2025 में Snapchat से हर महीने ₹50,000 कैसे कमाएं : दोस्तों आज कल के इस ज़माने में पैसा कमाने का बहुत सारा App आ चूका है. जिसमे से एक Snapchat भी है. इसका इस्तमाल करके हम लोग विभिन्न प्रकार के फ़िल्टर के साथ हम अपना फोटो को लेते है. बल्कि इसका इस्तमाल करके हम लोग इसपे अपने फोटो और विडियो को भी पोस्ट कर सकते है.
यह App मनोरंजन का एक बहुत ही बड़ा App बन चूका है . इसका इस्तमाल केवल हम लोग अपने मनोरंजन के लिए ही नहीं करते है. बल्कि इसका उपयोग करके हम लोग इससे पैसा भी कमा सकते है. इससे हमे पैसा कमाने का बहुत ही तरीका है. इसमें हमको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है. इसमें हमको केवल अपने घरो से ही कोई अच्छा – अच्छा विडियो या कोई भी कम करके इसपे पोस्ट कर देते है और इससे पैसा कमा सकते है.
यदि आप लोग भी इसका इस्तमाल करके पैसा कमाना चाहते है, तो आज मैं आप लोगो को इससे पैसा कमाने के बारे में एकदम अच्छी तरह से बताने वाला हूँ. लेकिन उसके लिए आप इस लेख को अच्छे से पढ़ना होगा और समझना होगा. जिससे की आप लोग भी इसका इस्तमाल करके अपने घरो से ही पैसा कमा सकते है.
Table of Contents
Snapchat क्या है?
Snapchat एक बहुत ही बदिया और फेमस सोशल मीडिया ऐप है, इस App को खासकर फोटो, वीडियो और चैट की सहायता से एक दुसरे से बात चित करने के लिए बनाया गया है. इस App को 2011 में लॉन्च किया गया था और इसको USA के तीन कॉलेज स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया था.
इसमें हम यूज़र्स को Snaps भेजने की सुविधा दी गयी है. जिसके माध्यम से हम लोग अपने दोस्तों को फोटो, वीडियो, टेक्स्ट या ड्रॉइंग कुछ भी भेज सकते है. परन्तु वह जब उसको देख लेते है, तो वह कुछ सेकंड में ही गायब हो जाता है. इसमें हम लोग अपने नये दोस्ते बना सकते है और उसको टेक्स्ट मैसेज, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल करके उनसे बात चित कर सकते है.
Snapchat से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके :

अगर आप लोग सोचते है कि क्या Snapchat का इस्तमाल करके हम लोग पैसा कमा सकते है, तो मेन आप लोगो को बता दू कि ह हम लोग Snapchat का इस्तमाल करके बहुत ही आसानी और कई तरीको से पैसा कमा सकते है. यदि आप लोग भी इससे पैसा कमाना चाहते है, तो मैं आप लोगो को इससे पैसा कमाने की कुछ तरीको के बारे में अच्छे तरह से बताउगा, जिसको पढ़ कर आप भी इससे पैसा कमा सकते है.
Spotlight पर वीडियो अपलोड करके कमाएं :
Snapchat के अंदर Spotlight एक प्रकार का ऐसा सेक्शन है, जो Instagram Reels की तरह ही है. इसपे हम लोग अपने शॉर्ट वीडियो को बना कर अपलोड कर सकते है. और यदि वह वीडियो वायरल हो जाता है, यानि उस विडियो पर ज्यादा व्यूज़/एंगेजमेंट मिलने लगता है.
तो Snapchat हम लोगो को Spotlight बोनस के रूप में पैसे देता है, लेकिन आप लोगो को यह बात ध्यान में रखनी होगी की आप जो भी विडियो अपलोड करेगे वो विडियो आप ही का हो और उसका कंटेंट ओरिजिनल हो.
ब्रांड प्रमोशन करके कमाएं :
यदि आप Snapchat का इस्तमाल करते है, और आपके Snapchat के उपर काफी अधिक मात्रा में फॉलोअर्स है, तो आप बड़े – बड़े कंपनियाँ और ब्रांड्स के साथ अपना संपर्क बना सकते है और आप उन कंपनियाँ और ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का प्रमोट कर सकते है.
जिनसे की आपको वह कंपनियाँ और ब्रांड्स एक स्टोरी या पोस्ट के लिए बड़े – बड़े अमाउंट दे सकते है. जैसे की ₹5000 से लेकर ₹50,000 या उससे ज्यादा अमाउंट वो सभी कंपनियाँ और ब्रांड्स आपको दे सकते है.
अपना Product या Service Promote करके कमाएं :
यदि आप लोग अपना खुद का ही कोई सर्विस स्टार्ट किया है, तो आप उसको आप भी अपने Snapchat के उपर Snaps और Stories की सहायता से अपने सर्विस का प्रचार कर सकते है और अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन बेच सकते है. जैसे की मेकअप, फोटोग्राफी, eBooks, Courses आदि प्रकार के चीजो को आप बेच सकते है और प्रचार भी कर सकते है.
Affiliate Marketing करके कमाएं :
दोस्तों अगर आप लोग Snapchat का प्रोयोग कर रहे है, तो आप उस Snapchat के मदद से ही Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है. इसमें आपको केवल Amazon, Flipkart आदि जैसे कंपनियों का affiliate link को प्राप्त करे और इस affiliate link अपने स्नैप या स्टोरी पे लगाये, जिससे की जितना इस लिंक के मदद से कोई भी सामान किना जाता है. उतना ही आपको कमिसन प्राप्त होगा.
Snapchat पर अकाउंट कैसे बनाएं?
आप लोग यदि अभी तक अपना Snapchat पर अकाउंट नहीं बनाया है, तो आज मैं आप लोगो को बताउगा की आप Snapchat पर अकाउंट कैसे बना सकते है और आप भी इससे पैसा कमा सकते है. इस App का इस्तमाल करके हम लोग भी किस तरीको से पैसा कमा सकते है. यदि आप अपना अकाउंट को बनाना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और अपना Snapchat पर अकाउंट बनाये.
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन को खोल.
- उसके बाद आप Apple App Store पर जाये.
- फिर आप Snapchat App को इनस्टॉल करे.
- फिर आप Sign Up पर क्लिक करे.
- फिर आप अपना पूरा नाम भरे.
- फिर Sign Up & Accept को क्लिक करे.
- फिर आप अपनी Date of Birth डालें.
- फिर Snapchat आपको एक Username देगा.
- या फिर आप चाहें तो खुद का यूनिक Username भी रख सकते है.
- अब आप एक 8 अक्षर का मजबूत पासवर्ड बनाएं.
- फिर अब आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस को डालें.
- फिर आपअपने OTP को डालके वेरिफाई करे.
- अन आप अपना Bitmoji या प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं.
- अब आप आप किसी को भी Add कर सकते हैं और स्टोरी भी लगा सकते है.
- बधाई हो! आपका Snapchat अकाउंट तैयार है.
निष्कर्ष :
दोस्तों आज कल के समय में Snapchat एक बहुत ही बड़ा एक ऑनलाइन प्लेटफार्म बन चूका है. जिसपे हर समय लाखो हजारो लोग लगातार इसका उपयोग कर रहे है. इससे हम लोग भी कई तर्को से पैसा कमा सकते है. लेकिन आप लोगो को शुरू में थोडा मेहनत करना होगा और आप भी इससे अच्छे पैसा कमा सकते है. मुझे उमीद है, की आप लोगो को मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी और आप लोग इसको पढ़ के अच्छा पैसा कमा सकते है.