2025 Me Google TaskMate App Se Ghar Baithe Paisa Kmaye? जानिए पूरा डिटेल

2025 Me Google TaskMate App Se Ghar Baithe Paisa Kmaye? दोस्तों आज कल के इस डिजिटल जमाने में हर कोई के हाथ में स्मार्टफ़ोन है और हर कोई यह ही सोच रहा है कि हम कैसे भी करके ऑनलाइन पैसे कमाए. लेकिन जो भी लोग के पास स्मार्टफ़ोन है. उनमे से कुछ लोग अपना समय केवल विडियो देखने में ही बिता देते है और कुछ लोग ऑनलाइन गमे खेलने में अपना समय बिता देते है. लेकिन उन्ही में कुछ ऐसे लोग है, जो यह सोचते है कि हम हच भी करके ऑनलाइन पैसा कमाए.

तो मैं आप लोगो के लिए एक ऐसे चीज धुड कर लाया हूँ कि आप लोग उससे छोटे – छोटे कम को करके इससे एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. मैं आप लोगो के लिए जिस App को धुड कर लाया हूँ. उस App का नाम Google TaskMate है. जिससे आप पैसा कमा सकते है. यह App अभी 2025 में ही चर्चा में आया है. क्योकि इसको Google ने कई सारे देश के अंदर लॉन्च करना शुरू कर दिया है.

यदि आप लोग इस App को चलाकर इससे पैसा कमाने की सोच रहे है, तो आज के इस लेख में मैं आप लोगो को यह बताउगा कि आप लोग इसको कैसे चलाकर इससे पैसा कमा सकते है. लेकिन आपको यदि पैसा कमाना है, तो आप लोग मेरी इस लेख को अच्छे से पढियेगा.

Table of Contents

TaskMate App क्या है?

TaskMate एक प्रकार का मोबाइल एप्लिकेशन है. जिसको Google के द्वारा लॉन्च किया गया है. इस App की सहायता से सभी यूजर्स को अलग – अलग प्रकार की Tasks को दिया जाता है और वो यूजर्स उस Tasks को पूरा कर उससे पैसा कमाते है फिलहाल में इस App को केवल लिमिटेड यूज़र्स ही उपयोग कर सकते है और इस App के अंदर कम करने के लिए एक Invite Code की जरूरत पड़ती है. तभी कोई भी इसमें काम कर सकता है. बिना Invite Code के बिना इसमें कोई भी कम नहीं कर सकता है.

TaskMate App कैसे काम करता है?

अगर हम TaskMate App की बात करे, तो TaskMate App एक प्रकार का Freelancing App है, जो Freelancing की तरह ही कम करता है.इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग लोग अपने स्मार्टफोन से ही छोटे-छोटे तथा आसान टास्क को पूरा करें और वह उसके बदले में उन लोगो को पैसे देगा. जिससे की लोग कमा भी सके.

इस App को खास कर के उन लोगो के लिए बनाया गया कि जो लोग समय निकालकर अपने घर से ही या फील्ड में जाकर गूगल को डाटा इकट्ठा करने में सहायता करे. जैसे की किसी भी दुकान की जानकारी, बोलने की भाषा, फोटो क्लिक करना आदि प्रकार की जानकारी को लोग Google को बताते है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि आप लोग Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं 2025 में. यदि आप लोग इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को पढ़े.

TaskMate App को डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप लोग यह सोच रहे है की आप लोग TaskMate App को डाउनलोड कैसे करें, तो आप लोग ज्यादा सोचिये नहीं मैं आप लोगो को बताउगा कि आप लोग इसको कहा से और कैसे इनस्टॉल कर सकते है. इसके बारे में मैं अआप लोगो को निचे बताया हूँ, तो आप लोग इसको अच्छे से पढ़े और इनस्टॉल करे.

  • सबसे पहले आप लोग अपने फ़ोन को खोल और Google Play Store पर जाये.
  • Google Play Store पर जाने के बाद आप TaskMate by Google सर्च करे.
  • अब आप उस App के इनस्टॉल करे.
  • लेकिन पहली बार इस App को खोलने पर यह आपसे इनवाइट‑कोड मांगेगा इसके बिना यह आगे नहीं जायेगा.
  • उसी के उपर आप लोगो Pre‑register या Join Wait‑list को चुने और क्लिक करे.
  • इसके बाद से आपके Gmail पर एक Confirmation मेल मिलते ही आप लिंक को क्लिक करे.
  • अब आप App को खोल और Referral Code को भरे.
  • अब आप विश्वसनीय साइट चुनें.
  • फिर आप अपने फ़ोन के  Security  Install unknown apps को ON करें.
  • आप आप डाउनलोड की गयी Task Mate .apk फाइल खोलें और Install करे.
  • अब पहली बार यह App ओपन होगा और इसका Google LLC सिग्नेचर दिखना चाहिए.
  • अब आप लॉग‑इन करें और Referral Code दर्ज करें.
  • अब आपका App पूरी तरह से इनस्टॉल हो गया है.

TaskMate App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप लोग TaskMate App को इनस्टॉल कर लिया है, तो आप आप लोगो को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. इसमें आप लोगो को रजिस्ट्रेशन करने के लिए क Invite Code की जरूरत होती है और यह क Invite Code आपको केवल उन्ही लोगो के पास मिलेगा. जो लोग इस App को पहले से उपयोग कर रहे है. इसमें आप लोगो को रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. बस आप लोगो को इसमें App को खोलकर अपना भाषा चुनना होता है और Invite Code को डालना होता है और अपना Google अकाउंट को लिंक करना होता है. उसके बाद से आप लोग अपना प्रोफाइल बनाकर इसको शुरू कर सकते है.

TaskMate App Invite Code कैसे प्राप्त करें?

अगर आप लोग यह सोच रहे है कि हम लोग Invite Code को करसे प्राप्त करे, तो ये बात सही है कि इस Invite Code को प्राप्त करना थोडा मुस्किल है. लेकिन नामुनकिन नही. इसी लिए मैं आप लोगो को Invite Code प्राप्त करने के लिए कुछ तरीका बताउगा. जिससे आप लोग Invite Code को प्राप्त कर सकते है.

Invite Code को प्राप्त करने के लिए आप लोग Social Media प्लेटफार्म जैसे Reddit, Telegram आदि उपर कमेंट करे या फिर आप लोग किसी Blogger या YouTuber से संपर्क करें. जिससे की वो आप लोगो को Invite Code दे सके या फिर Google के उपर टेस्टिंग प्रोग्राम को साइनअप करे. कदाचित इससे आप लोगो को Invite Code प्राप्त हो सके.

FAQs – TaskMate App के बारे में पूछे गए सवाल :

1. क्या TaskMate App से कमाई सिर्फ ऑनलाइन होती है या फील्ड में जाकर भी?

उत्तर: TaskMate App दोनों तरह के टास्क प्रदान करता है ऑनलाइन भी और फील्ड वाला भी.

2. क्या एक मोबाइल पर एक से ज्यादा TaskMate अकाउंट चलाए जा सकते हैं?

उत्तर: नहीं, एक मोबाइल पर सिर्फ एक ही TaskMate अकाउंट लॉगिन हो सकता है.

3. TaskMate के टास्क की वैधता कितनी देर होती है?

उत्तर: प्रत्येक टास्क के साथ एक टाइम लिमिट दी जाती है. जो 30 मिनट या 2 घंटे तक की होतो है.

4. क्या TaskMate पर Invitation Code बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर: नहीं, एक Invitation Code केवल आमतौर पर 3 बार ही उपयोग किया जा सकता है.

5. क्या TaskMate App ऑफलाइन भी काम करता है?

उत्तर: नहीं, TaskMate App पूरी तरह इंटरनेट आधारित है.

निष्कर्ष :

दोस्तों आप लोग अगर 2025 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का एक भरोसेमंद प्लेटफार्म को ढूंढ रहे है, तो आप लोगो के लिए Google TaskMate App एक बेहद शानदार और एकदम भरोसेमंद App रहेगा. इसका इस्तमाल करके आप लोग अपने सुविधानुसार छोटे-छोटे टास्क को आराम से कर सकते है और इससे एक अच्छी कमाई भी कर सकते है.

ऐसे मे आप लोगो से यह उमीद कर रहा हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख पसंद आई होगी और आप लोग अगर Google TaskMate App के बारे में जानना चाहते है, तो आप लोग मेरी इस लेख को जरुर पढ़े. और अपने खास ऐसे लोगो को शेयर करे जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है.

Leave a Comment