2025 में Resume Writing Service से पैसे कैसे कमाएँ? पूरी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड हिंदी में

2025 में Resume Writing Service से पैसे कैसे कमाएँ? दोस्तों आज के इस समय के अंदर सभी लोग परेसान है केवल इस लिए की वो लोग अपने जीवन को अच्छे से चलाने के लिए एक नौकरी की तलास कर रहे है और आप सब को तो पता ही है कि आज के समय में नौकरी पाना इतना आसान नहीं रहा हर तरह के छेत्र में कितनी अधिक कोम्पोदिसन हो गया है.

आप सब तो सब कुछ देख ही रहे है कि हर छोटी-बड़ी कंपनिया में जब को वकेंसी निकल रहा है, तो कितने सारे लोग अपना – अपना रिज़्यूमे को लेकर उस कंपनी में जा रहे है लेकिन उसमे से भी केवल कुछ लोग का ही शॉर्टलिस्ट होता है, जिसको देख कर यह पता चल रहा है कि आज कल कितना अधिक Resume Writing Service का डिमांड हो रहा है इसकी माग प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

इसको देख कर हम यह कह सकते है कि 2025 में यह एक ऐसा High-Income वाला Skill bबन चूका है जिसको लोग अगर अच्छे से सिख कर चालू करे तो वो लोग अपने घर से ही महीने के ₹50,000 से लेकर ₹1 लाख तक कीकमी कर सकते है और जो लोग इसको कर रहे है वो अपनी कमाई भी कर रहे है.

अगर आपको लिखने का शौक है तथा आप आगे थोडा सा रिसर्च कर के लिख सकते है, तो आप इसमें ही अपना करियर बना सकते है, तो अगर अब आप सब इसके बारे में जानना चाहते है कि रिज़्यूमे राइटिंग से पैसे कमाएँ और Resume Writing Business Start 2025 तो आपको इस लेख को अच्छे से पढ़ना होगा जिसके बाद आप इससे कमाई कर सकते है.

Resume Writing Service क्या है?

हम बात करे की Resume Writing Service क्या चीज है तो मैं आपको बता दू की यह एक तरह की एसी skill है जिसमे हम किसी जॉब को पाने के लिए अपने बारे में इस तरीके से एक फाइल में लिखते है, जिसको देखने के बाद HR या Recruiter की नज़र में तुरंत अच्छा लगे और (ATS) Applicant Tracking System से बहुत ही आसानी से पास हो सके.

अगर हम बात करे की कोई एक प्रोफेशनल Resume राइटर कैसे कोई भी Resume को बनाता है, तो वह सबसे पहले Candidate की Skills और Experience के बारे में पता करता है और उसको Highlight करता है फिर वो Industry-specific Keywords का इस्तेमाल करता है और Resume को सही Format और Design में बनाता है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लिख में बताया था कि 2025 में LinkedIn से घर बैठे कमाएँ 10,000 प्रति महीने जानिए कैसे! अगर आप सब इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

2025 में Resume Writing की डिमांड क्यों है?

अगर हम बात करे 2025 में Resume Writing का डिमांड इतना अधिक क्यों हो रही है, तो इसके पीछे यह है कि आज के कंपनियों के अंदर जॉब कम्पटीशन बढ़ गया है एक पोस्ट पर सैकड़ों एप्लीकेशन आते हैं और (ATS) Applicant Tracking System Resume में अधिक से अधिक कोम्पोदिसन Hiring Software से रिज़्यूमे फिल्टर करती हैं.

लोग इससे इतना परेसान हो गए है कि वो सब लोग IT से Non-IT, या Startup से MNC में जाना चाहते है अगर आप फ्रीलांस और रिमोट जॉब्स करते है, तो आपको तो पता ही होगा की International Clients अच्छे Resume के लिए पैसे देने को तैयार रहते हैं और AI Tools का इस्तेमाल करके बनाये गए Resume प्रोफेशनल Touch नहीं देते, इसलिए Human Services की Demand बनी रहती है.

Resume Writing Service से पैसे कमाने के 5 पक्के तरीके :

अगर आप सब को नहीं पता है कि हम लोग कैसे इसका इस्तेमाल करके 2025 में पैसा कमा सकते है, तो कोई बात नहीं मैं आपको बता देता हूँ कि आप सब कैसे Resume Writing Service का इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके पैसा भी कमा सकते है.

#Freelancing Platforms पर काम करें

आपको अगर अच्छा Resume बनाने आता है, तो यह बहुत ही अच्छी बात है अब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले तो आपको एक अपना Freelancing Platforms जैसे की Fiverr, Upwork, Freelancer आदि के उपर अकाउंट को बना ले और इसके उपर आप Resume बनाना चालू करे इसपर से ही आपको Clients मिलते है अगर आप इसके अच्छे सेकर लेते है, तो महीने के आप लगभग ₹5000-₹10,000 तक की कमाई कर सकते है.

#LinkedIn से क्लाइंट पकड़ें

अब आपको LinkedIn के उपर अपना एक अच्छा सा अकाउंट बनाना है और उसके बाद आपको LinkedIn पर Resume Writing से जुड़े Groups और Communities में Active रहना है और इसके उपर अपनी Sample Work को पोस्ट करते रहे तथा अगर कोई इसको देखता है और उनको पसंद आता है, तो आपको कई HR Managers और Job Seekers सीधे आपको Contact करेंगे.

#Resume Writing Website या Blog शुरू करें

अब आपको कुछ नहीं करना है आपको बस अपना एक अच्छा सा Website बनाना है और उसके उपर आप लोगो को Resume Writing Services ऑफर करते रहे अब रही बात आपको Clients की तो वो आपको Google Ads और SEO से भी मिल सकते है और अगर आप इसको करते हो तो यह Long-Term Brand बनाने का सबसे अच्छा तरीका है.

#Job Portals के साथ Collaboration

अगर आपको कुछ नहीं मिल रहा है करने के तो आप Naukri.com, Shine.com, Monster India जैसी साइट्स खुद Resume Services देती हैं इसपर आप छोटे – छोटे स्तर पर भी अपने Local Clients को Tie-up करके Service दे सकते है.

#Social Media Marketing

अगर आपको कुछ नहीं पता है कि आप अपने लिए कहा से Clients लोगो को लाये और इसको कैसे करे तो आप Instagram, Facebook, YouTube Shorts पर Resume Tips शेयर करते रहे और वहाँ से Clients तुमको मिलेगे और DM भी करेंगे यह Organic और Free Marketing है इससे आप अपना ब्रांड बहुत ही जल्द बना सकते है.

FAQs

Q1. रिज़्यूमे राइटिंग सर्विस क्या है और यह कैसे काम करती है?

उत्तर: रिज़्यूमे राइटिंग सर्विस एक ऐसी प्रोफेशनल सेवा है जिसमें किसी जॉब सीकर का रिज़्यूमे ATS-Friendly और प्रोफेशनल तरीके से तैयार किया जाता है ताकि इंटरव्यू मिलने के चांस बढ़ें.

Q2. क्या 2025 में रिज़्यूमे राइटिंग सर्विस से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?

उत्तर: हाँ, बिल्कुल! 2025 में Resume Writing एक High-Income Skill है. फ्रीलांसर महीने में ₹50,000 से ₹1 लाख तक कमा रहे हैं.

Q3. रिज़्यूमे राइटिंग से पैसे कमाने के लिए कौन-से प्लेटफॉर्म सबसे अच्छे हैं?

उत्तर: Fiverr, Upwork, Freelancer, LinkedIn और Instagram Resume Writing के लिए Best Platforms हैं.

Q4. एक Resume Writer कितना चार्ज कर सकता है?

उत्तर: Beginners ₹500-₹1000 चार्ज करते हैं, Intermediate Writers ₹2000-₹5000, और Experts ₹10,000 तक प्रति Resume ले सकते हैं.

Q5. रिज़्यूमे राइटिंग सर्विस से क्लाइंट कैसे मिलेंगे?

उत्तर: Freelancing Sites पर Gig डालकर, LinkedIn Groups में Active रहकर और Social Media पर Resume Tips शेयर करके आसानी से Clients मिलते हैं.

निष्कर्ष :

अब आपको तो पता चल ही गया होगा कि 2025 में Resume Writing Service से पैसे कैसे कमाएँ. यह एक ऐसा Online Skill में से एक है, जो आपको ना सिर्फ पैसा देदा बल्कि यह Long-Term Career में से एक है आगे इसकी माग और भी अधिक होने वाली है.

अगर आप यदि कोई Student, Freelancer है, तो इस skill को सिख ले जो आपको आगे बहुत पैसा देने वाली है. अगर आपको ये गाइड पसंद आई तो इसे शेयर कीजिए और कमेंट में बताइए कि क्या आप Resume Writing Service शुरू करना चाहेंगे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top