उत्तर: 2025 तक लगभग सभी बड़े बैंक और UPI apps Voice Payments सपोर्ट करने लगे हैं.
Q4. क्या मैं बिना स्मार्टफोन के voice payment कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, feature phones और IoT devices के लिए भी UPI Voice Payment solutions आ रहे हैं.
Q5. Voice Payments का सबसे अधिक फायदा किसको मिलता है?
उत्तर: उन लोगों को जो digital typing या पढ़ने-लिखने में दिक्कत महसूस करते हैं जैसे senior citizens.
निष्कर्ष :
दोस्तों अब आप सब को तो पता चल ही गया होगा की UPI 3.0 क्या चीज है इसमें हमे क्या – क्या फीचर्स दिया गया है और इससे कैसे हम सब पैसे कमा सकते है यह फीचर्स जब से इसमें आया है तब से हम लोग इससे पहले से अधिक पैसा कमा सकते है.
यदि आपने मेरे इस आर्टिकल को अच्छी से पढ़ा होगा तो आप समझ ही गए होगे की इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इससे पैसा कैसे कमाना है. लेकिन इसके बावजूद भी आपका कोई सवाल है, तो आप उसको कमेंट बॉक्स में जरुर पूछ सकते है.