2025 में घर बैठे YouTube से कमाओ ₹50000 महीना जाने कमाने का नया तरीका

2025 में घर बैठे YouTube से कमाओ ₹50000 महीना : दोस्तों आज कल के समय में YouTube एक प्रकार का ऐसा App बन चूका है. जिसका उपयोग हर समय किया जा रहा है और इसका उपयोग हर प्रकार के लोग जैसे की छोटे बच्चे और बड़े लोग तथा बूढ़े लोग भी काफी अधिक कर रहे है.

YouTube आज कल के डिजिटल दुनिया का एक डिजिटल App बन चूका है, जिसका उपयोग करके हम लोग अपने कामो को पूरा कर रहे है. इसका उपयोग हम लोग अपने मनोरंजन के लिए भी करते है. बल्कि हम लोग इसका उपयोग करके अपने घरो से ही पैसा कमा सकते है.

आज कल के समय में सभी लोगो के पास एक स्मार्टफ़ोन है और आप लोग भी YouTube का इस्तमाल करते है लेकिन आप इससे पैसा नहीं कमाते है, तो आप भी इससे पैसा आसानी से कमा सकते है. अगर आपको भी पैसा कमाना है, तो आप मेरी इस लेख को अच्छे से पढ़े और आप भी पैसा कामये.

YouTube का प्रोयोग करके हम ओग कई तरीको से पैसा कमा सकते है. इससे हम लोग अपने घर पर ही रहके हर महीने ₹50,000 या उससे अधिक ही कमा सकते है. लेकिन इसके लिए हमको एक YouTube को बनाना होगा.

YouTube क्या है?

YouTube एक प्रकार का ऐसा App है, जिसका उपयोग करके हम लोग किसी भी प्रकार के विदेक को देखते है, शेयरिंग करते है, किसी भी प्रकार के विडियो को उसपे अपलोड करते है और कमेंट करते है. इन सभी चीजो के लिए हम लोग YouTube का इस्तमाल करते है.

YouTube की स्थापना फरवरी 2005 में की गयी थी और इसको चैड हर्ली, स्टीव चेन, और जावेद करीम यह तीन कर्मचारियों ने मिल कर बनाये था. लेकिन नवंबर 2006 में Google ने इसको लगभग $1.65 अरब डॉलर को देकर खरीद लिया. यह अब Google का बन चूका है. यहाँ पर हर दिन लाखो करोड़ों लोग आते है और इसका इस्तमाल करते है. जिससे की यह काफी अधिक कमाता है.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में ClipClaps App से पैसे कैसे कमाएं? जानिए हर वीक ₹500 पाने की ट्रिक्स. अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो इसको एक बार जरुर पढ़े.

YouTube Channel को कैसे बनाएं?

अगर आप भी YouTube को चला रहे है, लेकिन आप इससे पैसा नहीं कमाते है, तो आपको भी एक YouTube Channel को बनाना चाहिए लेकिन आप इसको नहीं बना प् रहे है, तो आप इस लेख को एकदम अच्छे से पढ़े और अपना YouTube Channel को बनाये इसमें मैं आपको एकदम अच्छे से बताउगा की YouTube Channel कैसे बनाया जाता है.

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में एक Google अकाउंट को बनाये.
  • उसके बाद से आप अपने फ़ोन में YouTube वेबसाइट या YouTube ऐप को खोलें.
  • YouTube ऐप खोलने के बाद Google अकाउंट से साइन इन करे.
  • अब आपको अपना YouTube चैनल बनाने के लिए ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफाइल के उपर क्लिक करे.
  • फिर Your Channel पर क्लिक करे.
  • अब एक Create Channel का विकल्प आएगा, जिसमे आप अपना नाम डालकर OK करें.

YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें :

अगर आप लोग अपना एक YouTube Channel को बनाये है और आप उसपे कोई विडियो अपलोड करना चाहती है, तो YouTube के उपर कोई सा भी विडियो अपलोड करना बहुत ही आसान है. इस्पे आप किसी भी प्रकार के विडियो को बिना कुछ किये अपलोड कर सकते है. इसके बारे में मैं आपको निचे एकदम अच्छे से बताया हु, जिसको आप जरुर देखे.

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में अपने YouTube App को खोलना है.
  • फिर आप लोग YouTube होम पेज पर जाएं.
  • फिर ऊपर की तरफ दाईं ओर Create के उपर क्लिक करे.
  • फिर आपको जो भी विडियो को Upload करना है, उसको चुने.
  • फिर वीडियो फाइल को सेलेक्ट करें और डिटेल को भरे.
  • वीडियो का नाम बताये.
  • विडियो की जानकारी दे.
  • कवर इमेज को खुद से अपलोड करें या ऑटो चुने.
  • अगर आप सोच रहे है को गाना को लगाना तो आप लगा सकते है.
  • फिर विडियो को अपलोड करदे.

YouTube से पैसा कैसे कमाए :

यदि आप लोग भी YouTube का इस्तमाल कर रहे है लेकिन आप इससे पैसा नहीं कमाते है, तो हम सभी लोग इसका इस्तमाल करके कई तरीको से पैसा कमा सकते है और इससे पैसा कमाना बहुत ही आसान है. इसके केवल हम लोगो को थोडा सिमग लगाने की जरूरत है कि हम इस्पे कैसा या किस प्रकार का वोडो को अपलोड करे और इससे पैसा कमाने का कई तरीका हफ्ते, जिसको मैं आपसे बताने वाला हूँ.

1. YouTube Partner Program (YPP) :

आप लोगो को YouTube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले YPP से मिलना होगा. क्योकि यह आप लोगो को अपने चैनल के उपर AD को देखने की अनुमति देता है. इससे जुड़ने के लिएआपको इसके कुछ आवश्यकताओं  को पूरा करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए.
  • फिर पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर 4000 घंटे Watch Time होने चाहिए.
  • इसके बाद आपके चैनल के उपर कॉपी राईट नहीं आना चाहिए.
  • इसके बाद आपके यूट्यूब शॉर्ट्स के उपर 3 महीने में 10 लाख व्यू होने चाहिए.
  • अब आपके चैनल पर Ads दिखना शुरू होजाएगा.
  • जितना ही ज्यादा views होगा उतनी ही अधिक कमाई होगी.

2. Affiliate Marketing से कमाए :

आप अगर अपना कोई YouTube चैनल बनाये है और आप उसपे कोई भी विडियो डालते है, तो आप उससे Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है. आप अपना कोई भी विडियो अपलोड करे और उसके दिस्क्रिप्सन में Amazon, Flipkart जैसी साइट्स का लिंक डालडे, जिससे की कोई भी व्यक्ति उस विडियो को देख के उसपे से कोई भी सामान को लेगा तो आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगा.

3. ब्रांड डील्स करके पैसा कमाए :

यदि आप अपना कोई YouTube चैनल बनाये है और आपके YouTube चैनल के उपर बहुद अधिक सब्सक्राइबर हो गये है, जिससे की कोई भी विडियो को अपलोड करते है, तो आपके विडियो को अपलोड करते है, तो आपके विडियो को बहुत ही कम समय में बहुत ही अधिक लोग देखते है, तो ऐसे में आपसे कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रचार करती है और आपको पैसा देती है.

निष्कर्ष :

YouTube एक ऐसा App बन चूका है, जिससे हम लोग पैसा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए हम लोगो को थोडा मेहनत करनी पड़ेगी और धैर्य भी रखना होगा. शुरुआत में हमको थोडा परेशानी होगा लेकिन समय के साथ सब ठीक हो जायेगा ऐसे में मुझे उमीद है कि आप लोगो को मेरी यह लेख अच्छी लगी होगी.

Leave a Comment