2025 में भारत में पैसिव इनकम कैसे शुरू करें? जानिए 10 पक्के और आजमाए हुए तरीके

2025 में भारत में पैसिव इनकम कैसे शुरू करें? दोस्तों अगर आप किसी कंपनी में यह फिर अपने घर से बहार रह कर कमाई कर रहे है, तो आपको पता ही होगा कि आज के इस डिजिटल युग में सिर्फ एक सैलरी के उपर निर्भर होना सही नहीं है. यह एक बहुत ही बड़ा रिस्क है.

आज के समय में हर पल महंगाई बढ़ रहा है और लोगो के खर्चे भी उसी प्रकार बढ़ रहा है ऐसे में आप अगर यह चाहते है कि बिना मेहनत किये ही आप लोगो की कमाई होती रहे, तो आप सभी ले लिए पैसिव इनकम एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है.

आहार आप अब यह सोच रहे है कि पैसिव इनकम क्या है और इससे कमाई कैसे करे तो मैं आपको बता देता हूँ कि आप सभी के लिए 2025 में भारत में पैसिव इनकम से कमाई करने का बहुत सारा रास्ता मौजूद है जिसका इस्तमाल करके आप एक अच्छी कमाई कर सकते है. वो आपके उपर निर्भर करता है कि आप ऑनलाइन कमाई करेगे या ऑफलाइन ये बात आपके उपर निर्भर करता है कि आप कैसे कमाई करना चाहते है.

अब मैं आप सभी को इस लेख में यह बताउगा कि आप सभी 2025 में भारत में पैसिव इनकम कैसे शुरू करें? जानिए 10 पक्के और आजमाए हुए तरीके. जिनका इस्तमाल करके आप सभी महीने के ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते है.

Table of Contents

पैसिव इनकम क्या है?

अगर आप पैसिव इनकम का नाम सुना होगा तो आप इसके बारे में जानते होगे लेकिन आप अगर इसके बारे में नहीं जानते है, तो मैं आपको बता देता हूँ कि पैसिव इनकम एक प्रकार की एसी इनकम है जिसमे आप जिसमे आप एक बार मेहनत करते है या फिर निवेस करते है और उससे बहुत ही लंबे समय तक पैसा कमाते है.

पैसिव इनकम की सबसे खास बात यह है कि आपको इससे पैसा कमाने के लिए केवल शुरुआत में ही समय, पैसा और मेहनत लगती है उसके बाद आपको मेहनत करनी की जरूरत नहीं होती है.

आपकी कमाई होती रहती है और इसमें आपकी समय की बचत भी होती है आपको इसमें 9 से 5 कम करने की जरूरत नहीं होती है तथा आप इसमें एक बार इन्वेस्ट करदे और इससे लम्बे समय तक कमाई करे.

जैसा की मैंने आप लोगो को इसके पिछले लेख में बताया था कि आप 2025 Me Survey Apps Se Paise Kaise Kmaye – हर महीने ₹15,000 कमाने के 5 पक्के तरीके. अगर आप इसको सीखना चाहते है, तो एक बार जरुर पढ़े.

पैसिव इनकम से कमाई करने के 10 पक्के और आजमाए हुए तरीके :

आइये अब हम लोग इस लेख के सबसे महत्पूर्ण भाग की बात करे कि हम सब पैसिव इनकम से कितने तरीको से पैसा कम सकते है, तो मैं आप सभी को इसके कुछ आसान और पक्के आजमाए हुए तरीके को बताने वाला हूँ, जिसको पढ़ कर आप सभी भी इससे पैसा कमाना चालू कर देगे.

#शेयर मार्केट में डिविडेंड इन्वेस्टिंग :

अगर आपके पास कुछ पैसे है, जिनको आप सेव करके रखे हो तो आप चाहे तो उन पैसे को आप शेयर मार्केट के अंदर कोई अच्छा डिविडेंड देने वाले शेयर में लगा सकते है. यह पैसिव इनकम का बेहतरीन तरीका है और इससे आप अच्छी कमाई भी कर सकते है.

अगर हम बात करे कि यह कैसे काम करते है, तो सबसे पहले आप अपने पैसे से किसी अच्छी कंपनी के शेयर को खरीद सकते है और आप टैब यह देखे की वो कंपनी कब प्रॉफिट कर रही है तो आपको उसका हिस्सा डिविडेंड के रूप में प्राप्त होता है और अगर आप लॉन्ग-टर्म में में इन्वेस्ट किये है, तो आपका कैपिटल ग्रोथ भी होता है और हर साल आपको डिविडेंड भी मिलता है.

अब आप यह सोच रहे है कि आप इसका सेटअप कैसे करे, तो आपको सबसे पहले एक कोई अच्छा सा अपना Demat अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको कोई अच्छी डिविडेंड यील्ड 3%+ वाली कंपनियों को चुनना होगा फिर आप SIP के जरिए निवेश करे औए कमाई करे.

#ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग :

आपको अगर लिखने का अधिक ही शौक है, तो फिर आप ब्लॉगिंग करिए और ब्लॉगिंग करके आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है. आप अब यह सोच रहे है कि यह कैसे काम करता है.

तो इससे कमाई करने के लिए आपको ब्लॉग लिखना होगा और उप्सको अपलोड करना होगा फिर आपके ब्लॉग के उपर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप एफिलिएट लिंक या गूगल AdSense से एक बहुत ही अच्छी रकम कमा सकते है.

इसमें आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं होती है और आपको अच्छी इनकम भी होता है इसको चालू करने के लिए आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग लिखना होगा और SEO को सीखना होगा तथा अच्छे कीवर्ड को टारगेट करना होगा फिर आप एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर के पैसा कमाए.

#YouTube चैनल बनाना :

अगर आपको कुछ नहीं आता है, तो आप अपना YouTube चैनल बनाकर उससे पैसा कमाए क्योकि YouTube के पर वीडियो कंटेंट का मग बहुत हो रही है यह बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके उपर काम करने के लिए आपको एक अपनी नीच को पसंद करना होगा.

उसके उपर ही आप अपने विडियो को बनाये और YouTube के उपर अपलोड करे, फिर अधिक व्यूज आने के बाद आप AdSense, Sponsorship और Affiliate से एक बहुत की अच्छी कमाई कर सकते है.

इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार के पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है इसको आप एकदम फ्री में ही स्टार्ट कर सकते है.

इसको चालू करने के लिए आपके पास एक फ़ोन होना चाहिते जिससे आप अपना विडियो को रिकॉर्ड कर सकते है और आप अपने विडियो को एडिट करने के लिए CapCut या InShot का इस्तमाल कर सकते है.

#ई-बुक लिखकर बेचे :

आपको अगर किसी भी छेत्र में नॉलेज है या फिर आपको किसी टॉपिक के उपर अधिक ही नॉलेज है, तो आप उसके उपर अपना एक ई-बुक लिखकर Amazon Kindle के उपर बेच सकते है अगर आप एक बार कोई ई-बुक लिख देते है और उसको बेच देते है, तो कई सालो तक बिक सकती है और आप उससे एक अच्छी कमाई भी कर कसते है.

इसके उपर लिखने के लिए आपको अच्छा ट्रेंडिंग टॉपिक चुनना होगा और उसमे आपको 30-50 पेज की ई-बुक लिखनी होगा फिर आप उसको Kindle Direct Publishing के उपर पब्लिश कर सकते है और जब आपकी बुक बिकने लगेगी तो आप उससे एक अच्छी कमाई होगी.

#रियल एस्टेट रेंटल इनकम :

इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. अगर आप लोगो के पास में कुछ पैसे है, तो आप बिना देरी किये एक अच्छा सा प्रॉपर्टी को खरीदले और उसको खरीदने के बाद आप किराए पर दे सकते है. जिससे की आपकि हर महिना एक फिक्स्ड कमाई होती रहेगी और आपकी प्रॉपर्टी भी रेट भी हर साल बढ़ती रहेगी.

इसके लिए आपको एक अच्छा लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा फिर आप अपने एक अच्छी बजट के हिसाब से प्रॉपर्टी खरीदें और अच्छे टेनेंट को चुनें जिससे आपकी हर महिना कमाई होती रहे.

#डोमेन नेम और वेबसाइट फ्लिपिंग :

आपके पास अगर पैसा है, तो आप उस पैसे से किसी अच्छे डोमेन नेम को खरीद ले और फिर उसको आप कुछ दिनों या कुछ साल के बाद उस डोमेन को एक ऊँची कीमत पर बेच सकते है और अगर आप कोई सही नाम को खरीद कर रखे है, तो उसके लिए आपको लोग एक मोटा पैसा भी दे सकते है.

इसके लिए आपको GoDaddy या फिर Namecheap वेबसाइटों के उपर डोमेन को खरीदें और अधिक ट्रेंडिंग कीवर्ड वाले नाम को खरीदे और उसको आप Flippa या फिर Sedo के उपर बेचे.

#मोबाइल ऐप से कमाई :

इससे कमाई करने के लिए आपको अपना एक खुद का ऐप बनाना होगा और उसको पब्लिश करना होगा या फिर आप चाहे तो किसी का ऐप प्रमोट करके उनसे रेवेन्यू को शेयर करलें और इसका फायदा आपको अब मिलेगा जब आपका ऐप बस एक बार पब्लिश हो जाये तो आप उससे सालों तक कमाई करते रहेगे.

इसके लिए आपको Play Store पर अपना एक डेवलपर अकाउंट को बनाना होगा और फिर आप एक Low-budget ऐप को बनाये तथा फिर आप उसको AdMob/इन-ऐप के उपर परचेज करके कमाई करे.

#फोटो और वीडियो बेचकर पैसे कमाएं :

अगर आपके पास कोई एक अच्छा स्म्सर्टफ़ोन या फिर कैमरा है और आप उससे अपना अच्छा – अच्छा फोटो और विडियो को क्लिक करते है, तो आप अपने उस क्लिक की गयी फोटो और विडियो को स्टॉक साइट्स पर अपलोड करके उससे एक अच्छी कमाई कर सकती है.

इसका फायदे यह है कि आप क्रिएटिव लोगों के लिए बेस्ट हो सकती है और आप चाहे तो Shutterstock और Adobe Stock को भी जॉइन करे फिर हाई-क्वालिटी वाले इमेज या विडियो को बनाएं और कीवर्ड डालकर अपलोड करे और अच्छी कमाई करे.

#ऑनलाइन कोर्स बनाना :

इसके लिए आपको कोई skill सीखना होगा या फिर आपको यदि कोई skill अच्छे से आती है, तो आप उस skill को कोर्स में बदल सकते है और उस कोर्स को चाहे तो Udemy या फिर Skillshare के उपर ऑनलाइन सेल कर सकते है. इसका फायदा यह है कि आप एक बार अपना बड़ा नाम या रिकॉर्ड बना लेते है, तो आप उसको बार – बार बेच सकते है.

इसके लिए आपको कोई एक अच्छी सी टॉपिक को सेलेक्ट करना होगा जीके बारे में आप अच्छे से जानते हो उसके बाद आप अपने वीडियो को रिकॉर्ड करे फिर प्लेटफॉर्म के उपर अपलोड करे और कमाई करे.

#Peer-to-Peer (P2P) Lending :

आप लोगो के पास अगर कुछ पैसा है, तो आप उस पैसे को P2P प्लेटफॉर्म के उपर किसी दूसरों को लोन दे सकते है और उन दी गयी लोन से आप उनसे ब्याज वसूलकर अपनी कमाई कर सकते है.

इसमें हमको सबसे अधिक फायदा बैंक FD से बहुत ही अधिक रिटर्न मिलता है इसके लिए आप Faircent या फिर LenDenClub को जॉइन कर सकते है और छोटे-छोटे अमाउंट में लोन दे सकते है फिर EMI और ब्याज को कलेक्ट कर सकते है.

FAQs – 2025 में भारत में पैसिव इनकम :

Q1:पैसिव इनकम से हर महीने कितनी कमाई की जा सकती है?

उत्तर: पैसिव इनकम से कमाई आपकी इन्वेस्टमेंट, चुने गए तरीके और समय पर निर्भर करती है. शुरुआत में ₹2,000–₹5,000 महीना आ सकता है, लेकिन सही रणनीति के साथ यह ₹50,000+ तक जा सकती है.

Q2:क्या पैसिव इनकम शुरू करने के लिए फुल-टाइम समय देना जरूरी है?

उत्तर: नहीं, पैसिव इनकम पार्ट-टाइम भी शुरू की जा सकती है. शुरुआती सेटअप में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन बाद में यह कम समय में भी चल सकती है.

Q3:क्या पैसिव इनकम के लिए स्किल होना जरूरी है?

उत्तर: हाँ, अगर आप बिना निवेश के पैसिव इनकम बनाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग, वीडियो क्रिएशन, या डिजिटल मार्केटिंग जैसी स्किल की जरूरत होगी. निवेश वाले तरीकों में स्किल की जरूरत कम होती है.

Q4:क्या स्टूडेंट भी पैसिव इनकम शुरू कर सकते हैं?

उत्तर: बिल्कुल! स्टूडेंट्स ब्लॉगिंग, यूट्यूब, ई-बुक पब्लिशिंग, और फोटो सेलिंग जैसे लो-कॉस्ट तरीकों से पैसिव इनकम बना सकते हैं.

Q5:क्या पैसिव इनकम सिर्फ ऑनलाइन ही बनाई जा सकती है?

उत्तर: नहीं, पैसिव इनकम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनाई जा सकती है.

निष्कर्ष :

अगर आप सच में 2025 के अंदर ही पैसिव इनकम शुरू करना चाहते है, तो आप इसको बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है इसमें आपको बस सही तरीका को चुनना होता है और एक सही शुरुआत करनी होती है.

तो अब मैं आप सभी से यह उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो को मेरी यह लेख 2025 में भारत में पैसिव इनकम कैसे शुरू करें? पसंद आई होगी और आपको यदि इससे जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप उसको कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और आपको यदि यह पसंद लगी होगी तो आप इसको अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे.

Author

  • मेरा नाम शुभम यादव है. मुझे ऑनलाइन पैसे कमाने, डिजिटल स्किल्स का काफी अच्छा ज्ञान है और मुझे इस चीज में पिछले 5 सालो का अनुभव है. मैं अपने अनुभव को दुसरो के साथ शेयर करना चाहता हु इसलिए मैंने Naya Kamao ब्लॉग को शुरू किया है. आप लोग मेरे इस ब्लॉग पर एक बेहतर और फ्रेश जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top