दोस्तों 2025 में Instagram एक प्रकार का ऐसा साधन बन चूका है, जिसका लोग केवल अपने मनोरंजन के लिए इस्तमाल कर रहे है. लेकिन यह कमाई करना का एक बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसके उपर से हम लोग हजारो तथा लाखो की कमाई कर सकते है. ऐसा में क्या आप लोग भी Instagram कर रहे है और आपको यदि नहीं पता है कि इससे पैसा भी कमाया जा सकता है.
आपने कई लोगो को इससे पैसा कमाते हुए देखा होगा लेकिन आपको नहीं पता होगा कि इससे पैसा कैसे कमाया जाता है. यदि आप भी Instagram का इस्तमाल ज्यादा लम्बे समय तक करते है, तो अब आप लोग भी इससे पैसा कमा सकते है.
क्योकि मैं आप लोगो को इस आर्टिकल के अंदर बताउगा कि Instagram Reels से पैसे कमाने की 5 ट्रिक जिसकी मदद से अब हम लोग भी एक अच्छे खासे पैसा कमा सकते है और सफल क्रिएटर भी बन सकते है. तो आप मेरी इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.
Table of Contents
Instagram Reels से पैसे कमाने की 5 ट्रिक :

Instagram अब सिर्फ फोटो और वीडियो को शेयर करने वाला प्लेटफार्म नहीं रहा क्योकि आज के समय में कमाई करना का यह एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन गया है और लोग इससे महीने का ₹10,000 से लेकर ₹1 लाख+ तक की कमाई भी कर रहे है. जैसे की मैंने आप लोगो को बताया था कि मैं आप लोगो को इस आर्टिकल में Instagram Reels से पैसे कमाने की 5 ट्रिक को बताउगा, तो निचे मैं आप लोगो को इससे कमाई करने के 5 आसान तरीके बताये है, जिसको आप पढ़ कर अच्छी कमाई कर सकते है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले आर्टिकल के अंदर बताया था कि आप Top 5 Share & Earn Apps 2025 – बिना इन्वेस्टमेंट कमाई करें. यदि आप लोग इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े.
1.Instagram Reels Bonus Program से कमाई करें :
आप अगर Instagram का इस्तमाल कर रहे होगे, तो आप लोगो को पता ही होगा कि Instagram ने कई देशों के अंदर Reels Bonus Program को चालू किया है और इसके अंदर क्रिएटर्स को उनके अपलोड की गयी Reels के उपर views के आधार पर पैसे दिया जाता है.
अगर आप लोग यह सोच रहे है कि आपका Reels इसके अंदर कैसे जाये, तो Reels बनाइए और उस Reels को Instagram के उपर अपलोड करे और अगर आप Meta के चयनित क्रिएटर्स में से एक है, तो आपके पास “Bonuses” का ऑप्शन आएगा और इसके बाद आपके Reels के उपर views के हिसाब से Instagram आपको भी पैसा देगा. इसको लेकर यह कहा जा रहा है कि Bonus earning limit ₹10,000 – ₹1,00,000 तक हो सकती है.
2.ब्रांड्स से Sponsorship लें और कमाई करें :
अगर आप लोग ब्रांड्स से Sponsorship को लेना चाहते है, तो आप लोग अपने Reels के ज़रिए निशाना बना हुआ audience को तैयार करे और और कोई भी ब्रांड्स यह चाहता है कि उसका प्रोडक्ट ज़्यादा लोगों तक पहुंचे जिससे की वह एक अच्छे क्रिएटर्स को देता है और आप एक क्रिएटर्स है, तो आप इसमें उसका मदद करके उससे पैसा कमा सकते है.
Sponsorship को लेने के लिए आप अपने niche के उपर अच्छे तरह से फोकस करें और Reels में consistent और quality content डालें और DM या Email की सहायता से आप ब्रांड्स से संपर्क बनाये. फिर आपको कोई भी ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को जिससे की आप ₹2000–₹10,000 प्रति Reels का चार्ज ले सकते है.
3.Affiliate Marketing के ज़रिए कमाई :
यदि आप पैसा कमाने की सोच रहे है, तो आपको पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका Affiliate Marketing है. जिससे की आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है. इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते हैं और जब कोई व्यक्ति उस लिंक की सहायता से कोई भी सामान को खरीदता है, तो आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगे.
अगर आप यह सोच रहे है कि किसी Reels की सहायता से Affiliate Marketing कैसे करे तो आप किसी भी प्रोडक्ट का honest review या unboxing Reel बनाएं और Caption या bio के अंदर आप affiliate लिंक को डालें फिर Viewers को उस लिंक से खरीदने के लिए तैयार करे, जिससे की आपको कमिसन प्राप्त हो.
4.Digital Product या Online Service को बेचें :
Instagram Reels से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप इसके उपर अपना अकाउंट को बनाये और आपको यदि किसी भी प्रकार के skill आता है, तो आप उसको Reels की सहायता से Instagram के उपर बेच सकते हैं.
इसको बेचने के लिए आप पहले किसी एक या दो Reels में अपनी स्किल को दिखाइए फिर आप अपने followers को अपने डिजिटल कोर्स, E-book, या service को लेने के लिए लिंक दे फिर Google Forms या Instamojo का इस्तमाल करके लोगो से payment लें और ₹99 – ₹999 तक के products आज कल के समय में ज्यादा बिक रहे है, तो यह ध्यान रखे कि अपने कोर्स का प्राइस ज्यादा अधिक ना रखे.
5.Instagram Subscriptions चालू करें :
अगर आप लोगो को अभी तक पता नहीं है, तो मैं आप लोगो को बता देना चाहता हूँ कि Instagram ने अब कुछ creators लोगो को Subscriptions का ऑप्शन देना चालू कर दिया है और जहाँ पर हम लोग followers monthly fee देकर एक्सक्लूसिव कंटेंट देख सकते हैं और यूज़र्स को Exclusive Reels, Subscribers-only live videos, Custom badges आदि प्रकार के चीजे मिल सकते है.
अब हम बात करे कि इससे हम लोगो की कमाई कैसे होगी, तो मन लीजिये कि आपके 500 followers है और उसमे से 100 लोगो ने ₹89/month subscription लिया है, तो आप लोगो की हर महीने की कमाई होगी ₹8,900. इसके लिए आप लोगो के पास 10k+ followers होने चाहिए और यह (2025 तक और विस्तार होने वाला है.
FAQs – Instagram Reels से पैसे कमाने की 5 ट्रिक से जुड़े 5 जरूरी सवाल-जवाब :
Q1:क्या मैं बिना followers के भी Instagram Reels से पैसे कमा सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, 2025 में Instagram का फोकस content quality और engagement पर है. अगर आपकी Reels viral होती हैं, तो आप Affiliate Marketing, Product Promotion से भी पैसे कमा सकते हैं.
Q2:Reels Bonus Program सभी को मिलता है क्या?
उत्तर: नहीं, यह feature अभी चुनिंदा creators को ही दिया जा रहा है. पर 2025 में यह विस्तार हो रहा है, और 5,000+ followers वालों को मौका मिल रहा है.
Q3:Reels viral करने का कोई खास टाइम है क्या?
उत्तर: हाँ, 2025 में सबसे अच्छा पोस्ट टाइम शाम 6 बजे से रात 9 बजे और शनिवार और रविवार को ज़्यादा engagement मिलता है.
Q4:एक Reel से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: यह views और program पर निर्भर करता है. Reels Bonus Program में एक viral Reel से ₹500 से ₹10,000 तक भी कमा सकते हैं.
Q5:क्या बिना face दिखाए भी पैसे कमा सकते हैं?
उत्तर: बिलकुल! कई creators animation, screen recording, facts या quotes वाली Reels से पैसे कमा रहे हैं.
निष्कर्ष :
दोस्तों 2025 में Instagram Reels सिर्फ एक वायरल वीडियो बनाने का ज़रिया नहीं है. बल्कि यह एक अच्छा कमाई करने का प्लेटफॉर्म भी बन चूका है. अगर आप अच्छे तरीके से अपने काम को करते है, तो आप Reels Bonus Program, Affiliate Marketing, Sponsorship और Subscriptions आदि चीजो से महीने का ₹10,000 से ₹1 लाख तक बहुत ही सरलता और कुशलता से कमा सकते है.
सबसे अच्छी बात यह है कि आप लोग इसकी शुरुआत बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ही कर सकते है. अब मैं आप लोगो से यह उमीद कर रहा हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और यदि आप भी इससे कमाई करना चाहते है, तो आप मेरी यह आर्टिकल Instagram Reels से पैसे कमाने की 5 ट्रिक इसके अच्छे से पढ़ ले.