2025 में Hipi App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका जानिए कैसे!

2025 में Hipi App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका : दोस्तों Hipi App एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसका इस्तमाल करके हम लोग अपने घरे से ही केवल Short Videos बनाकर इसके उपर अपलोड कर सकते है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है कि यदि हम लोग इसका इस्तमाल करते है और यदि इसपे हम लोग अपने किसी भी विडियो या फोटो को अपलोड करते है.

तो इससे हम लोग अपने घरो से ही बिना कुछ किये पैसा कमा सकते है, लेकिन हमको इसपेअपने अकाउंट के उपर काफी अधिक फॉलोअर्स की जरूरत पड़ेगी. क्योकि तभी हम लोग किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते है.

यदि हम लोग इसका इस्तमाल करते है, तो इससे हम लोगो को काफी अधिक फैयदे है, क्योकि इसका इस्तमाल करके हम लोग न केवल अपने मोनोरंजन के लिए करते है.

बल्कि इसका इस्तमाल हम लोग करके कई तरीको से पैसा कमा सकते है. वो भी अपने घर से ही. यदि आप लोग भी इसका इस्तमाल करना चाहते है और इससे पैसा कमाना कहते है, तो आप लोगो को मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और आप भी पैसा कमाए. मैं आज आप लोगो को इसके बारे में एकदम अच्छे से बताउगा. इसी लिए आप इस लेख को अच्छे से पढ़े.

Hipi App क्या है?

दोस्तों आप लोग अगर Hipi App का इस्तमाल करके इससे पैसा कमाने चाहते है, तो आप लोगो को सबसे पहले Hipi App के बारे में अच्छे से जानना होगा कि Hipi App क्या है, इसका कम क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है. इसको किस लिए बनाया गया है.

जब आप लोग इसको अच्छे से जान जायेगे. तो आपको इसके बारे में अच्छे से पता हो जायेगा की इसको किस लिए बनाया गया है और इससे पैसा कैसा कमाया जाता है. हाला की इससे पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका है. लेकिन उससे पहले हम आप लोगो को इसके बारे में अच्छे से बतादू की Hipi App एक भारतीय शॉर्ट वीडियो बनाने का App है.

इसको ZEE5 के द्वारा अगस्त 2020 में लॉन्च किया गया है. यह भारतीय यूज़र्स के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जिसमे लोग अपने छोटे-छोटे वीडियो को बनाकर इस्पे अपलोड करते है. और अपने अंदर का टैलेंट को दीखते है. जिससे लोगो का मनोरंजन भी होता है और लोग इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते है.

Hipi App से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके :

तो दोस्तों, यदि आप लोग Hipi App का इस्तमाल करते है, लेकिन आप लोगो को इससे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में आप लोगो को पता ही नहीं है, तो मैं आप लोगो को बताउगा कि Hipi App का इस्तमाल करके हम लोग पैसा कैसे कमा सकते है. इसके बारे में जानने के लिए आप इसको अच्छे से पढ़े और समझे.

क्रिएटर फंड / मोनेटाइजेशन प्रोग्राम करके कमाए :

दोस्तों यदि आप लोगो को पता नहीं है, तो मैं आप लोगो को बतादू कि Hipi, ZEE5 का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है और ZEE TV के साथ जुड़कर उनके शो और सेलेब्रिटीज़ के साथ कम करता है. इसको लेकर यह कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे प्लेटफॉर्म बढ़ेगा, वैसे ही क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम लॉन्च होगे.

ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सर्ड वीडियो बनाकर कमाए :

अगर आप लोग अच्छे विडियो को अपलोड करते है, तो आपके अकाउंट के उपर ज़्यादा फॉलोअर्स होगे और आप अच्छे एंगेजमेंट भी प्राप्त कर रहे होगे. ऐसे में बड़ी – बड़ी कंपनियाँ आपसे संपर्क करेगी और आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराएगी. जिससे की आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उनसे अच्छे पैसा कमा सकते है.

यह भी पढ़े :

Hipi सुपरस्टार कॉन्टेस्ट और चैलेंज से कमाई :

जैसे की मैं आप लोगो को बतादू की Hipi कभी – कभी चैलेंज और प्रतियोगिता भी करता है. जैसे की डांस चैलेंज, एक्टिंग, लिप-सिंक कॉम्पिटिशन और फेस्टिवल थीम वीडियो आदि प्रकार के प्रतियोगिता करता है और इस प्रतियोगिता में जो भी लोग जीतते है, उन लोगो को इनाम में राशि, गिफ्ट वाउचर्स या ZEE टीवी पर फीचर होने का मौका दिया जाता है. इन लोगो को इनाम में ₹5,000 – ₹1,00,000 तक की रासी दी जाती है.

ZEE5 के साथ काम करने का मौका :

मैं आप लोगो को इसका एक और सबसे अच्अछी बात बतादू की अगर आप लोग Hipi App का इस्तमाल लगातार कई सालो तक अच्छे से कर रहे है, तो आप लोगो को ZEE5 या फिर ZEE टीवी के तरफ से किसी शो के अंदर आपको कैसा भी कम दिया जा सकता है. जैसे की आपको डिजिटल प्रमोशन का कम दिया जा सकता है या फिर ऑनलाइन ऐड या विज्ञापन के अंदर कोई भी कम दिया जा सकता है या फिर इन्फ्लुएंसर कैम्पेन में भागीदारी दिया जा सकता है.

Hipi App पर अकाउंट कैसे बनाएं :

आप लोग यदि Hipi App को चलाना चाहते है और इसपे आप अपना अकाउंट को बनाना चाहते है, तो आपको Hipi App पर अकाउंट बनाने में मैं आप लोगो की सहायता करुगा. जिससे की आप अपना अकाउंट बना कर Hipi App का इस्तमाल करसे और आप लोग भी इससे पैसा कमा सके.

  • सबसे पहले आप लोगो को फ़ोन को खोले.
  • अन आप अपने फ़ोन के Google Play Store खोलें और ZEE5 सर्च करें.
  • क्योकि Hipi ZEE5 के अंदर ही मौजूद है. इसी लिए आप ZEE5 सर्च करें.
  • अब आप Hipi App को इनस्टॉल करे.
  • अब आप होमपेज पर जाये और Sign Up या Register बटन को क्लिक करे.
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल ID डाले.
  • अब आपके फ़ोन पर एक OTP जायेगा.
  • OTP को भरके आप वेरिफाई करें.
  • अब आपका ZEE5 अकाउंट बन कर तैयार है.
  • अब आप ZEE5 ऐप के अंदर Hipi को क्लिक करे.
  • फिर आप Profile या My Account आइकन को क्लिक करे.
  • अब आप अपना यूज़रनेम डाले.
  • फिर अपना प्रोफाइल पिक्चर अपलोड को अपलोड करे.
  • फिर आप अपनी बायो लिखें.
  • फिर आप + के आइकन पर क्लिक करें.
  • अब आप अपना विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है या जो आपको पसंद आये आप वो करके अपलोड कर सकते है.

निष्कर्ष:

Hipi एक भारत का App है. जिसका इस्तमाल करके हम लोग किसी भी प्रकार के विडियो को बनाते है और उसके बाद हम उसके उपर अपलोड करते है. इसका इस्तमाल हम लोग अपने मनोरंजन के लिए किया करते है. परन्तु यदि आप लोग इसका इस्तमाल करते है.

तो इससे आप लोग पैसा भी कम सकते है. लेकिन इससे पैसा कमाने का बहुत सारा तरीका इसके अंदर दिया गया है.मुझे उमीद है कि आप लोगो मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े होगे और आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top