2025 में Blogging vs YouTube: दोस्तों आज कल के इस तेजी के साथ आगे बढ़ने वाली दुनिया में हर कोई केवल एक ही काम करने की सोच रहा है कि हम कैसे ऑनलाइन पैसा कमाए सभी लोग कोई का कोई नया तरीका खोज ही रहे है कि कैसे हम कौन सा काम करे की ऑनलाइन पैसा कमाना चालू करे.
और आप सब को तो यह पता ही है कि ऑनलाइन पैसा कमाने के यह दो सबसे बड़े प्लेटफार्म में से एक है जिनके बिच हमेसा तुलना होती ही रहती है कि कौन प्लेटफार्म ज्यादा पैसा कमाने वाला है Blogging और YouTube.
अब मैं आपसे एक बात और बोलने वाला हूँ कि साल 2025 में हम सब को AI, Short Videos और Digital Marketing ये सब चीज बहुत ही तेजी के साथ ट्रेंड कर रही है और बहुत ही तेजी के साथ आगे निकल रही है और इसको देख कर यह सवाल और भी अहम हो जाता है कि Blogging ज्यादा फायदेमंद है या YouTube?
क्योकि आज के जमाने में हर किसी के हाथ में कोई ना कोई फ़ोन है और वो लोग भी ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे है इस करण वस् वो लोग यह जानने की कोसीस कर रहे है कि कौन सा चीज को हम चालू Blogging या YouTube और किसमे अधिक पैसा मिल सकता है तथा लोग कोसको अधिक पसंद कर रहे है.
अगर आपको भी नहीं पता है कि Blogging और YouTube में कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा फायदेमंद है, तो कोई बात नहीं हम इस लेख में इसके ही बारे में जानेगे और यह पता करेगे की 2025 में किससे ज्यादा कमाई और सफलता मिल सकती है अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो आप इस लेख को अच्छे से और अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
Blogging क्या है और कैसे काम करता है?
Blogging एक तरह का ऑनलाइन लेखन विधि है जहा पर लोग अकले या कोई ग्रुप बनाकर किसी जानकारी के बारे में बताते है या राय, गाइड, खबरें या मनोरंजन जैसी चीजो के बारे में राय देते है और इसकी हर पोस्ट आम तौर पर एक वेबपेज होती हैहम जो ब्लॉग को पोस्ट करते है वो अह ही ब्लॉग में जमा नहीं होता है.
वो अलग – अलग ब्लॉग होता है और इसका मकसद केवल लोगो की मदद करना, ब्रांड बनाना, या पैसा कमाना यह है और आपको तो अब पता ही होगा कि आज के समय में यह अब केवल personal diary के लिए नहीं रहा बल्कि अब यह एक कमाई करने का बहुत ही अच्छा रास्ता बन चूका है.
जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि 2025 में Freelancing से High Income कैसे कमाएँ? जानिए सबसे ज़्यादा Demand वाली 4 Skills अगर आप सब इसको सीखना चाहते है तो एक बार जरुर पढ़े.
Blogging से पैसे कमाने के मुख्य तरीके:
- Google AdSense / Display Ads
- Affiliate Marketing
- Sponsored Posts
- Digital Products
- Freelance Services
YouTube क्या है और कैसे काम करता है?

YouTube एक तरह का ऐसा ऑनलाइन विडियो प्लेटफार्म बन चूका है जिसके उपर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के वीडियो अपलोड कर सकता है या उसको देख सकता है या शेयर और कमेन्ट कर सकता है. YouTube को 2005 में लॉन्च किया गया था तथा एक साल के बाद यानि की 2006 में इसको Google ने खरीद लिया YouTube लोगो को कंटेंट बनाने तथा दिखने ) और विज्ञापन के जरिये पैसा कमाने का मौका देता है.
YouTube से पैसे कमाने के मुख्य तरीके:
- YouTube Ads
- Brand Sponsorships
- Super Chat और Memberships
- Affiliate Links in Description
- Merchandise Sales
2025 में Blogging का Future
आपको पता है कि 2025 में Blogging में अपना Future बनाना कितना मुस्किल हो चूका है केवल AI tools के करण क्योकि AI tools का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है और Blogging के लिए content बनाना बहुत ही आसान हो चूका है क्योकि हर कोई AI tools का इस्तेमाल करके content बना रहे है लेकिन हमेसा से ही original, well-researched content की डिमांड रही है और आगे भी रहेगी.
परन्तु Google अब केवल Helpful Content Update करने के उपर ध्यान दे रहा है जिसका मतलब यह है कि अब केवल genuine blogs ही Google के उपर रैंक करेगे और आपको तो यह बात पता ही है कि Blogging अभी भी सबसे अच्छा है long-term passive income और authority बनाने का सबसे अच्छा तरीका में से एक है.
भारत के अंदर Hindi और Regional भाषा के ब्लॉग की demand बाद रही हाउ और हमेसा से रही भी है जिसको देख कर हम सब यह कह सकते है कि Blogging कभी ख़तम नहीं होगा बल्कि इसमें कोई ना कोई बदलाव हो सकता है जिससे की यह और भी मजबूत होगा.
2025 में YouTube का Future
अगर हम सब बात करे 2025 में YouTube क्व अंदर अपना Future बनाने की तो इसमें आज कल सबसे अधिक डिमांड YouTube Shorts की है जो बहुत ही तरजी से उपर की तरफ उठ रही है और इसमें वीडियो एडवरटाइजिंग के उपर कोई भी brands ज्यादा खर्चा कर सकता है.
अगर आप अपना Face value और Personality दिखना चाहते है टी यह आपके लिए सबसे अच्छा तरीका में से एक है लेकिन आज के समय में इसमें भी बहुत ही अधक Competition हो गया है कि शुरू में ही आपको growth slow हो सकती है. YouTube creators लोगो के लिए अभी भी सबसे fast growth वाला प्लेटफ़ॉर्म है और एक बार आप यदि इसमें अच्छे से कम कर लेते है तो आप बहुत ही अछ्छी कमाई कर सकते है.
Blogging vs YouTube 2025 – कौन सा प्लेटफ़ॉर्म ज्यादा कमाई देगा?
- आपको अगर लिखना पसंद है और आपको Writing और SEO अच्छे से करना आता है, आप Blogging कर सकते है यह आपको long-term तक steady passive income देगा.
- लेकिन आपको अगर Camera के सामने बोलना और Creative Video Content बनाना अच्छा लगता है तो आपको YouTube fast growth और sponsorship दिला सकता है.
- Blogging एक Low Investment और High Patience Game है.
- YouTube एक High Investment और High Visibility Game है.
- इसका सबसे Best Strategy यह है कि आप Blogging और YouTube को साथ में इस्तेमाल करे.
- पहले तो आप Blog पर आर्टिकल लिखे.
- फिर उसी आर्टिकल का YouTube Video बनाकर अपलोड करे.
- जिससे यह होगा की आप एक ही कंटेंट से दो sources से income करेगे.
FAQs
Q1. 2025 में Blogging vs YouTube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन-सा है?
उत्तर: अगर आप beginner हो तो YouTube से ads और sponsorships से जल्दी कमाई शुरू हो सकती है, जबकि Blogging में affiliate marketing और SEO से धीरे-धीरे income build होती है.
Q2. क्या 2025 में Blogging मर चुका है या अभी भी फायदेमंद है?
उत्तर: नहीं, Blogging बिल्कुल मरा नहीं है. Google Helpful Content Update के बाद केवल quality और genuine blogs ही rank करते हैं. सही niche और SEO strategy के साथ Blogging अब भी long-term passive income देती है.
Q3. YouTube और Blogging में ज्यादा खर्च किसमें आता है?
उत्तर: Blogging शुरू करने के लिए सिर्फ Domain और Hosting चाहिए, जबकि YouTube में कैमरा, माइक्रोफोन और एडिटिंग टूल्स की जरूरत होती है। यानी Blogging कम खर्च वाला और YouTube ज्यादा investment वाला प्लेटफ़ॉर्म है.
Q4. 2025 में कौन सा प्लेटफ़ॉर्म ज्यादा तेजी से Grow करता है – Blogging या YouTube?
उत्तर: YouTube पर viral videos और shorts की वजह से growth जल्दी मिल सकती है, जबकि Blogging slow और steady growth देता है लेकिन ज्यादा स्थिर होता है.
Q5. Blogging vs YouTube 2025 में Students के लिए कौन बेहतर है?
उत्तर: Students के लिए Blogging अच्छा है क्योंकि इसे part-time manage किया जा सकता है और ज्यादा investment नहीं चाहिए. लेकिन जो Students creative और confident हैं, उनके लिए YouTube भी career बना सकता है.
निष्कर्ष :
दोस्तों अगर आप भी सोच रहे है कि मैं 2025 में ऑनलाइन पैसा कमाए पर आप इस चिंता में फसे है कि मैं Blogging करू या YouTube चैनल बनाये तो आप अब ज्यादा सोचिये नहीं आप बस इस लेख को एक बार अच्छे से पढ़िए उसके बाद आपको पता चल जायेगा कि आपको क्या करना है. आप अगर इसको अच्छे से पढ़े और और इसके बावजूद भी आपका कोई सवाल हो तो आप अपने उस सवाल को कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे.