2025 में Rapido से पैसे कैसे कमाएँ? Students और Job Seekers के लिए Step-by-Step पूरी गाइड हिंदी में

2025 में Rapido से पैसे कैसे कमाएँ? दोस्तों आप सब को तो पता ही है कि आज का समय कितने तेजी के साथ आगे निकल रहा है और इस समय में कितना महगाई हो रहा है ऐसे में लोग इसको ही देख कर परेसान हो रहा है और अपना कोई extra income करने का तरीका धुड रहे है. खास कर के वो लोग जो बहार में रहकर पढ़ रागे है यानि कि students और इन लोगो के साथ – साथ job seekers भी है जो अपने career के साथ-साथ थोड़ा पैसा कमाना चाहते हैं.

इसका सबसे अधिक फायदा वाही लोग उठा रहे है जिन लोगो के पास बाइक या स्कूटी है और वो लोग अपने फ्री टाइम में इसका इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है, तो उन लोगो के लिए Rapido App एक काफी अच्छा income source होने वहा है.

आप सब को तो पता ही है कि Rapido भारत का सबसे बड़ा Bike Taxi और Auto Service वाले प्लेटफ़ॉर्म में से एक है जिसका इस्तेमाल आज के समय में 100+ से भी अधिक शहरो में किया जा रहा है इसका इस्तेमाल कोई भी स्टूडेंट, जॉब सीकर या पार्ट-टाइम वर्कर Rapido का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकता है.

अगर आपको नहीं पता है कि इसको कैसे इस्तेमाल करते है या इससे कैसे पैसा कमाया जा सकता है, तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़े और जने की कैसे इससे पैसा कमाए.

Rapido क्या है?

अगर आपको इसके बारे में नहीं मालूम है तो मैं आपको बता देता हूँ कि Rapido भारत का सबसे बड़ा bike taxi और auto service वाला platform है जोसको आप कही पर भी किसी भी मोबाइल ऐप पर चला सकते है आज के समय में इसका इस्तेमाल 100 से भी अधिक शहरो में किया जा रहा है.

इसमें बस कस्टमर अपने फ़ोन में Rapido App डाउनलोड करते है और अपने ride को बुक करते है यानि की उनको जहा पर जाना होता है वो बताते है उसके बाद Rapido इस लोकेशन को लेकर अपने नजदीकी ड्राइवर्स के पास उस उस लोकेशन को भेजता है और वो उस कस्टमर को उसके बताये गए अस्थान पर चोदता है.

इसके हर ride के उपर Rapido एक छोटा सा subscription fee या commission को लेता है और और बाकी के जो पैसे होते है वो कैप्टन के पास जाते हैं अब तो 2025 में Rapido केवल बाइक ही नहीं बल्कि Auto और Parcel Delivery Services को भी चला रहा है.

Rapido से पैसे कमाने के तरीके :

अगर आप सब भी जानना कहते है कि हम लोग कैसे Rapido का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है, तो ठीक है मैं आप लोगो को इसके बारे में बताउगा कि आप लोग कैसे Rapido का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है परन्तु इसके लिए आपको इस लेख को अच्छे से पढ़ना होगा. हम लोगो के पास Rapido पैसे कमाने का बहुत सारा ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल करके हम सब पैसा कमा सकते है. तो चलिए बिना देरी के जानते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लिख में बताया था कि 2025 में लिखकर पैसे कैसे कमाएँ? बिना इन्वेस्टमेंट की पूरी हिंदी गाइड अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

#Bike Taxi Service

अगर आपके पास कोई बाइक या स्कूटी है, तो आप उसका इस्तेमाल अपने लिए पैसा कमाने के लिए कर सकते है बस आपको Rapido से जुड़ना होगा और लोगो को केवल pick & drop करके पैसा कमा सकते है हर ride पर यह आपको एक अच्छी earning देगा और देता भी है.

#Auto Service

ताड़ी आपके पास बाइक या स्कूटी नहीं है तो कोई बात नहीं अगर आपके पास कोई Auto है, तो आप अपने Auto का ही इस्तेमाल Rapido के अंदर लोगो को pick & drop करने के लिए कर सकते है और उससे पैसा कमा सकते है.

#Delivery Partner

आपको पता है कि Rapido हम लोगो को delivery करने के लिए services को भी ऑफर करता है हम इससे जुड़ कर कोई भी सामान का delivery भी कर सकते है और अपने लिए एक अच्छी कमाई कर सकते है.

#Referral Program

हम लोगो के लिए Rapido के अंदर एक सबसे अच्छी बात यह है कि हम लोगो को Rapido app में referral bonus भी देखने को मिलते है जितना ही अधिक लोग को आप Rapido से जोड़ेगे उतना ही अधिक आप अपने लिए extra income कर सकते है.

Rapido Captain कैसे बने? (Step-by-Step Guide)

आप अगर Rapido के अंदर काम करना चाहते है और इससे कमाई करना चाहते है, तो आपको उससे पहले Rapido में अपना अकाउंट बनाना होगा क्योकि बिना अकाउंट के आप इसमें काम नाह कर सकते है तो चलिए मैं आपको Step-by-Step Guide बतात हूँ कि हम कैसे इसके अंदर अपना अकाउंट बना सकते है.

Step 1:

  • सबसे फल को आपको Rapido Captain App को इनस्टॉल करना होगा.
  • यह आपको Google Play Store पर मिल जायेगा.

Step 2:

  • अब आपको इसके उपर अपना Registration करना होगा.
  • फिर आप अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसको भर कर आप अपना verify करें.

Step 3:

  • आप आपको इसके उपर अपना Document को Upload करना होगा.
  • जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, Aadhaar Card, PAN Card और Insurance copy.

Step 4:

  • अब Rapido की टीम आपके वाहन की condition चेक करेगी कि यह ठीक तो है न.

Step 5:

  • अब आपको Training & Activation मिलती है जिसमे यह बताया जाता है कि आपको ride कैसे accept करना है.
  • इसके बाद आपका ID activate हो जाता है और आप rides लेना शुरू कर सकते हैं.

Rapido से ज्यादा कमाई करने के Tips

  • Peak Hours यानि की सुबह 8–11 और शाम 5–9 तक ज्यादा rides करे.
  • Referral Program का इस्तेमाल करे और अपने दोस्तों को भी जोड़े.
  • फिर आप अपने Customer को दोस्त बनाये और अच्छी rating प्राप्त करे जिससे की आपको ज्यादा rides मिलेगा.
  • Daily यह Target करके चले की आज आपको कम से कम ₹500–₹700 की earning करनी ही है.
  • High Demand Areas के अंदर जाये और काम करे जैसे की कॉलेज, ऑफिस, मॉल, रेलवे स्टेशन.

FAQs

Q1: Rapido Captain बनने के लिए बाइक ज़रूरी है?

उत्तर: हाँ, बाइक या स्कूटी होनी चाहिए. लेकिन Auto भी अब support करता है.

Q2: Rapido से महीने में कितनी कमाई हो सकती है?

उत्तर: अगर रोज़ाना 6-8 घंटे काम करो तो ₹25k–₹30k आराम से.

Q3: क्या Students Rapido कर सकते हैं?

उत्तर: हाँ, अगर आपकी उम्र 18+ है और लाइसेंस है तो आप कर सकते हो.

Q4: Rapido का पैसा कब मिलता है?

उत्तर: आप Daily या Weekly earning withdraw कर सकते हो.

Q5: क्या Rapido इंडिया के हर शहर में available है?

उत्तर: अभी 100+ शहरों में है और तेजी से expand हो रहा है.

निष्कर्ष :

दोस्तों मैं आपसे साफ़ – साफ़ बता देता हूँ कि आप अगर कोई स्टूडेंट या job seeker है और आपको pocket money या फिर part-time earning की ज़रूरत है, तो आपके लिए Rapido App एक बहुत ही अच्छा हो सकता है जिसमे आपको कोई भी investment या Flexible working hours नहीं करना है और आपको डेली पैसा मिल भी जाता है.

अगर आपको नहीं पता है कि यह क्या चीज है और आपको इसके बारे में अच्छे से पता करना है तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़े और समझे तथा अगर इसके बावजूद भी आपको कोई सवाल रह जाता है, तो आप उसको कमेंट में पूछ सकते है और अगर आपको यह अच्छा लगता है, तो अपने दोस्तों के भी पास शेयर कर.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top